पूर्वोत्तर की समस्याओं पर सरकारी संवेदनशीलता जरूरी : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

पूर्वोत्तर की समस्याओं पर सरकारी संवेदनशीलता जरूरी : नरेंद्र मोदी


Narendra Modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के मुद्दे को लेकर संवेदनशील हो। मोदी ने पासीघाट शहर में एक रैली में कहा, "देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो उनके विकास कार्य के लिए काम करने को तैयार हो।" उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की वजह से राज्य के पास विश्व की पर्यावरण राजधानी बनने की संभावनाएं हैं।

मोदी ने कहा, "हर्बल औषधि, बागवानी और हस्तकला राज्य की बेरोजगारी और गरीबी जैसी मुश्किलों को दूर कर सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र ने अब तक लोगों को सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं।" राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इसने जल संसाधन प्रबंधन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा, "वंशवाद, परिवार वाद, जातिवाद इस राज्य को समस्या से निकलने में मदद नहीं करेगी, जिससे यहां की जनता जूझ रही है।" मोदी ने कहा कि वह विकास के कट्टर समर्थक हैं।  उन्होंने पार्टी के चिन्ह का उल्लेख करते हुए कहा, "सभी राज्यों में कमल खिलेगा और राज्यों में उन्नति और प्रगति होगी।"

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, "विश्व में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो अरुणाचल प्रदेश को भारत से छीन सके।" मोदी ने नीडो तानिया की मौत पर भी दुख प्रकट किया, जिसकी राष्ट्रीय राजधानी में पिटाई के बाद मौत हो गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: