त्यागी बन जीवन का कल्याण करें - गोविन्दषरण
नीमच 12 फरवरी (केबीसी न्यूज अर्जुनसिंह जायसवाल)। युधिष्ठिर ने महाभारत के दौरान यज्ञ में करोडों रूपये खर्च किए लेकिन उसका फल नहीं मिल पाया। लेकिन एक ब्राम्हण परिवार ने त्याग का यज्ञ किया तो जमीन पर एक लोटा नेवला आधा सोने का बन गया। इसलिए त्यागी बनकर जीवन का कल्याण करें। उक्त विचार भागवत सेवा समिति एवं श्रद्धालु भक्तों द्वारा बघाना स्थित सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा में उपस्थित धर्मावलम्बियों को सम्बोधित करते हुए संत गोविन्दषरण मिश्र मिथिलापुरी वाले ने व्यक्त किए। संतश्री ने कहा कि इंसान कभी पूर्ण नहीं होता है। भगवान को जीवन में स्वीकारो। वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध कर दिया कि परमाणु में भगवान की कृपा होती है। जीवन के प्रष्न का उत्तर तभी मिलेगा जब धर्म को धारण करोगे। गरीब बहुत चिंतन करता है। संसार में सबसे बडा दुख गरीब होने पर मिलता है। गरीब को बहुत ताने सुनने पडते हैं। जमाना गरीबों से जो व्यवहार करता है उससे उसे बहुत ठेस पहुंचती है। किसी को दुःखी देखो तो उसकी मदद करो। ईष्वर में बहुत करूणा भरी हुई है। जो दुनिया के लिए रोता है उसके आंसू भगवान पोंछते हैं। आंसू हरि से मिलन के लिए होते हैं। पुरूषों की अपेक्षा बहनों में लोभ ज्यादा होता है। यह सत्य बात हैं । महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
विष्वकर्मा जयंति महोत्सव पर युवाओं ने निकाली वाहन रैली
नीमच। जांगिड ब्राम्हण समाज नीमच द्वारा 37 वां विष्वकर्मा जयंति महोत्सव विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए जांगिड ब्राम्हण समाज नीमच के महामंत्री राकेष षर्मा ने बताया कि 11 एवं 12 फरवरी 2014 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएॅं एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन, विभिन्न प्रतियोगिताएं व भगवान श्री विष्वकर्माजी की कथा का आयोजन किया गया। 12 फरवरी को यज्ञ एवं गणपति पूजन, ध्वजारोहण किया गया। भगवान श्री विष्वकर्माजी की षोभायात्रा एवं चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः जांगिड ब्राह्मण समाज भवन पर विसर्जित हुआ। बैण्ड पर धार्मिक भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थीं। समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चे बडी संख्या में उपस्थित थे। रथ रूपी वाहन में भगवान विष्वकर्माजी को विराजित कर आकर्षक फूलों से श्रृंगारित किया गया था। युवाओं की टोली ने दोपहिया चार पहिया वाहनों ने भगवा ध्वज लगाकर भगवान विष्वकर्माजी की जयघोष के साथ भव्य वाहन रैली निकाली।
विद्युत अधिकारियों द्वारा विधवा महिला के साथ छलावा
नीमच 12 फरवरी। मध्यप्रदेष पष्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी नीमच में हेल्पर के पद पर कार्यरत स्व.राजेष गुर्जर का देहान्त दिनांक 21.11.2012 को हो गया था, जैसा कि नियम है कि सेवा में रहते हुए उत्तारधिकारी लिखाना पडता है, जिसे अधिकृत अधिकारी एवं दो गवाहों के सामने हस्ताक्षर करते हैं, ऐसा ही मरने वाले ने किया। जो जबलपुर के लेखा अधिकारी से प्रमाणित कर दिया जो उसकी सेवा पुस्तिका के दस्तावेज में अंकित है। उसी अनुसार विद्युत कम्पनी ने मृत्यु के बाद व्यवस्थापन राषि रूपये तीन हजार एवं अनुग्रंह राषि रूपये पच्चीस हजार का भुगतान उत्तराधिकारी श्रीमति भवंरबाई गुर्जर को किया गया। विद्युत कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर उस विधवा महिला के साथ छलावा किया कि हमें आपत्ति मिली है। अब तुमको कोई राषि नहीं दी जायेगी। न्यायालय से उत्तराधिकारी का प्रमाण पत्र लाना होगा। प्रमाण पत्र में न्यायालय से 12 लाख रूपये जो कम्पनी ने देना बताया है पर स्टाम्प ड्युटी 8 प्रतिषत से 1 लाख रूपये लगते हैं, विधवा के पास इतनी रकम नहीं होने से समस्त राषि नहीं लेते हुए मात्र पेंषन हेतु न्यायालय नीमच में प्रकरण लगाया जिसका निराकरण मय आपत्ति निरस्त के साथ इसके हित में लोक अदालत में दिनांक 10.12.2013 को निर्णय दिया। न्यायालय के दस्तावेज देने के बाद भी विधवा को पेंषन भुगतान नहीं हो रहा है। मजबूरन दिनांक 15 फरवरी 2014 को विद्युत कम्पनी कार्यालय नीमच या फोरजीरो कार्यालय पर आमरण अनषन आरंभ करेगी। इससे पूर्व इसकी सूचना पुलिस, जिला प्रषासन, विद्युत कम्पनी को दे चुकी है। यदि कोई अनहोनी घटना उसके साथ होती है तो समस्त जवाबदारी विभाग की होगी।
किलेश्वर शिवरात्रि मेले को पुरा सहयोग दिया जायेगा - डीआईजी श्री भट्ट
नीमच 12 फरवरी (अर्जुनसिंह जायसवाल)। सी.आर.पी. एफ मार्ग स्थित नगर के ख्यातनाम किलेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि का भव्य मेला विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 26, 27, व 28 फरवरी को धूमधाम के साथ सम्पन्न होगा। किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. उमाशंकर खले बाबू ने बताया कि शिवरात्रि के दिन 56 भोग का आयोजन किया जायेगा। शिवरात्रि मेले के संबंध में मंदिर समिति पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल ने सी.आर.पी.एफ. मुख्यालय में पहुंचकर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के उप महानिरिक्षक आर.जी.आर. भट्ट से शिष्टाचार की भेंट की और मेले की तैयारियों की श्रृंखला के बारे में विस्तार से उनको अवगत कराया। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने शिवरात्रि पर्व से संबधित कार्यक्रमों की विवरणिका पत्रक, किलेश्वर मंदिर की स्मारिका भी भेंट की और डी.आई.जी. भट्ट को शिवरात्रि मेले में 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे उद्घाटन मंे मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण भी दिया। शिवरात्रि मेले की जानकारी से अवगत होने के बाद डी.आई.जी श्री भट्ट ने समिति पदाधिकारियों से शिवरात्रि मेले के आयोजन में पुरा सहयोग का विश्वास दिलाया और कहा कि वे मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला स्थल पर सी.आर.पी.एफ. के जवान, महिला कांस्टेबल सहित विभिन्न अधिकारियों की सेवा भी प्रद्रत करवाने के विभागीय प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान की सेवा सदैव सर्वोपरी है। जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी दिया जायेगा। इस अबसर पर बाबूलाल गोयल, प्रकाश ऐरन, राजेन्द्र गर्ग, गोपाल गर्ग (जी.जी.), पं. शंकर शर्मा, ओम शर्मा, सत्यनारायण बंसल, बाबूलाल गोयल, अजय सिंहल, विमल नागोरी, दिनेश अहीर, अर्जुन सिंह जायसवाल, राहुल सेन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। किलेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर समिति पदाधिकारी अंतिम रूप से अंजाम देने में लगे है।
रणत भंवर गणेश की भजन संध्या आज
नीमच। रिद्धी सिद्धी के देवता रणतभंवर गणेश की भव्य भजन संध्या का आयोजन बुधवार 13 फरवरी शाम 7 बजे नूतन स्कूल रोड़ पर आयोजित होगी। इस अवसर पर रणतभंवर गणेश का भव्य दरबार फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा, मंगल जोत भी जलाई जाएगी। भजन संध्या में मालवा-मेवाड़ में गणेश बाबा के विख्यात भजन गायक सावन कुमार एवं राकेश खेर अपने मधूर भजनांे की स्वरलहरियां प्रस्तुत करेंगे।
डाॅ सय्यदना को श्रंद्धाजलि देने बोहरा समाज के दल ने किया मुंबई प्रस्तान
नीमच। दाऊदी बोहरा समाज के 52 वें धर्म गुरू डाॅ सय्यदना बुराहनुद्दीन (आर.ए.) को श्रृदांजलि देने के लिए नीमच बोहरा समाज का पहला प्रतिनिधि मण्डल बुधवार दोपहर 2 बजे बोहरा मस्जीद बोहरा गली से मुंबई जाने के लिए प्रस्थान हुआ। प्रतिनिधि मण्डल चार जीपों में 45 श्रद्धालु, महिला, पुजारी, बच्चे शामिल थे। दाऊदी बोहरा समाज नीमच के आमिल साहब जनाब शेख सेफुद्दीन मन्नमाड़ वाले ने बताया कि डाॅ. सय्यदना साहाब को श्रृद्धांजलि देने और जियारत करने प्रतिदिन सैकड़ों लोग नीमच सहित पुरे मुंबई पहुचेगे। वहां बोहरा समाज के 51 वें धर्मगुरू, 52 में धर्मगुरू डाॅ सय्यदना साहब कि भिंडी बाजार राजत ताहिरा समाधि पर अकिदत के फूल पैश कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि देगे और पूरे विश्व कि शांति और सभी समाज के कल्याण, सुख संमृद्धी की मंगल कामना भी करेंगे। उन्हांेने बताया कि श्रृद्धांजलि देने के लिए नीमच सिटी, जीरन, नीमच नगर से करीब 2200 लोग मुंबई पहुंचेगे। और प्रतिदिन 10 गाडि़यों से श्रृद्धालु बोहरा मस्जिद से दोपहर 1 बजे चार पहिया वाहन से प्रस्थान करेंगे। वहां सभी श्रृद्धालु डाॅ सय्यना साहब की समाधी पर अकिदत के फूल पैश कर अपनी मंनत पुरी होने की दुआ भी करेंगे। वहां मुंबई मंे बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरू सय्यदना मुफदल सैफुद्दीन के प्रतिदिन दर्शन लाभ मिलेंगे और उनके अमृत प्रवचन भी प्रवाहित होंगे। सय्यना साहब की तरफ से जायरिनों के ठहरने, भोजन की सभी सुविधा उपलब्ध होगी, सभी श्रृद्धालु विश्वशांति एवं भाईचारे की प्रार्थना भी करेंगे।
चले गाॅव की ओर रैली का आयोजन 16 को
नीमच, 12 फरवरी 2014,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत सुरक्षित मातृत्व एंव षिषु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देष्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे । इसी क्रम में ग्राम स्तर पर जनसमुदाय को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी तथा मातृ एंव षिषु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विकसित करने एंव समुदाय की भागीदारी प्रोत्साहित करने के लिए 16 फरवरी 2014 को प्रातः 9 बजे साईकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.के. वास्कले ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। चले गाॅव की ओर विषय पर आधारित रैली में ग्राम के सरपंच, पंच ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता,आंगनवाडी कार्यकर्ता एंव सहायिका तदर्थ समिति के अध्यक्ष एंव सदस्य गाॅव मंे स्कूल के विद्यार्थी एंव आम नागरिकगण भाग ले सकेगें। उक्त रैली में मातृ स्वास्थ्य षिषु स्वास्थ्य ममता, आस्था, प्रेरणा अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी की गारंटी योजना, स्वास्थ्य ग्राम प्रहरी दल एंव स्वस्थ्य विभाग से जुडी विभिन्न योजनाओं की जानकारी पोस्टर ,बैनर, फ्लेक्स एंव तख्तियों के माध्यम से प्रदर्षित की जाएगी। डाॅ.वास्कले ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बीसीएम,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आषा कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया है, कि रैली का सफल आयोजन सुनिष्चित करें। यदि किसी गाॅव में रैली का आयोजन नहीं किया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। रैली के संबंध एक बैठक 14 फरवरी 2014 को बीएमओं द्वारा ली जाकर 15 फरवरी 2014 को आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की जावेगी।
पी.एस.-2 लायसेसों का निष्पादन 17 को
नीमच, 12 फरवरी 2014,वर्ष 2014-15 अर्थात एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए पी.एस.-2 लायसेंस नीमच, जीरन, चीताखेडा,मनासा, कुकडेष्वर, देथल, पिपल्यारावजी, रामपुरा, कंजार्डा एंव कदवासा जिला नीमच के पाॅपीस्ट्रा (डोडाचूरा) के थोक विक्रय के लायसेंस का पुनः निष्पादन टेण्डर द्वारा 17 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर नीमच द्वारा टेण्डर आमंत्रित कर किया जाएगा। जो व्यक्ति टेण्डर की कार्यवाही में भाग लेना चाहतें वे नियत तिथि एंव स्थान पर उपस्थित होकर नियमानुसार क्रय किए गए प्रपत्र में टेण्डर प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
भांग एंव भांग घोटा ठेका नीलामी 17 को
नीमच, 12 फरवरी 2014, नीमच जिले में 05 भांग एंव एक भांग घोटा की फुटकर बिक्री की दुकान ,दुकानों पर पर्याप्त बोली, टेण्डर नही आने के कारण इन दुकानों के लायसेंस, पृथक-पृथक तथा, समूहों में एक अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए 17 फरवरी 2014 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टोरेट नीमच में बोली, टेण्डर के माध्यम से नीलाम किए जाएगें। जो व्यक्ति नीलामी में भाग लेना चाहते है वे नियत स्थान व तिथि को उपस्थित होकर नियमानुसार बोली, टेण्डर दे सकते है।
व्यवसाई घोषणा पत्र-49 मोबाईल से भी डाउनलोड कर सकते है
नीमच, 12 फरवरी 2014, वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेष द्वारा वर्तमान में व्यवसाईयों को आॅनलाईन पंजीयन,संषोधन ई-रिटर्न फाईलिंग,घोषणा पत्रांें एंव वैद्यानिक फार्मो के डाउनलोड की सुविधा आॅनलाईन कर भुगतान आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा मोबाईल एप्लीकेषन ’डच्ट।ज् च्न्ठस्प्ब्’ लाॅच की गई है। इस एप्लीकेषन के द्वारा व्यवसाई घोषणा पत्र-49 को मोबईल से भी डाउनलोड कर सकते है। मोबाईल से ही किसी भी टिन का सत्यापन किया जा सकता है तथा लम्बित आवेदनांे की स्थिति भी ज्ञात की जा सकती है। यह मोबाईल एप्लीकेषन ’डच्ट।ज् च्न्ठस्प्ब्’नाम से गूगल प्ले में निःषुल्क उपलब्ध है। वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा डिजीटल सिग्नेचर युक्त ई-रिटर्न करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। कतिपय परिस्थतियों को छोडकर शेष परिस्थितियांें में व्यवसाईयों द्वारा डिजीटल सिग्नेचरयुक्त ई-रिटर्न करने पर रिटर्न वैरीफिकेषन फार्म-10-ए कार्यालय में आकर प्रस्तुत करने की आवष्यकता नही है। विभागीय वेबसाईट की लिंक https://mptax.mp.gov.in/mpvatweb/Dealer profile.k~ do से प्रदेष के किसी भी व्यवसाई के द्वारा प्रस्तुत रिटर्न फाईलिंग एंव कंपोजिषन की स्थिति का सत्यापन किया जा सकता है। अब व्यवसाई मोबाईल के माध्यम द्वारा भी प्रदेष के किसी भी व्यवसाई के टिन का सत्यापन कर सकेगें।
खनिज पखवाडे में दस प्रकरण पंजीबद्ध-1.44 लाख की वसूली
नीमच, 12 फरवरी 2014,सचिव मध्यप्रदेष शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में खनिजांे के अवैध उत्खनन एंव परिवहन व भण्डारण की रोकथाम के लिए 27 जनवरी से 10 फरवरी 2014 तक पखवाडा आयोजित किया गया।इस पखवाडे में खनि अधिकारी द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के दस प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 1.44 लाख रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया जाकर वसूल किया गया है। खनिज विभाग द्वारा राजू पिता बिहारी निवासी ढडेरी पर 18 हजार रूपये, लक्ष्मण पिता गोपी निवासी करेडिया पर 10 हजार रूपये ,राजू पिता भेरू निवासी खातीखेडा पर 10 हजार रूपये,नागेष पिता गोतमलाल अहिर निवासी पिपल्याहाडा पर 18 हजार रूपये, गोर्वधनलाल पिता बाबरूलाल निवासी जावी पर 10 हजार रूपये, छगन पिता मोहन लाल निवासी सरवानियाबोर पर 18 हजार रूपये ,सागरमल पिता बंसतीलाल निवासी नयागाॅव पर 20 हजार रूपये ,मनीष पिता रामचन्द्र अहिर निवासी गणेषपुरा 10 हजार रूपये ,बाबुलाल पिता केरिंग निवासी रामनगर पर 15 हजार रूपये, गोपीलाल पिता निवासी सिगोंली पर 15 हजार रूपये ,अर्थदण्ड अरोपित किया गया है। पूनमचन्द्र पिता बाबुलाल निवासी इंदिरानगर पर 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की वसूली की कार्यवाही प्रचलित है।
सफाई कर्मी एंव गार्ड आवेदन प्रस्तुत करें
नीमच, 12 फरवरी 2014, जिला चिकित्सालय नीमच में कार्यरत सभी सफाई कर्मी एंव सुरक्षा गार्ड को निर्देषित किया गया है,कि म.प्र.शासन आदेषानुसार जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई एंव सुरक्षा का ठेका कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस इंदौर को दिया गया है। सिविलसर्जन डाॅ.आर.पी.माहेष्वरी जिला चिकित्सालय नीमच में कार्यरत नियमित स्वीपर के अतिरिक्त सभी सफाई कर्मी एंव सुरक्षा गार्ड अपनी सेवाएं कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस इंदौर के माध्यम से देने हेतु अपना आवेदन प्रभारी कामथेन सिक्ुयरिटी सर्विसेस इंदौर केम्प नीमच को तत्काल दें। भविष्य में कार्यालय द्वारा उक्त कार्य के लिए पूर्व में रखे गए नियमित स्वीपर के अतिरिक्त सफाई कर्मियों एंव सुरक्षा गार्डो को कलेक्टर दर से भुगतान कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस इंदौर के माध्यम से ही किया जाएगा। कार्य के लिए उपस्थिति कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस इंदौर केम्प नीमच को ही दी जाएगी।
बाल कल्याण समिति सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच, 12 फरवरी 2014, बाल कल्याण समिति में सदस्य के रूप में चयनित होने वाले व्यक्ति के पास अपने क्षेत्र में पांच वर्ष के अनुभव होना जरूरी है। वह किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक उतीर्ण हो, सामाजिक कार्य, बाल मनोविज्ञान, षिक्षा, समाजषास्त्र या गृह विज्ञान के विषेष ज्ञान के पृष्ठभूमि वाला प्रतिष्ठित,सुषिक्षित नागरिक हो,कोई षिक्षक या चिकित्सा अथवा वरिष्ठ सेवा निवृत्त लोक सेवक, जो बाल कल्याण से संबंधित कार्य में लगा हो, या कोई ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता, जो बाल अधिकारों के कार्य में प्रत्यक्षतः लगा हो, बाल कल्याण समिति में सदस्य की नियुक्ति के लिए पात्र माना जाएगा। कोई विधि व्यवसायी वकील नियुक्त नही किया जाएगा। जो स्वयंसेवी व्यक्ति उक्त योग्यता पूर्ण करता है, वह अपने बायोडाटा सहित आवेदन पत्र कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण एंव बाल संरक्षण अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग जिला नीमच को गोरी प्रभा भवन ,नाकोडा रोड लाईन्स के पीछे, स्कीम नम्बर 34 में कार्यालयीन समय में 17 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है।
किषोर बोर्ड में सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच, 12 फरवरी 2014, किषोर बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किए जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वंयसेवी व्यक्ति जो बाल अधिकारो संबंधी विषयांे से संबंधित स्वास्थ्य षिक्षा या अन्य कल्याणकारी योजना, क्रियान्वयन तथा प्रषासन में कम से कम पाॅच वर्षो से सक्रिय हो, किसी मान्यता प्राप्त विष्विद्यालय से स्नातक हो, कोई षिक्षक, कोई चिकित्सक, सेवा निवृत्त लोक सेवक या कोई व्यवसायी, जो किषोरों से संबंधित कार्य में लगा हुआ हो, या कोई सामाजिक कार्यकर्ता जो बाल कल्याण में प्रत्यक्ष रूप से संलग्न हो, पात्र माना जाएगा। विधि व्यवसाय करने वाले वकील को बोर्ड का अध्यक्ष या सदस्य नियुक्त नही किया जाएगा। जो स्वंय सेवी व्यक्ति उपरोक्त योग्यता पूर्ण करता है, अपने बायोडाटा सहित आवेदन पत्र कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण एंव बाल संरक्षण अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग जिला नीमच को गोरी प्रभा भवन ,नाकोडा रोड लाईन्स के पीछे, स्कीम नम्बर 34 में कार्यालयीन समय में 17 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है।
कुपोषण से जंग सुपोषण के संग, सुपोषण अभियान तहत प्रषिक्षण सम्पन्न
नीमच, 12 फरवरी 2014,सुपोषण अभियान अंतर्गत बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण का आयोजन टूरिस्ट मोटल नीमच में किया गया। इस प्रषिक्षण में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री डी.एस.रण्दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल एवं विकास खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर श्वेता जैन व कलमदा बामनिया ने सुपोषण अभियान संबंधी प्रषिक्षण मंे स्नेह षिविर आयोजन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियां सुपोषण क्या है? सुपोषण का महत्व एंव कुपोषित चयनित ग्राम को कुपोषण मुक्त करने संबंधित जानकारी दी। इसमें 4 या 4 से अधिक अति कम वजन के बच्चांे एवं स्थाई वजन एवं मध्यम कम के बच्चों पर स्नेह षिविरों का आयोजन 30 ग्रामों में किस प्रकार किया जाना है, तथा गर्भ अवस्था से 2 वर्ष की आयु तक प्रथम एक हजार दिन का महत्व बताया एंव समझाईष दी। प्रषिक्षण में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं गा्रमीण विकास के समन्वयन से सुपोषण मिषन को क्रियान्वित करने सम्बंधी जानकारी दी गई। चयनित कुपोषित गांवों में कुपोषण के कारण एवं समाधान तथा स्नेह षिविरों के आयोजन, गा्रम में पोषण सहयोगिनी, ग्राम तदर्थ समिति पोषण मित्र टीम का गठन, उनकी सहभागिता व सहयोग से समुदय को ग्राम को कुपोषण को मुक्त ग्राम बनाने हेतु जागरूक करने के संबंध में विस्तार से प्रकाष डाला। चयनित ग्राम में 12 दिन तक स्नेह षिविर सी.एन.आर.सी. का आयोजन, तत्तपष्चात् 18 दिवस तक ग्रह भेंट, जिसे पोषण दस्तक का नाम दिया गया एवं अगले 5 माह तक ग्रह भेंट वृद्धि निगरानी कर, ग्राम को सुपोषित ग्राम बनाने संबंधी जानकारी दी। सुपोषण अभियान तहत महिला एंव बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पोषण सहयोगिनी ग्राम तदर्थ समिति पोषण मित्र दल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आषा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. के उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें