कमिश्नर श्री माथुर 27 को समीक्षा बैठक लेंगे
छतरपुर/24 फरवरी/सागर संभागायुक्त श्री आर के माथुर 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे पन्ना से प्रस्थान कर छतरपुर आयेंगे। कमिश्नर श्री माथुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों व जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी। श्री माथुर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं ग्रामीण आवास योजना में हुयी प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम राजनगर में करने के पश्चात् कमिश्नर श्री माथुर 28 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे आओ बनायें, अपना मध्य प्रदेश सम्मेलन में शिरकत करने राजनगर से पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री माथुर सायंकाल पन्ना से राजनगर आकर रात्रि विश्राम राजनगर में करने के बाद 1 मार्च को खजुराहो में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। कमिश्नर श्री माथुर 1 मार्च को ही सायंकाल सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।
एसडीएम राजनगर नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/24 फरवरी/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारियों के संबंध में 1 मार्च को खजुराहो में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। बैठक व्यवस्था हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी राजनगर हरवंश शर्मा 9425143938 को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित् करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
दो दिवसीय यातायात सेमीनार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दि0 23.02.14 को यातायात सेमीनार का पुलिस कान्फ्रेन्स हाल में उद्घाटन किया गया जिसमें विभिन्न थानों से अधिकारी/ कर्मचारी एवं स्कूली बसों के चालकों ने सेमीनार में उपस्थित होकर यातायात से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं दुर्घटना के समय 108 वाहन की उपयोगिता की जानकारी के बारे में डाॅ हाशिम खान द्वारा बताया गया कि किस प्रकार और किस समय इसका उपयोग करना है। इसी प्रकार यातायात प्रभारी के. एम. खान द्वारा टीम बिल्डिंग एवं लीडरशिप पर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार दि0 24.02.14 को सउनि जयराम कुशवाहा एवं आर0 आशीष विश्वकर्मा द्वारा यातायात नियमों तथा प्रोजेक्टर चलाकर यातायात के नियमों को दिखाकर बताया गया कि किस प्रकार वाहन चलाना है। इसके बाद अति0 पुलिस अधीक्षक, महोदय क मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के.एम. खान के अंतिम उद्बोधन के साथ यातायात सेमीनार का समापन किया गया।
श्री नायर को ई गवर्नेस पहल हेतु प्रदेश स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार
मप्र शासन द्वारा द वेस्ट इंडीविजुअल प्रमोटिंग एंड इवंजीलाईजिंग आई.टी इन एमपी केटेगरी में प्रदेश स्तर पर हुए चयन के आधार पर पटवारी संजीव कुमार नायर को मप्र में ई गवर्नेस पहल हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार 2013 का विजेता घोषित किया गया। इस क्षेत्र में मिलने वाला नीमच जिले को यह पहला पुरस्कार है। उन्हें यह पुरस्कार 28 फरवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया जावेगा। मप्र शासन द्वारा ई गवर्नेस को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न केटेगिरियों में प्रदेश स्तर पर कड़ी स्पर्धा के तहत चयन कर सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत “द बेस्ट इंडीविजुअल प्रमोटिंग एण्ड इवंजीलाईजिंग आईटी इन एमपी” केटेगरी हेतु श्री नायर ने प्रदेश भर के अन्य शासकीय व अर्ध शासकीय क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ नीमच जिले का प्रतिनिधित्वय करते हुए अपना ड्रीम प्रोजेक्ट एग्रीकोला (लेटिन भाषा में जिसका अर्थ है कृषक) अंतर्गत फर्टिलाईजर डिसिसन सपोर्ट सिस्टम को प्रस्तुत किया था। जिसे प्रदेश स्तर पर अंतिम आठ में शामिल किया गया एवं 18 फरवरी को अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर की जूरी के समक्ष दी। इस प्रजेंटेशन का परिणाम 22 फरवरी को आया। जिसमें श्री नायर को प्रदेश स्तर पर उक्त केटेगरी में विजेता घोषित किया गया है। श्री नायर आईटी के क्षेत्र में विशेष पकड़ रखते है इसी के चलते उन्होंने जिले में भादवामाता के आनलाईन दर्शन वेबसाईट सहित अन्य विभागों के वेबसाईटों के बनने में अपना योगदान दिया है। जिसके चलते उन्हें जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट में कृषि विभाग के डॉ. यतिन मेहता जी का विशेष योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें