ऑकलैंड टेस्ट: भारत को अभी भी 320 रनों की दरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

ऑकलैंड टेस्ट: भारत को अभी भी 320 रनों की दरकार


shikhar dhawan
भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए ईडेन पार्क में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 105 रनों पर समेट दी और इसके बाद चौथी पारी में एक विकेट पर 87 रन भी बना लिए हैं। हालांकि भारत के लिए चौथा दिन भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारत को अभी भी 320 रनों की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। शनिवार का खेल समाप्त होने तक शिखर धवन 49 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में हामिश रदरफोर्ड (0) और पीटर फुल्टन (5) के विकेट चटकाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत प्रदान की जिसे ईशांत शर्मा (3/28)और जहीर खान (2/23) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आगे बढ़ाया। शमी ने भी तीन विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर (41) एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे।

इससे पहले चार विकेट पर 130 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 202 रनों पर समाप्त हुई। शुक्रवार को नाबाद लौटे रोहित शर्मा (72) अपने निजी स्कोर में पांच रनों का इजाफा ही कर सके। रहाणे (26) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (10) भी कुछ खास नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा ने (30) ने आखिरी में जरूर भारत को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। न्यूजीलैंड के लिए नील वैग्नर ने चार जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ब्रेंडन मैक्लम (224)और केन विलियम्सन (113) की बदौलत 503 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से पहली पारी में ईशांत सबसे सफल गेंदबाज रहे। इशांत ने छह विकेट चटकाए। उन्होंने करियर में दूसरी बार एक पारी में छह विकेट लेने का करिश्मा किया। इशांत के अलावा जहीर खान ने दो विकेट तथा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं: