विश्व हिदू परिषद विहिप ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करने के लिए 15000 से अधिक साधु संत समर्थन जुटाने का काम करेंगे। विहिप नेता अशोक सिंहल ने पत्रकारों से कहा कि साधु संतों को राजनीति अथवा राजनीतिक दलों से कोई लेना देना नहीं है लेकिन उन्हें श्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि संतों को लगता है कि श्री मोदी ही जेहादियों तथा आंतकवादियों से देश को बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संत भाजपा के साथ नहीं थे तो इस पार्टी को 1984 के चुनाव में सिर्फ दो ही सीटें लोकसभा में मिली थी लेकिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरु हुआ तो उसके बाद रामभक्त लोकसभा में पहुंचने शुरु हुए और संसद में भाजपा की ताकत बढने लगी। विहिप नेता ने कहा कि आज भ्रष्टाचार लूट तथा महंगाई से लोग त्रस्त हैं और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की नीतियों से देश में अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है इसलिए संत आगे आ रहे हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें