राहुल के प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदार नहीं: भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

राहुल के प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदार नहीं: भाजपा

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाले 6 विधेयकों को संसद से पारित कराने में विपक्ष द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के राहुल गांधी के आरोप को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि इस दुराचार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पिछले 10 साल में एक शब्द नहीं बोले और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में शामिल होने की उनकी दावेदारी ईमानदार नहीं है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में राहुल सबसे देर से शामिल हुए हैं। पिछले दस साल से संप्रग शासन भ्रष्टाचार का शिकार रहा है और इतने सालों में वह इस संबंध में एक शब्द नहीं बोले। लेकिन अब वह दावा पेश कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा उनका :कांग्रेस: है।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसमें जोड़ते हुए कहा कि राहुल न सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देर से शामिल हुए हैं, बल्कि अपने प्रयासों में वह ईमानदार भी नहीं हैं। जेटली और स्वराज ने संसद के शीतकालीन सत्र के कल समापन के बाद शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में संसद में भ्रष्टाचार निरोधी अन्य विधेयक पारित नहीं हो सकने के लिए कांग्रेस और संप्रग सरकार को दोषी ठहराया। सुषमा ने कहा कि संसद में हंगामा सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने किया, ये कांग्रेस और उसका नेतृत्व है जो अपने सांसदों पर नियंत्रण खो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: