मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखी
धर्मशाला,12 फरवरी- प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों, कार्यरत सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने मातृ भूमि के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है, के कल्याण के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार ने उनके हितों को सुरक्षित बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा उनकी निस्वार्थ सेवाओं को पहचान देकर उचित सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह आज धर्मशाला के युद्घ स्मारक में हिमाचल प्रदेश युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखने के पश्चात बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के असंख्य सैनिक देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में हमेशा अग्रणी रहे हैं और उन्होंने देश एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूसरे विश्व युद्घ के सैनिकों की वित्तीय सहायता को 750 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह करना प्रस्तावित किया है। इसके अतिरिक्त शौर्य पुरस्कार विजेताओं की वार्षिक राशि को भी 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करना प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों एवं पुत्रियों की सम्मान राशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये तथा पुत्रियों के लिए विवाह अनुदान को 51,000 रुपये तथा पौत्रियों के लिए 21,000 रुपये किया जाएगा। सरकार स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान को 5000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये तथा उनकी पत्नी के निधन पर 10,000 रुपये देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में युद्घ संग्रहालय स्थापित करने के लिए बजट में दो करोड़ रुपये के प्रारम्भिक आवंटन का पहले ही आश्वासन दिया गया है। सरकार इसके भवन निर्माण के लिए और वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी, जिसके लिए सैन्य विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। संग्रहलाय ने ब्रिटिश काल से लेकर सभी शहीदों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होने के साथ-साथ भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 16 दिसम्बर, 2013 को इस युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखने की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री का अल्पावधि में संग्रहालय के शिलान्यास तथा इसके लिए बजट प्रावधान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को प्रदेश के समग्र विकास तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण पर केन्द्रित करार दिया।राज्य युद्घ स्मारक समिति तथा हिमाचल प्रदेश मारटेयर सोसायटी के अध्यक्ष कर्नल जय गणेश ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए इस परियोजना का अल्पावधि में शिलान्यास करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र तथा शौर्य चक्र प्राप्त विजेताओं की प्रतिमाओं को भी यहां स्थापित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र काकू, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री टी$जी$ नेगी, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा, कांगड़ा के उपायुक्त श्री सी$पालरासू, सैनिक कल्याण के उप निदेशक श्री मनोज राणा, पूर्व सैनिक लीग के महासचिव कर्नल वाई$एस$ राणा, पूर्व सैनिक तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट
शिमला,12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां विधायक श्री करण सिंह के नेतृत्व में कुल्लू जिले के गाड़ा गुशैनी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से गाड़ा गुशैनी में सार्वजनिक क्षेत्र में डिग्री कालेज खोलने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके घरद्वार के निकट उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को उनके घरो के निकट गुणात्मक एवं उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस वित्त वर्ष में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अनेक कालेज आरम्भ किए गए हैं, जहां अधोसंचना विकास के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में किन्नौर जिले के कड़छम, वांगतू, उर्नी, चागवान, यूला क्षेत्र के एक अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले में कड़छम-वांगतू जल विद्युत परियोजना के प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार उनकी मांग को कंपनी के साथ उठाएगी।
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त
शिमला,12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य मुख्यालय पर प्राप्त सूचना के अनुसार आज दोपहर बाद हरियाणा रोडवेज की वोल्वो बस के शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दतियार के निकट गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। बस में आठ यात्री सवार थे, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है तथा पांच अन्य व्यक्ति परवाणू अस्पताल में उपचाराधीन हैं। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है। परिवहन मंत्री श्री जी.एस.बाली ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, विनय कुमार, जगजीवन पाल, नंद लाल, आई.डी. लखनपाल तथा मनसा राम ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
सभी वर्गों का ध्यान : भारती
धर्मशाला, 12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा है कि वर्तमान सरकार लोगों की अपनी सरकार है और सभी वर्गों के समान कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह ने सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधानसभा में प्रस्तुत बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया है। वह आज अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के धराणा में लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए लगाए गए खुला दरबार के दौरान लोगों से मुखातिब थे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तमाम अधिकारियों को इनके शीघ्र निवारण के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह लोगों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप स्थानीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं ताकि उनकी आवश्यकतानुसार क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निरंतर संवाद बनाए रखें और उन्हें अपनी समस्याओं तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाते रहें। श्री भारती ने माध्यमिक पाठशाला पधर स्कूल में हैंडपंप लगाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक भवन बकाण के लिए 50 हजार रुपए तथा महिला मंडल कतल और लगवीं के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती नीलम शर्मा, पंचायत उप-प्रधान श्री हरनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिक्षा के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी : बाली
धर्मशाला, 11 फरवरी( विजयेन्दर शर्मा) । -विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इससे वे जहां अपने शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित कर सकते हैं वहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और परिवहन मंत्री, श्री जी$एस$बाली ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐरला, बड़ोह, सुन्नी, समलोटी, धलूं, उच्च पाठशाला बलधर और थाना बडग़्रां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। श्री बाली ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान उच्च व उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत निर्माण कार्यों के लिये 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूपरेखा के अन्र्तगत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें ताकि स्कूल का वार्षिक परिणाम बेहतर हो यदि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं पाया गया, उन स्कूल के अध्यापकों के विरूद्घ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चंगर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता प्रदान की है। नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र के युवकों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सात विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा चंगर क्षेत्र के विद्यार्थियों कों विशेषकर नि:शुल्क हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में तहसील कार्यालय, रोजगार कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति तथा चंगर क्षेत्र में से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-20 ए इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, जिससे चंगर क्षेत्र के लोगों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा। श्री बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह की चारदीवारी के लिए एक लाख, मंच निर्माण के लिए 50 हजार और सुन्नी विद्यालय की मुरम्मत के लिए दो लाख एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक विद्यालय के लिए पांच-पांच हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र)नगरोटा बगवां से मुख्य सम्पर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने उच्च पाठशाला बलधर के दो कमरों के निर्माण तथा खेल मैदान के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी, जिला कमेटी के महासचिव श्री मनोज मेहता, श्री मान सिंह, श्री चरित चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री महिन्द्र सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कुल्लू में ड्रग्ज डी. एडिक्शन नशा मुक्ति केंद्र खोला गया
कुल्लू, विजयेन्दर शर्मा) जिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ड्रग्ज डी. एडिक्शन नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है, इस केंद्र में नशे से पीडि़त व्यक्तियों का ईलाज किया जाता है और साथ में मानसिक तौर पर भी प्रभावित व्यक्ति को नशा त्याग के लिए प्रेरित किया जाता है। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कोटपा के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों से 200 रूपये जुर्माना के रूप में वसूल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के माध्यम से अभी तक 2 लाख 97 हजार रूपये बीड़ी सिगरेट पीने वालों से जुर्माना एकत्रित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के युवाओं को तम्बाकू पदार्थ बेचना एक दण्डनीय अपराध है, साथ में इसी उम्र के युवा द्वारा तम्बाकू पदार्थों की बिक्री करने पर प्रतिबन्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे में कोई भी दुकानदार तम्बाकू तथा अन्य हानिकारक पदार्थों की बिक्री नहीं कर सकते हैं। उन्होंने जिला में कार्यरत स्कूल के प्रधानाचार्यों को अपने स्कूल के मुख्य गेट पर इस प्रकार का चेतावनी बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को तम्बाकू से हो रही घातक बिमारी जैसे फेफड़ा, मुंह तथा गले के कैंसर के बारे में जागरूक शिविरों का आयोजन और समय-समय पर स्कूल में इन बिमारियों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए नारा लेखन, भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करें, ताकि युवा वर्ग नशा खोरी की प्रवृृति से दूर रहे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में धूम्रपान निषेध के चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अगर कोई कोटपा एक्ट का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उससे 5 हजार रूपये तक चालान किया जाएगा, साथ ही दोषी व्यक्ति को अन्य कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने एक्ट के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चन्द, सहायक आयुक्त कुमुद सिंह, उप निदेशक शिक्षा जगदीश चंद, प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज कुल्लू तथा वॉलेन्टियर हैल्थ ऑरगेनाईजेशन इंडिया के सदस्य ने भाग लिया।
कलाकारों ने कोटलाखुर्द व लालसिंगी में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना, 12 फरवरी : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना विकास खंड के तहत कोटलाखुर्द व लालसिंगी पंचायतों में प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। कलाकारों तेजेन्द्र सिंह बागी , रविन्द्र कुमार व उपेन्द्र कुमार ने अपने गीत 'हिमाचल हमारा प्यारा-प्यारा, नई-नई योजनाओं का अनोखा नजाराÓ तथा नाटिका 'नई सवेरÓ के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मुयमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इसके अलावा राजकुमारी, पूनम व शुभम ने गीत- संगीत के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ- साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पिछले एक साल के दौरान ऊना जिला को विकास के अनेक तोहफे मिले हैं और जिला में कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करके हजारों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। कोटलाखुर्द पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान सुरेन्द्र कुमार, वार्ड मैंबर शशिवाला, बचनी देवी, रीता देवी, ममता देवी व इकबाल सिंह और ग्राम पंचायत लालसिंगी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान हंसराज , उपप्रधान टेक चंद, वार्ड मैंबर स्वरूप सिंह, कुलदीप, निर्मला देवी, स्वर्णी देवी व रीटा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सहायक लोक संपर्क अधिकारी पुरूषोतम लाल पदोन्नत
ऊना, 12 फरवरी , जिला लोक संपर्क कार्यालय ऊना मंं तैनात सहायक लोक संपर्क अधिकारी पुरूषोतम लाल को प्रदेश सरकार ने पदोन्नत करके बिलासपुर में जिला लोक संपर्क अधिकारी के पद पर तैनाती दी है। पुरूषोतम लाल छह माह पहले ऊना में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में आए थे। आज उनके पदोन्नति आदेश प्राप्त होने पर जिला लोक संपर्क कार्यालय में उन्हें विदायी पार्टी दी गई। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने पुरूषोतम लाल की कार्यशैली व कत्र्तव्य निष्ठा की सराहना करने हेतु उन्हें नया दायित्व संभालने पर बधाई दी। पुरूषोतम लाल वीरवार 13 फरवरी को बिलासपुर में डीपीआरओ का पदभार संभालेंगे।
जिला कुल्लू में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से समाज के गरीब एवं असहाय 670 व्यक्तियों के ईलाज के लिए अब तक 6 लाख 67 हजार रूपये खर्च किये गए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाईटी कुल्लू राकेश कंवर ने आज देवसदन में सोसाइटी की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 75 हजार रूपये अन्य जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रॉस सोसाईटी का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और जरूरमंदों को आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से स्वैच्छिक रूप से समाज सेवा करने का आह्वान किया। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू के लिए आगामी वर्ष 2014-15 में 44 लाख 96 हजार रूपये अनुमानित वार्षिक बजट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी पैट्रन वाईस पैट्रन और लाईफ मेंम्बर से अपील की है कि इस सोसाइटी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अन्य लोगों को सोसाइटी के सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सरंक्षकों-उप सरंक्षकों और आजीवन सदस्यों से सोसाइटी के उत्थान के लिए अपने सुझाव देने का भी आग्रह किया, ताकि सोसाइटी को एक जन आन्दोलन का रूप दिया जा सके । उपायुक्त ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसाइटी में कुल्लू 10 पैट्रन 16 वाईस पैट्रन तथा 273 सदस्य हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर तथा उपमण्डल स्तर पर रैडक्रास मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सोसाइटी द्वारा की जा रही मानव सेवा के बारे में अवगत करवाया जा सके। इस अवसर पर उपायुक्त तथा अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने रैडक्रास सोसाइटी द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस वार्षिक बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी कुल्लू डॉ. सुशील कुमार, सोसाइटी के सचिव वी.के. मोदगिल, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक लाल सिंह तथा सरंक्षकों और उप सरंक्षकों व आजीवन सदस्यों ने भाग लिया।
कुल्लू
विद्युत उपमण्डल लारजी के अंतर्गत आने वाली 11केवी लाईनों की मुरम्मत एवं रखरखाव को ध्यान में रखते हुए 15 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सल्वाड़, गोही, भलाण, सपागणी, पुरूशि, निहायी, कनौन, बक्शाहड़ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल लारजी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
मतदाता पंजीकरण मेला आज
ऊना, 12 फरवरी ( ): निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को 44-ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 97 मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण मेले को आयोजन किया जा रहा है जिसमें वे सभी पात्र नागरिक, जिनके नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं हैं या जिनकी आयु 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष हो चुकी है, वे अपनी दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा आवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र साथ लाकर प्रारूप 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु बूथ लेबल अधिकारी के पास आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नई जगह स्थानांतरण हुआ है, तो वह पूर्व निवास स्थान पर बनाए गए पहचान पत्र की छायाप्रति व पूरे पते सहित प्रारूप 6 में नए पहचान पत्र हेतु आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए या शुद्धि के लिए या निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण पर क्रमश: प्रारूप 7, 8 व 8(क) भरकर बूथ लेबल अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा मनुष्य को जहां परिपूर्ण बनाती है
हमीरपुर, 12 फरवरी, शिक्षा मनुष्य को जहां परिपूर्ण बनाती है वहीं शिक्षित व्यक्ति समाजिक बुराईयों को दूर करने में अहम भूमिका अदा करता है। यह उद्गार मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लदरौर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये ।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सभी वर्गों एवं धर्मो के लोग एक ही छत के नीचे शिक्षा ग्रहण करते हँ जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार होने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज प्रतिस्पद्र्धा का युग है और भविष्य में उन्हें अपना स्थान बनाने के लिये नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने में एकाग्रता बनाये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में विज्ञान दिन प्रतिदिन नई दिशाओं में बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान क्षेत्र में विस्तार होने के साथ- साथ स्कूली पाठयक्रम में भी परिवर्तन आया है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई गहन रूचि लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तभी सुनिश्चित होगी । उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के नव निर्मित विज्ञान भवन का शीघ्र लोकार्पण कर दिया जाएगा । मण्डी समिति अध्यक्ष ने स्थानीय पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य तिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के बारे में जानकारी दी , इससे पूर्व प्रधानाचार्य पीसी राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। गा्रम पंचायत झरलोग की प्रधान अंजू ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये । उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 2100 रूपये प्रदान किये। इस अवसर पर सुनील कुमार सदस्य शिकायत निवारण समिति, वीडीसी सदस्य अति देवी, प्रधान ग्राम पंचायत पट्टा सबीता मिन्हास, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत भौंखर बीडी शर्मा, रत्न चंद, बलदेव ठाकुर, बलवीर ठाकुर, विनोद रांगड़ा, रत्न चंद, सुरजीत राजपूत, सुभाष मिन्हास, ग्राम पंचायत भोंखर प्रधान अनिता ठाकुर, राज सिंह पम्मी, सोनू के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
होली उत्सव के लिये स्थानीय कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित, आवेदन पत्र 25 फरवरी तक लिये जाएंगे और स्क्रीनिंग 6 मार्च को होगी
हमीरपुर, 12 फरवरी, चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर टीहरा में सांस्कृतिक संध्याओं की प्रतिष्ठा और गरिमा के दृष्टिगत जनता को उनकी रूचि के अनुसार बेहतर से बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा जिसके लिये स्थानीय कलाकारों से 25 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। यह जानकारी एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जिला के पंजीकृत स्थानीय कलाकारों से 25 फरवरी को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र उपायुक्त कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर कलाकारों की स्क्रीनिंग 6 मार्च को स्थानीय बचत भवन में प्रात: 11 बजे की जाएगी। उन्होंने कहा है कि स्क्रीनिंग के दौरान सांस्कृतिक दल अपना पंजीकरण-पत्र तथा दल के सदस्यों का संयुक्त ग्रुप फोटोग्राफ साथ लाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग में भाग लेने वाले कलाकारों को दैनिक भत्ता तथा आने जाने का किराया देय नहीं होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा धर्मशाला के समीप आई.टी. पार्क तथा टाउनशिप का शिलान्यास
धर्मशाला, 12 फरवरी- मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज धर्मशाला में कहा कि प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आई.टी) के विकास के लिए राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी नीति पर आधारित अनेक नवीन प्रयास किए गए हैं। प्रदेश सरकार आई.टी आधारित उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। आई.टी आधारित शिक्षण अधोसंरचना स्थापित करने और आई.टी. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है ताकि प्रदेश के युवा इससे लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व धर्मशाला के समीप जदरांगल में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क तथा टाउनशिप की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण निवेश वातावरण सृजित कर शिक्षित युवाओं के लिए स्वरोजगार तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रदेश सरकार का यह एक और प्रयास है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को प्रदेश की औद्योगिक नीति में मुख्य क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया गया है, क्योंकि यह क्षेत्र प्रदेश के वातावरण के लिए सर्वथा उपयुक्त है। आई.टी. क्षेत्र प्रदूषणमुक्त है तथा राजस्व सृजन में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इस आई.टी. पार्क की स्थापना से प्रदेश के आई.टी आधारित उद्योगों जैसे आई.टी. हार्डवेयर, आई.टी. आधारित सेवाएं, आई.टी. सेवाएं तथा ई-व्यापार इत्यादि को एकल खिड़की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में आई.टी. उद्योगों के लिए ‘हाई स्पीड डाटा कम्युनिकेशन’ जैसी सुविधाएं तथा आधारभूत अधोसंरचना उपलब्ध है। शिमला में सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क पहले ही स्थापित कर दिया गया है, जो सॉफ्टवेयर जेनरेशन तथा अन्य सम्बन्धित आई.टी. सेवाओं के क्षेत्र में नवीन उद्यमियों को अधोसंरचना एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश में आई.टी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सभी बड़े शहरों के आस-पास उच्च तकनीक आधारित ‘हेबीटेट’ निर्मित करने के प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से शिमला, सोलन, हमीरपुर, बद्दी, परवाणू, कुल्लू, मण्डी और धर्मशाला में उच्च तकनीक युक्त ‘हेबीटेट’ स्थापित करने के प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आई.टी. पार्क स्थापित होने से इस क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों को बढ़ावा एवं सहयोग मिलेगा। यह पार्क सड़क, ऊर्जा, जल तथा उच्च तकनीकी अधोसंरचना उपलब्ध करवा कर संचार एवं ‘कनेक्विटी’ उपलब्ध करवाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा जिला में 640 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 796 उद्योग स्थापित किए गए हैं, जिनमें 3000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। वर्तमान सरकार के गत एक वर्ष के कार्याकाल में जि़ले में 18 करोड़ रुपये के निवेश की 109 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं, जहां 419 लोगों को रोजगार मिला है। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पप्पी, निदेशक उद्योग श्री राजेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्री सी.पालरासू, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा
धर्मशाला,12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि युवा हमारी जनसंख्या का महत्वपूर्ण अंग हैं और उत्तरदायी नागरिक के रूप में उन्हें समाज के कल्याण में योगदान देना चाहिए। राज्यपाल आज कांगड़ा जिले के शाहपुर स्थित हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और उन्हें प्रसन्नता है कि आज आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लड़कियों ने पदक एवं डिग्रियां हासिल की हैं। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।
श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सदैव शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उनके दिशा-निर्देश एवं दूरदृष्टि से देश भर के छात्र लाभान्वित हुए हैं। उनके अनुभव और परामर्श ने उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रगति में सहायता की है। उन्होंने आशा जताई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्वान, राष्ट्रपति के अनुभव से लाभान्वित होंगे। राज्यपाल ने कहा कि किसी भी संस्थान के प्रारम्भिक वर्ष विशेष रूप से महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इस समयावधि में छात्रों में उच्च परम्पराओं एवं मूल्यों की नींव रखी जाती है। उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह दिवस सौभाग्यशाली है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों को आशीर्वाद देने के लिए अपने व्यस्त समय में से समय निकाला है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना प्रदेश के लोगों का दीर्घकालीन सपना है और प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्घ है तथा इस दिशा में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय सभी तक पहुंच के लक्ष्य को केन्द्र में रखते हुए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के महत्वकांक्षी उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा है। इस विश्वविद्यालय पर जनजातीय तथा पहाड़ी कला, भाषा एवं संस्कृति के प्रोत्साहन एवं सवंद्र्घन के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक विषयों में छात्रों को पारंगत बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने विश्वविद्यालय में जनजातीय अध्ययन पीठ के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां शीघ्र ही पहाड़ी कला, भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए भी एक केन्द्र आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देना समय की मांग है। हमें युवाओं को संस्कृति और सभ्यता के लचीलेपन को सुदृढ़ रखने के लिए तैयार करते हुए उन्हें बाजार मांग और प्रतियोगिता के लिए भी तैयार करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के माध्यम से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की शिक्षा तक बराबर पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने रूसा के अन्तर्गत 956 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी उच्च शिक्षा योजना वित्त पोषण के लिए केन्द्र सरकार को प्रेषित की है। प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यलयों, संस्कृत महाविद्यालयों, राज्य सरकार से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला तथा तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में संकाय सहयोग तथा अधोसंरचना अनुदान के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से वित्तीय सहायता मांगी गई है। शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े सिरमौर तथा चम्बा जिलों में दो आदर्श महाविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है। कांगड़ा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित है तथा सिरमौर, चम्बा और किन्नौर जिलों में तीन महाविद्यालयों को आदर्श महाविद्यालयों के रूप में स्तरोन्नत भी किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर एवं श्री राजन सुशांत, मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती, विधायक श्रीमती सरवीन चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरूण मैरा, मुख्य सचिव श्री पी$मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, उप कुलपति प्रौ$ फुरकान कमर, प्रो-वाइस चांसलर, विभिन्न वैधानिक निकायों के सदस्य, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, अधिष्ठाता, संकाय सदस्य तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें