समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं-कलेक्टर
- अराजक तत्वों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें-पुलिस अधीक्षक
पन्ना 24 फरवरी 14/लोक सभा निर्वाचन 2014 की तैयारियों के क्रम में व्यय संबंधी सभी दलों का प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.क.े मिश्रा ने प्रशिक्षण में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराएंगे। की गई कार्यवाही की वीडियो ग्राफी के साथ्ज्ञ-साथ दस्तावेजीकरण आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपस में चर्चा कर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या में कमी लाए। चुनाव में पैसे का दुरूपयोग रोकने के लिए पैसे लाने ले जाने वाले व्यक्ति के संबंध में पूरी तरह जांच करने के उपरांत ही कार्यवाही प्रस्तावित करें। इसी प्रकार प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस और राजस्व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि हमे पूरी तरह निष्पक्ष रहकर आपसी तालमेल के साथ कार्यवाही करनी है। लोक सभा चुनाव के दौरान बहुत कम अतिरिक्त बल मिलेगा। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को अभी से सक्रिय होकर कार्यवाही प्रारंभ करनी होगी। जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालिम्बे ने बताया कि निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा खर्च किए जाने वाले व्यय के लिए आयोग द्वारा 40 लाख रूपये की सीमा तय की हैं। इस व्यय लेखा में अभ्यर्थी के पक्ष में जो भी खर्च हो, उसको शामिल किया जाना है। कोई भी व्यय छूटने न पाए न ही कम प्रतिवेदित हो। इसके लिए सभी लेखा टीम, एस.एस.टी. टीम, वीडियो टीम लगातार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पैनी निगरानी करें। इलाज से सतर्कता ज्यादा बेहतर है की तर्ज पर अपने क्षेत्र में पैसे के निर्वाचन में दुरूपयोग रोकने जागरूकता बढाई जाए। निर्वाचन आयोग पैसे के दुरूपयोग रोकने के लिए बहुत गंभीर है व्यय निगरानी के इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी तरह की ढिलाई सहन नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के उपयोग में आने वाली प्रचार सामग्री में मुद्रक एवं प्रकाशन का नाम अनिवार्य रूप से होना चाहिए। कई बार प्रचार सामग्री का परिवहन राज्य स्तर से बिना अनुमति के किया जाता है। बगैर अनुमति परिवहन और बिना मुद्रक प्रकाशक अंकित सामग्री अवैध मानी जाएगी। जिसके विरूद्ध गठित एफएसटी, एसएसटी दल कार्यवाही करेंगे। संभागीय लेखा अधिकारी ज्योति रंजन ने बताया कि अभ्यर्थी को व्हाउचर्स पेश करना जरूरी है वे प्रपत्रों को भरने के बारे में प्रशिक्षित नही रहते हैं। समान की दरों को यथार्थ बाजार दर के समकक्ष रहना चाहिए। वाहनों की स्वीकृति उन्हें नम्बर से जारी किए जाएं। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन जमा करने के पूर्व अपने नाम से या निर्वाचन अभिकर्ता के नाम से बैंक, पोस्ट आफिस में खाता खुलवाए जिससे निर्वाचन में होने वाले व्यय का संधारण किया जाए। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन के दिनांक से मतगणना दिनांक तक किए गए चुनाव में व्यय को सफेद, गुलाबी, पीले रंग के प्रपत्रों में समय-समय पर विवरण व्यय प्रेक्षक/लेखा टीम को देंवे। वीडियो टीम को जो कैमरे दिए जाते हैं उनमें पर्याप्त प्रकाश हो साथ ही एक वीडियो टीम को अतिरिक्त कैमरे दिए जाए ताकि व्यय निगरानी में व्यवधान उत्पन्न न हो। ठकेदारों के द्वारा वीडियो कैमरे में जो डाटा डाउनलोड किया जाता है उसे कैसेट में पूर्णता तैयार किया जाए साथ ही तीन कैसेट तैयार की जाएं। एसएसटी टीम विशेष रूप से विधि निषिध्य कार्यो पर विशेष निगरानी रखेगी। किसी भी वाहन पर 50 हजार से अधिक की नगद राशि या सामग्री होने पर उसकी सूचना लेखा टीम, व्यय प्रेक्षक को तत्काल देगी। जहां कही भी रैलियां होगी या स्टार प्रचारक आए उसके संबंध में समस्त प्रकार की वीडियो रिकार्डिंग की जाए। कोई भी विधि निषिध्य सामग्री की वीडियो ग्राफी का प्रकाशन मीडिया के पूर्व ही हो जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। पेड न्यूज की जांच मानीटरिंग कमेटी हमेशा करती रहे और उस पर होने वाले व्यय को संबंधित अभ्यर्थी के व्यय लेखा में प्रतिवेदित करने के लिए व्यय लेखा दल को देगी। जिसमें मास्टर ट्रेनर डाॅ. शर्मा, डाॅ. पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल, सहायक कोषालय अधिकारी देवेन्द्र सिंह, तीनों सहायक प्रेक्षकों सहित गठित किए गए बी.एस.टी., एफ.एस.टी., बी.बी.टी., लेखा दल, निगरानी दल के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने 2 मार्च को शिविर
पन्ना 24 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में निर्माण विभागों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनपद पंचायत मुख्यालयों में दो मार्च को शिविर आयोजित कर कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यो के संबंध में विभागवार चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बहुत से निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं लेकिन किसी थोडे से कार्य के कारण पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नही किए जा रहे हैं। इसी प्रकार बहुत से ऐसे निर्माण कार्य है जिनका कुछ कार्य हो गया है। बजट आवंटन के अभाव में कार्य बन्द पडा है। आगे आने वाले समय में उस कार्य के लिए पैसा मिलना संभव नही है ऐसे कार्यो का भी पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करते हुए संबंधित विभाग को सौंप दें जिससे उनका उपयोग प्रारंभ किया जा सके। निर्माण कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ कराएं जिससे शासकीय हानि न हो और समय पर कार्य पूरा होकर उपयोग प्रारंभ हो जाए। प्रत्येक कार्य पर विवरण पट््िटका अनिवार्य रूप से लगाई जाए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री जी द्वारा कराया जाना है उनकी सूची अनिवार्य रूप से तैयार कर पे्रषित कर दें। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जिन कार्यो को इसमें शामिल किया जाए उनमें किसी तरह का विवाद अथवा शिकायत की स्थिति निर्मित न हो। सम्पन्न हुई इस बैठक मंें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ निर्माण कार्य कराने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बजट व्यय की समीक्षा बैठक 26 को
पन्ना 24 फरवरी 14/जिला कोषालय अधिकारी पन्ना ने जानकारी दी है कि लोक सभा चुनाव 2014 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व व्यय की समीक्षा के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषालय पन्ना में 26 फरवरी को अपरांह 3 बजे बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि अपने कार्यालय से लेखापालों को बजट संबंधी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें।
ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में 26 को शिविर, बीपीएल राशन कार्ड एवं पेंशन प्रकरणों का होगा निराकरण
पन्ना 24 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रमुखों को निर्देश दिए है कि आगामी 26 फरवरी को नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करें। इन शिविरों में सभी विभागों के ग्रामीण स्तर पर तैनात कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के आवेदन, मांग संबंधी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उपचार संबंधी दवाएं भी वितरित की जाएंगी। शिविरों में पंचायत सचिव, पंच, सरपंच एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को पंजीबद्ध करने के साथ मौके पर निराकरण होने वाले प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसके उपरांत सभी आवेदन जनपद पंचायत में जमा कराए जाएंगे। जनपद पंचायतों में आवेदनों का सारणीकरण कर आवेदन की पात्रता एवं अपात्रता की जानकारी भरी जाएगी। आवेदन के अपात्र होने पर कारण भी दर्शाया जाएगा। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शिविरों में मतदाता जागरूकता का भी कार्य किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व से निर्वाचन कार्य के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा शिविरों की मानीटरिंग की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव आयोजित किए गए शिविर का छायाचित्र अनिवार्य रूप से लेकर जनपद में जमा कराएगा। इन शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर बने शासकीय भवन में किया जाएगा। शिविर के दौरान मुख्यमंत्री जी के पन्ना आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने के लिए चयन किया जाएगा। इसके अलावा लाभान्वित हितग्राहियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए तैयार कर लिया जाएगा। इन्हें कार्यक्रम में लाने के लिए वाहन व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था भी कर ली जाए। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ सभी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
जनजागरण के लिए ग्राम पंचायतों में रैली का आयोजन 26 को
पन्ना 24 फरवरी 14/समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर 26 फरवरी को रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्वेप प्लान, जल संवर्धन संरक्षण आदि के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। पाठशालाओं, आगंनवाडी केन्द्रों में साबुन से हांथ धुलायी कराई जाएगी और सभी को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसी दिन विद्यालयों में बच्चों की सभा आयोजित कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।
निर्माण कार्य के लिए 15 लाख की राशि मंजूर
पन्ना 24 फरवरी 14/विधान सभा क्षेत्र गुनौर विधायक की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र गुनौर में 5 निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं। विधायक क्षेत्र विकास निधि से ग्राम पंचायत बलगहा में बलगहा से पाठा मार्ग पर मुरमीकृत सडक निर्माण के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम विक्रमपुर में मुख्य मार्ग ग्राम स्वराज भवन से बस्ती की ओर मुरमीकृत सडक निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम झुमटा में मैन रोड से हरिदास पटेल के घर तक मुरमीकृत सडक निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम सुंगरहा में नकटा तालाब से शासकीय शाला भवन तक मुरमीकृत सडक निर्माण के लिए 3 लाख रूपये तथा ग्राम सुंगरहा में भटिया तलैया के पास से उमरहा नाला स्टापडेम तक मुरमीकृत सडक निर्माण के लिए 3 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें