नगर मंडल झाबुआ एवं गा्रमीण मंडल पिटोल ने मनाया समर्पण दिवस
झाबुआ-- पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि पर मंगलवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा समर्पण दिवस पर स्थानीय सामुदायिक केन्द्र पर आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण का कार्यक्रम आयोजितकिया गया । पण्डित दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिलाभाजपा उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दोैलत भावसार, समर्पण निधि के नगर प्रभारी नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडलउपाध्यक्ष पण्डित महेन्द्र तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, ओम प्रकाश शर्मा, अजय पोरवाल,कीर्ति भावसार, महेन्द्रसिंह भूरिया, बाबुलाल अग्रवाल, विवके मेडा, मनोहर मोदी, निर्मला अजनार, भूपेश सिंगोड, नपा के पार्षदगण,सईदुल्लाखान, नन्दलाल रेड्डी, प्रवेशिका भाबर, सीता सोलंकी, जमुनावाखला, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी बबलु सकलेचा सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर शैलेषदुबे ने भाजपा को एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल बताया जो चंदा एकत्रित करने की बजाय अपने ही कार्यकर्ताओं से सहयोग निधि मे राशि प्राप्त करके अपने बलबुते पर पार्टी का संचालन करती है । उन्होने बताया की पूरे प्रदेश एवं देश मे पार्टी के कार्यालयों के संचालन के भाजपा के कार्यकर्ता एक ही दिन समर्पणदिवस पर अपना सहयोग प्रदान करते है । दौलत भावसार ने इस अवसर पर पण्डित दिनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तथा इतिहास का जिक्र करते हुए पण्डित जी को एकात्मक मानवतावाद का प्रण्ेाता बताया । मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने नगर मंडल भाजपा की संगठनात्मक संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । नगर मंडल झाबुआ को 1 लाख 33 हजार की समर्पण निधि का लक्ष्य एक ही दिन में पूर्ण किया गया । नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि पर राजगढ नाका स्थित पण्डितजी की प्रतिमा पर नपाअध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं गोपालसिंह पंवार के नेतृत्व में पुष्पांजली एवं माल्यार्पण कर स्मरण कर भावांजलि अर्पित की तथा उनके बताये मार्गपर चलने का संकल्प लिया ।
पिटोल मंडल ने भी किया दुगुना लक्ष्य पूर्ण -
स्थानीय भाजपा कार्यालय पर ग्रामीण मंडल पिटोल द्वारा समर्पण दिवस पर आजीवनसहयोग निधि एकत्रिकरण कार्यक्रम प्रभारी जगदीश बडदवाल एवं मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति के मार्गदर्शन में तथा मेजिया कटारा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में पंडित के चित्र पर माल्यार्पण के बाद श्री प्रजापति ने पंण्डित जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।इसअवसरपर बहादूर हटिला, हरू भूरिया, लाला गारी, रामचंद भाबर, पारसिंह खराडी, शरमा भूरिया, खुमान मेडा, तारसिंह डामोर, सहितपिटोल मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । दिये गये लक्ष्य के अनुपात में सहयोग निधि में 50 हजार की राशि का एकत्रिकरण किया गया जो गत वर्ष की तुलना में दोगुनी से अधिक है।
गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश की मांग
झाबुआ---समाजसेवी एवं सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के महामंत्री नानालाल कोठारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर स्थानीयसार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के आदेश प्रसारित करने पर जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत का धन्यवाद ज्ञापित किया है । सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री एवं महा सचिव नानालाल कोठारी ने कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन में मांग की है कि प्रशासन अपने स्तर से राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे ओर पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अनुसंशा करे ताकि प्रदेश के लाखों-करोडो श्रद्धालुजन जो गणेश चतुर्थी पर्व को श्रद्धा उमंग एवं भक्ति के साथ मनाते है उन्हे इसका लाभ मिल सकें ।
युवा मतदान जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
झाबुआ--- राष्ट्रª निर्माण मं युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने की दृश्टि से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद द्वारा गठित भ्रष्टाचार के विरूद्ध युवा संगठन द्वारा 10 से 20 पफरवरी तक चलाए जा रहे युवा मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत शा महाविद्यालय में व्याख्यान माला संपन्न हुई; अभाविप के जिला संयोजक थावरिया अमलियार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार भ्रश्टाचार के वि☺ युवा द्वारा युवा मतदाता जागरूकता अभियान सोमवार से प्रारंभ हुआ जो 20 फरवरी तक चलाा जा राहा है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक कार्यक्रमों द्वारा युवा मतदाताओं को राष्ट्रहित के प्रति जागरूक कर अपने तक का सदुपयोग करने का आव्हान किया जायेगा; इसी क्रम शास्कीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के आजाद हाॅल में प्रो डाॅ अंजना मुवैल के आतिथ्य में सैकडों युवाओं की उपस्थिति युवा मतदाता जागरूकता अंतर्गत व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ। डाॅ अंजना मुवैलद्वारा युवाओं को आव्हान करते हुए कहा गया कि युवा देश के निर्माण महती भूमिका निभाते है अतः उन्हे सोच समझकर अपने मत का सदुपयोग कर एक अच्छी सरकार चुनना चाहिए जिससे राष्ट्रªªका विकास हो सके। कार्यक्रम में प्रो प्रवीण चैधरी ने सहभागिता दी। नगर छात्रा प्रमुख कुमारी पूजा तोमर द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में नगर से संजय पलासिया, रीता परमा, धनसिंह भूरिया, नगर अध्यक्ष सुरबान गुडिया, विकास भूरिया, दुर्गेश वसुनिया, अनिल गंगा बिलवाल, मनीषा भूरिया आदि उपस्थित थे; आभार धनसिंह भूरिया ने व्यक्त किया।
नेशनल हाईवे का कार्य बन्द होने हालत खस्ता, अपराधी दे रहे हे घटनाओ को अंजाम, प्रशासन नही दे रहा ध्यान
पिटोल --- नेषनल हाईवे निर्माण कम्पनी आईवीआरसीएल का कार्य बन्द होनें से पिटोल से झााबुआ मार्ग की हालत जर्जर हो रही है। सालभर से ज्यादा समय होने के बाद भी पिटोल से मोद फुलमाल तक के रोड पर चलना अब आम राहगीरों के लिये दुभर हो गया है वहीं पिटोल गाॅव के पास बायपास पर बने नाले की स्थिति भी खराब हो रर्ही हेै। पाॅच का नाका के 200 मीटर के रोड पर तो चार पहीया एवं दोपहिया वाहन चलाना मोत के साथ जंग लडने जैसा हो गया है। क्योंकि पाॅच का नाका मे एक से दो फिट तक के गढढे बने हुये है जिससे छोटे वाहनों के चेम्बर फुट रहे है बडें वाहनों के पट्टे गुल्ले एवं टायर फुट रहे है हर आम आदमी रोड की वजह से परेषान है किन्तू रोड बनना तो ठीक पेंचवर्क के आसार भी नजर नहीं आ रहे है।
बडी है लुट की वारदातें -
हाईवे कि दुर्दषा के कारण लुट एवं रस्सा कंटीग की वारदाते बड रही हैे। षादी का मौसम चालु होने से अपराधी रोड पर घात लगाकर बैठते है एवं घटनाआंे का अंजाम देने की योजना में लगे रहते है नतीजा गढढों भरे रोड के आसपास घटनाए ज्यादा हो रही है। क्योंकि यहा वाहनों की गति अत्यन्त ही धीमी हो जाती है। कुछ स्थान जैसे पाॅच का नाका, खेडी, फुलमाल, जहाॅ रोड की हालत बद से बद्त्तर हो गयी वहा पर अधिक भय बना रहता हैै। जिसका फायदा उठा कर अपराधी बडी वारदात को अंजाम दे रहे है।
करोडों के पेचवर्क का ठेका पर........ परिणाम षुन्य -
षासन नें झाबुआ के ठेकेदार को पिटोल बार्डर से इंदोर तक पेचवर्क का ठेका करोेडों मे दिया परन्तु ठेकेदार ने पिटोल क्षेत्र के हाईवे का पेचवर्क अब तक नहीं हुआ है ठेकेदार का कहना है कि उक्त मार्ग के लिये मुझे पैसा अलाट नहीं हुआ है एवं न ही मुझे इसे करनें के लिये कोई मंजूरी मिली है । यदि मंजूरी मिल जाती है तो इस कार्य को में ष्षीघ्र पूरा कर दूंगा क्योंकि वर्तमान में मेरा कार्य झाबूआ से फूलमाल क बीच चल रहा है ।
सांसद एव विधायक से है जनता को आस ..........
उक्त मार्ग कब ठीक होगा इस उम्मीद के बाद हताष जनता को अब सांसद एवं नव निर्वाचित विधायक से है आस कि विधायक जिला प्रषासन से सम्पर्क कर किसी प्रकार से जनहीत में यह कार्य प्राथमिकता से करें वहीं सांसद महोदय से इस उम्मीद में कि अब लोकसभा सिर पर है एवं वे क्षैत्र से केन्द्र सरकार का प्रतिनिधित्व करतें है एवं उन्हें अब जनता के बीच जाना है। आम जनता का इस मार्ग को लेकर यह मानना है कि आम जन को सांसत में डालनें वाले मार्ग की यदि इन जन प्रतिनिधियों नें यदि सूध नहीं ली तो उन्हें इसके परिणाम भूगतना पड सकते हैं।
जिला प्रषासन क्यों बना हुआ है पंगु........
लगभग दो वर्ष होनें के बावजूद जिला प्रषासन इस मार्ग की समस्या को लेकर गम्भीर नहीं दिखाई दिया । मार्ग पर हो रही दुर्घटनाएंे, रोड रोबरी की घटनाओं के साथ ही जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे यात्रीयों की तकलीफ के साथ वाहनों में हो रही टूट फूट की घटनाओं की अखबारों की सुर्खियों के बावजूद जिला प्रषासन का सूस्त रवैया अब चर्चा का विषय बन गया है एवं आम जनता के मन में यह प्रष्न पैदा होनें लगा है कि आखिर जिला प्रषासन क्येंा इस मार्ग को लेकर पंगु बना हुआ है ।
ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
- कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में रसोई गैस सिलेण्डर को वैट व एंट्री टैक्स से मुक्त करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
झाबुआ-- मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से वक्ताआंे ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर संगठन का ध्यान आकर्षित कराया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोइ विकास कार्य न किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया गया व समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी पूर-जोर मांग की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालजी पडियार थे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा , जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , जोसफ पीटर , देवीलाल भानपूरिया , वीरेन्द्र मोदी ,अलीमुद्दीन सयैद, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जिला एन.एस.यू.आई अध्यक्ष विनय भाभोर उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेढ़ा ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि रसोइ गैस आम आदमी की आवश्यकता है । केन्द्र की यूपीए सरकार ने आम उपभोक्ताओं की 9 गैस सिलेण्डर सब्सिडी वाले की संख्या को बड़ाकर 12 कर दी गई है। हम सब केन्द्र सरकार के इस जनहीत गा्रही फेसले का स्वागत करते है तथा सोनियाजी एवं राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते है। श्रीपडियार ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार रसोई गैस सिलेण्डर पर देश में सबसे अधिक टेक्स वसूल कर रही है। इस कारण आम उपभोक्ताओं को मध्यप्रदेश में रसोई गैस पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी अधिक महंगी पड़ती है। जिससे गृहिणीयों के घर का बजट गड़बड़ा जाता है। वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार एल.पी.जी. पर 7.10 प्रतिशत अतिरिक्त वैट टैक्स आम उपभोक्ताआंे से वसूलने का कार्य कर रही हैं जो प्रत्येक सिलेण्डर पर करीब 90 रूपये पड़ता है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आम गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मददगार है जबकि भाजपा केन्द्र सरकार से आए पैसों का अपनी योजना बनाकर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भाजपा जहां आम आदमी को जरूरत होती वहां कोइ कार्य नहीं करती है। जनता बैहाल है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेढ़ा ने कहा कि ‘ हम सभी को कांग्रेस संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना है तथा संगठन को ओर भी अधिक मजबूत करना है। ‘ उन्होने कहा कि ‘ हमें संगठन के प्रति समर्पित रहना है नकि किसी व्यक्ति विशेष के प्रति समर्पित रहना है।‘ उन्होनें यह भी कहाकि ‘ कांग्रेस कभी नही हारी है किन्तु हमारी आपसी खिचतान की वजह से पार्टी की हार हुई है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर आगामी चुनाव मंे कांग्रेस को ओर मजबूत कर विजय बनाए।‘ उन्होनंे जो पार्टी में पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले को संगठन में तवज्जो देने की बात रखी। मानसिंह मेढ़ा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब मिलकर आपसी मनमूटाव को दूर कर पार्टी को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एकजूट हो जाए। उन्होने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़नी है तथा भविष्य में आंदोलन करने से भी हम नही चूकेंगें। इस अवसर पर विनय भाभोर , जोसफ भाई , अनसिंग भाभोर , बापू सरपंच , तोलिया सरपंच आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने किया एवं आभार संदला सरपंच कुबेरसिंग ने माना। बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी से एक विशाल कार्यकर्ताओं की रेली बस स्टैण्ड होती हुई जिला कलेक्टरेट कार्यलय पहुंची तथा वहां धरना प्रदर्शन कर माननीय राज्यपाल श्रीरामनरेश यादव के नाम एस.डी.एम. पाटीदार साहब को ज्ञापन सोप कर अपनी मांग रखी गई। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने किया गया। इस अवसर पर उमरी सरपंच सोभानसिंग, गुलू भाई ढेकल, निहालभाई कालापीपल, समसिंग हड़मतीया, शांतुभाई, गलालभाई, नारूभाई, दिलीप भूरिया, जोन्टी शर्मा, पारू सरपंच, समरिया तड़वी, वरदेसिंग आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें