भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि संसद में तेलंगाना विधेयक का समर्थन करने का फैसला करने से पहले पार्टी विधेयक का विस्तार से अध्ययन करेगी। नायडू ने नेल्लोर में संवाददाताओं से कहा कि अगले कुछ दिनों में विधेयक के बारे में कुछ बातें स्पष्ट हो जाएंगी।
तेलंगाना गठन के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए नायडू ने सीमांध्र की जनता (रायलसीमा एवं तटीय आंध्र प्रदेश) के मुद्दे सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया। नायडू ने कहा, "हमने दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए कुछ रचनात्मक सुझाव सरकार को दिए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने उन पर गौर नहीं किया है।"
नायडू ने कहा कि उन्होंने मंत्री समूह (जीओएम) के सदस्य और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के साथ एक बैठक के दौरान तेलंगाना को लेकर कुछ सुझाव पेश किए थे। नायडू ने कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह और अहमद पटेल के समक्ष भी पार्टी के सुझाव रखे थे, जब वे तेलंगाना विधेयक पर समर्थन के लिए उनसे मिले थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें