बचत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
हमीरपुर, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । आक्सफोर्ड अस्पताल जालंधर की ओर से हमीरपुर के बचत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप का शुभारंभ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने किया। इस कैंप में हार्ट स्पैस्लिस्ट डा. अनवर खान तथा न्यूरो सर्जन डा. राहत ने यहां पर आए लोगों की जांच की। इस कैंप में करीब 700 लोगों ने पंजीकरण करवाया। जांच शिविर सुबह 9 बजे से चला। इस अवसर पर आक्सफोर्ड अस्पताल के डा. अनवर खान ने बताया कि विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए 30 प्रतिशत की छूट दी गई है। वहीं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि निजी अस्पताल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के कैंपों का निशुल्क आयोजन कर लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्थमा, गैस से संबंधित रोग, मास पेशियां से संबंधित रोग, ह्रदय से संबंधित रोग के मरीजों ने इस शिविर में जांच करवाई तथा उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी गई। गौर है कि प्रदेश में किसी अस्पताल में न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ नहीं है। इस मौके पर युवा मोर्चा के महामंत्री पवन, अमन गुप्ता, मीडिया प्रभारी सहित विशाल पठानिया मौजूद थे।
चौरी, उटपुर पीएचसी पर खर्च होंगे एक करोड़ 47 लाख, सीपीएस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया शिलान्यास
- सुजानपुर में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता : राणा
हमीरपुर, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।चालू वित वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 242 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है जो गत वर्ष से 24 प्रतिशत अधिक है। स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने उटपुर में 55 लाख तथा चौरी में 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी। प्रवास के दौरान उटपुर में पंचायत घर का लोकार्पण भी किया गया।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को 3841 स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डाक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को केडर संख्या को 1598 से बढ़ाकर 1793 किया गया है और 160 चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 331 स्टाफ नर्सों, 130 फार्मासिस्टों, 99 प्रयोगशाला सहायकों, 30 आपरेशन थियेटर अटेंडेंट, 25 रेडियोग्राफरों तथा 95 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों को भरा गया है। इससे पहले विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है तथा सुजानपुर को उपमंडल का दर्जा मिलने के साथ साथ चौरी तथा उटपुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पीएचसी का शिलान्यास एक ऐतिहासिक पहल है इससे स्थानीय लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में सडक़, स्वास्थ्य, पेयजल तथा शिक्षा की घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सुजानपुर तथा टौणी देवी में आईटीआई, चौरी, उटपुर में पीएचसी तथा सडक़ों की मरम्मत के लिए पांच करोड़ के करीब राशि स्वीकृत करवाई गई है इसके अतिरिक्त सुजानपुर शहर के विकास के लिए बजट का प्रावधान करवाया गया है। विधायक राजेंद्र राणा ने ताप में सामुदायिक भवन के एक लाख, महिला मंडल के भवन के अढ़ाई लाख, उटपुर में महिला मंडल के अतिरिक्त कमरों के लिए अढ़ाई लाख तथा रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया,जिला परिषद सदस्य लेखराज ठाकुर, कैप्टन अनंत राम, सर्व कल्याणकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र कौंडल, कैप्टन सुरेश, पंचायत प्रधान उटपुर सुनीता देवी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सुजानपुर को उपमंडल का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया गया जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पीआर कटवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उटपुर के युवा मंडल ने मुख्यातिथि मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल एवं विधायक राजेंद्र राणा को तलवार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने महिला मंडलों को दरियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य जोगेंद्र राणा, सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्निहोत्री, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, हिमफेड के डायरेक्टर डा आरसी डोगरा, राजीव चोपड़ा, अजय आनंद सहित तहसीलदार राजीव ठाकुर, बीडीओ रेखा, एक्सीयन रमेश शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई
हमीरपुर, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल एवं विधायक राजेंद्र राणा ने उहल में पूर्व विधायक ठाकुर कर्म सिंह के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की गईं। उद्योग मंत्री ने नंगलखुर्द में 18 लाख के चैक बांटे ,
स्टेडियम के लिए 50 लाख दिए,जातिवाद व इलाकावाद फैलाने वालों को हरोली की जनता ने हर बार नकारा: मुकेश
ऊना, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज नंगलखुर्द में 60 पात्र लोगों को मुयमंत्री कन्यादान योजना, मुयमंत्री राहत कोष और एचिछक निधि के तहत 18 लाख के चैक वितरित किए। इस अवसर पर नंगलखुर्द में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों की सहायता उनका एजेंड़ा है और इस एजेंड़े पर पूरी ताकत से अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने कभी इलाकावाद, जातिवाद के नाम पर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा ने हर बार हरोली हलके की जनता को इलाकावाद व जातिवाद के नाम पर बांटने की कुचालें रचते हुए वोट मांगे लेकिन हरोली की जागरूक जनता ने ऐसे भाजपा नेताओं को हर चुनाव में जमीन सुंघा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आई, हरोली हलके की जमकर अनदेखी की । वीरभद्र सरकार ने हरोली हलके में विकास को गति प्रदान करके यहां की जनता को न्याय प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि धूमल शासन में न तो हरोली हलके का कोई स्कूल अपग्रेड हुआ, न कोई नया नलकूप ड्रिल हुआ और न ही किसी सडक़ की हालत सुधारी गई। अब अधिकतर भाजपा नेता भी दबी जुबान में स्वीकार कर रहे हैं कि हरोली में विकास का नया अध्याय अब शुरू हुआ है। हरोली की तस्वीर और तकदीर बदलनी शुरू हुई है। उन्होंने कहा आदात से लाचार कुछ भाजपाई हरोली के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और अखबारों में बयान देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव व गरीब की सेवा के लक्ष्य से उन्हें कोई ताकत विचलित नहीं कर सकती। जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी विचारधारा, मजहब, इलाके का हो, उसकी मदद करना वह अपना फर्ज समझते हैं। नगडोली से बाथड़ी तक हर पात्र व्यक्ति की मदद की जायेगी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा नंगलखुर्द के लिए 1 करोड़ 55 लाख का वाटरशैड मंजूर किया गया है। उन्होंने नंगलखुर्द स्कूल के साथ स्टेडियम बनाने का एलान किया और पहले चरण में इसके लिए 50 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने नंगलखुर्द में मंसूरी शैली में रैन शैल्टर बनाने , स्कूल में कामर्स कक्षाएं शुरू करने, विधायक प्राथमिकता में लिंक रोड़ बनाने , एक अन्य लिंक रोड की डीपीआर तैयार करवाने, रास्ते के निर्माण के लिए 3 लाख देने, गुरूद्वारे के पास मिनी नलकूप लगाने, ठाकुरद्वारे के सामने खाली चौगान को पक्का करने हेतु 10 लाख , नागदेवता मंदिर के लिए 2 लाख देने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए जितने कमरे चाहिए होंगे, वे बना दिए जायेेंगे। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, अशोक ठाकुर, पवन राणा, एडवोकेट धर्म सिंह, सतीश बिट्टू, सुरेखा राणा, मधु धीमान, कै. शक्ति, सुमित, नक्षत्र सिंह, सुभद्रा देवी, कै. जोगिन्द्र सिंह, कै. बलबीर, कमलदेव, प्रधान शादी लाल, उपप्रधान रणवीर सिंह, भरत सिंह स्वर्ण कुमार बबलू, तेजपाल कौर , एसडीएम धनवीर ठाकुर, उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा , तहसीलदार बलदेव चंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हर जिले में होगा ग्रास रूट प्रोग्राम कोर्स, आने वाला समय हिमाचल फुटबॉल के लिए बेहतर:रायजादा
ऊना, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । आने वाला समय हिमाचल प्रदेश फुटबॉल के लिए बेहतर होने वाला है। ऐसे कोर्स अगर हिमाचल भर में होंगे तो इससे न सिर्फ हिमाचल, बल्कि युवाओं का भी भविष्य सुनहरी होगा। यह बात अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के दिशा निर्देश में हिमाचल प्रदेश के ऊना में पहली बार करवाए गए ग्रास रूट फुटबॉल कोर्स प्रोग्राम के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतपाल सिंह रायजादा बतौर मुख्यातिथि कहे। इस कोर्स को करने के लिए हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों के करीब 35 फुटबॉल कोचों ने भाग लिया। इस दौरान 150 से अधिक 6 से 12 आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इस प्रोग्राम की सफलता को दर्शाया। इस दौरान बच्चों तथा प्रशिक्षु कोचों का उत्साह देखते ही बनता था। हिमाचल फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि यह ग्रास रूट प्रोग्राम कोर्स हिमाचल में पहली बार आयोजित किया गया है। इससे पहले यह कोर्स मेघालय, दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में करवाया गया है। इस कोर्स को करवाने के लिए एआईएफएफ की फुटबॉल कोच अंजना तुरांबेकर ने तीन दिनों तक देश तथा प्रदेश भर से आए फुटबॉल कोचों को ट्रेनिंग दी। यह कोर्स 6 से 12 आयु वर्ग के बच्चों को कैसे फुटबॉल खिलाए जाने की ट्रेनिंग दी। दीपक शर्मा ने बताया कि इस तरह का ग्रास रूट कोर्स हिमाचल के हर जिले में करवाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले समय में हिमाचल भर के सभी जिलों में फुटबॉल खेल की जोत जलाई जाएगी। हिमाचल का फुटबॉल 2015 में अलग से नजर आएगा। एआईएफएफ की फुटबॉल कोच अंजना तुरांबेकर ने बताया कि हिमाचल में ग्रासरूट कोर्स करवा कर काफी उत्साहित हैं। पीसीसी सदस्य सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि बच्चों का भविष्य अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेल मैदान में ज्यादा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर ही स्वास्थ दिमाग का निर्माण करता है और इससे स्वास्थ समाज का सृजन होता है। इस मौके पर प्रदेश फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, पीआरओ सत्यदेव शर्मा, उपाध्यक्ष ओंकार नाथ, सुरेश मान, हमीरपुर फुटबॉल संघ के महासचिव संजेश जसवाल, सिरमौर फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सलीम अहमद, जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सुखविंद्र सैणी, कोषाध्यक्ष जतिंद्र सैणी, बॉलीबॉल कोच सतीश शर्मा, फुटबॉल कोच चंद्रमोहन शर्मा, एथलीट कोच भागीरथ, राजेश कुमार, संजय वशिष्ट समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
सैनिक विश्राम गृह में निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित
ऊना, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ऊना के सौजन्य से अमर हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा आज यहां सैनिक विश्राम गृह, ऊना में निशुल्क मैडिकल कैंप एवं पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अभिषेक जैन ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक देशवासी भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों का आजीवन ऋणी है जिनके कारण हम सभी सुरक्षित जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सैनिक बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों को दी जा रही सुविधाओं बारे विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रशासन द्वारा 11 लाख 60 हजार रूपये की राशि पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु व्यय की गई। डीसी द्वारा गरीब पूर्व सैनिकों व विधवाओं को वित्तीय सहायता के चैक तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। डीसी ने निगम द्वारा पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बोर्ड बनाकर तहसील स्तर पर लगवाने का आहवान किया ताकि पात्र पूर्व सैनिक इन योजनाओं को लाभ उठा सकें। सम्मेलन में उपनिदेशक, सैनिक कल्याण मेजर रघुवीर सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विशेष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विक्रम सिंह, सचिव हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम, हमीरपुर, ब्रिगेडियर चरण सिंह, कर्नल सचदेव, जेसीओ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पठानिया ने घरोह में किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
धर्मशाला, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी कार्यान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने किशोरावस्था में स्वास्थ्य सुधार लाने के दृष्टिगत ‘आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट कार्यक्रम’ आरंभ किया है। ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के अंतर्गत गम्भीर एवं संक्रामक बीमारियों से ग्रसित सभी स्कूली बच्चों को नि:शुल्क उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है। यह जानकारी उपाध्यक्ष, वन विभाग, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज प्राथमिक पाठशाला घरोह में हारमनी चैरीटेवल कल्याण ट्रस्ट चुवाड़ी के सौजन्य से आयोजित चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर दी। इस शिविर में 450 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा मुफ्त दवाईयां वितरित की गई। इस चिकित्सा शिविर में मैडीसन, आंखों, दंत रोग, बच्चों तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।हारमनी ट्रस्ट के अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि यह संस्था गरीब लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती है तथा बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को सहायता प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इस संस्था द्वारा नूरपुर और लोधवां में भी चिकित्सा शिविरों को आयोजन किया गया है और आगे भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाए जायेंगे।इस अवसर पर संस्था के महासचिव नरेश ज्योति, हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक के सादिक खान, संस्था के सदस्य रत्न ज्याति ने संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।इस मौके पर मिड हिमालयन जलागम विकास परियोजना, बनेर मंडल धर्मशाला की रैत यूनिट की ओर से पशुपालकों के लिए भी एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों को दुग्ध बढ़ौतरी, पशुओं को बीमारी से बचाने तथा मौके पर दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि पशु नस्ल सुधार के लिए मिड हिमालयन द्वारा दो मुर्रा भैंसे 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मिड हिमालयन द्वारा युवकों को स्वरोजगार हेतु आईटीआई शाहपुर में क्षेत्र के 40 बच्चों को फीटर तथा इलैक्ट्रिशयन का तीन माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत युवकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर टूल किटें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रणदीप सिंह तथा दीपू राणा, पंचायत प्रधान घरोह हंसराज, सामान्य उद्योग निदेशक देवदत्त शर्मा, निदेशक विकलांग संघ तकदीर सिंह, पशु चिकित्सक चड़ी योगेश शर्मा, जलागम विकास समन्वयक रैत जगदीश पठानिया, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुशील शर्मा, ब्लॉक इंटक अध्यक्ष विनय शर्मा, गद्दी कल्याण संघ के सदस्य लालमण तथा अजय बबली, शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य कमल कटोच सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सफलता की कहानी : यहां सूखे ठूंठ और जड़ें भी बन जाती हैं मुंह बोलती कलाकृतियां
- पीएमईजीपी योजना का लाभ उठाकर दुर्गा प्रसाद ने शुरू किया कलाकृतियों का कारोबार
कुल्लू, 23 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रकृति की ठोकरें व थपेड़ें सहते और उनसे नित नए आकार लेते पेड़ों के ठूंठ व जड़ें भी कुछ न कुछ बयां करते हैं। कला के कद्रदानों और हुनरमंद हाथों का सहारा मिल जाए तो ये ठंूठ व जड़ें भी ऐसी सुंदर कलाकृतियों में तबदील हो सकती हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। लकड़ी की ऐसी कलाकृतियों को देखकर लगता है जैसे कुदरत ने किसी कुशल कारीगर की तरह इन्हें स्वयं अपने हाथों से तराशा हो। कुल्लू के निकट बंदरोल में दुर्गा प्रसाद की ड्रिफ्टवुड आर्ट गैलरी में सजी लकड़ी की ऐसी कलाकृतियां अनायास ही सबके मन में कौतूहल पैदा करती हैं। इनको देखकर हर कोई हैरान हो जाता है और ऐसा लगता है मानों कुदरत की कारीगरी, दुर्गा प्रसाद की पारखी नजरों व हुनरमंदों हाथों ने ठूंठों व सूखी जड़ों में भी प्राण भर दिए हों। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने भी दुर्गा प्रसाद की ओर मदद का हाथ बढ़ाकर जहां इस कला को प्रोत्साहित किया है, वहीं इसे स्वरोजगार से जोडऩे की कोशिश भी की है। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत चार लाख रूपये का ऋण पाकर दुर्गा प्रसाद ने अपना कारोबार बढ़ाया, जिससे उसकी तकदीर ही बदल गई। दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पीएमईजीपी के तहत मिले ऋण पर उन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से सब्सिडी मिली और उन्होंने ड्रिफ्टवुड की कलाकृतियों का कार्य बड़े पैमाने पर शुरू किया। अब उन्हें इन्हीं कलाकृतियों से काफी अच्छी आय हो रही है। मनाली की ओर जाने वाले देश-विदेश के पर्यटक अक्सर बंदरोल में ड्रिफ्टवुड आर्ट गैलरी में रूककर इन कलाकृतियों को खरीदते हैं। दुर्गा प्रसाद कहते हैं कि पीएमईजीपी युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है। नौकरियों के पीछे भागने के बजाय युवा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से ऋण व सब्सिडी पाकर स्वरोजगार की राह पर चल सकते हैं। उधर, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के विकास अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि पीएमईजीपी के तहत छोटी-छोटी औद्योगिक व अन्य इकाईयों की स्थापना के लिए लाभार्थियों को बैंक से ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं और उस पर 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को इकाई स्थापित करने के लिए कुल खर्च की नब्बे प्रतिशत धनराशि बैंक से ऋण के रूप में मुहैया करवाई जाती है, जबकि लाभार्थी को केवल दस प्रतिशत धनराशि ही लगानी पड़ती है। इसके बाद खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग लाभार्थी को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करता है। महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और विकलांग लाभार्थियों को 95 प्रतिशत धनराशि बैंक से ऋण के रूप में और उस पर 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। विवेक शर्मा ने बताया कि कम से कम आठवीं पास व्यक्ति सेवा या टैक्सटाइल क्षेत्र में इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम दस लाख रूपये तक का ऋण ले सकता है, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए अधिकतम सीमा 25 लाख रूपये रखी गई है। आठवीं से कम पढ़े व्यक्तियों के लिए ये सीमाएं पांच लाख और दस लाख निर्धारित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें