जिला भाजपा ने मुख्यमंत्री से नर्मदा, मोदा, अनास एवं धमोई लिंक योजना को प्रारम्भ करने की मांगी की
झाबुआ--मध्यप्रदेष षासन के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान से झाबुआ जिला भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने एक पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री के सद्प्रयासो से नर्मदा-क्षिप्रा लिंक योजना का श्रीगणेष किया गया है। उसी तर्ज पर भावसार ने कहा कि अलिराजपुर जिले से बह रही नर्मदा नदी को अलिराजपुर एवं झाबुआ जिले मंे बहने वाली मोद, अनास एवं धमोई नदियो से जोड़ने की योजना बनाई जायें ताकि अलिराजपुर एवं झाबुआ जिले की पांचो तहसीले अलिराजपुर जोबट, झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद केक किसानो को एवं जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सकंे औंर जिस प्रकार सूखी क्षिप्रा मंे नर्मदा का कल-कल पानी बहने लगा हैं ठीक उसी तर्ज पर नर्मदा मोद-अनास औंर धमेाई नदियो का भी लिंक कर दिया जाता हैं तो जिले की इन तीनो नदिया ेमंे नर्मदा का जल बहेगा जिससे दोनो जिलो का सामाजिक, आर्थिक एवं उद्योैगिक विकास के साथ-साथ कृशि क्षेत्र में आषातीत प्रगति जिले के बहुसंख्यक आदिवासी समाज कर अपना सर्वांगीण विकास कर सकेगा। भावसार ने कहा कि उक्त मांग नर्मदा लाओ अंादोलन के तहत कांग्रेस सरकार के समय भी जिले मंे उठी थी, उस समय तत्कालीन झाबुआ कलेक्टर वसीम अख्तर जी ने उक्त लिंक योजना का सर्वे भी कराया था जिसकी फाईले कांग्रेस सरकार के चलते ठण्डे बस्ते में दफन हो गई उसको फिर खोला जाये औंर उक्त परियोजना को आगे बढ़ाने की दिषा मंे प्रदेष के मुख्यमंत्री दोनो जिलो के कलेक्टर को निर्देष देकर सर्वे करवाकर आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास को गति प्रदान करें।
समर्पण एवं एकात्म मानववाद की भावनाओ को लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव में भाजपा का अलख जगाए-श्री भावसार
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी खवासा मंडल द्वारा 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, मंडल प्रभारी गणराज आचार्य एवं निधि प्रभारी ईष्वरलालजी पाटीदार मामा, मंडल अध्यक्ष राजमल चैपड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें। कार्यक्रम का षुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुश्पांजलि कर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने आजीवन सहयोग निधि हेतु अपना समर्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भावसार ने बताया कि 25 सितम्बर 1916 को नगलाचंद्र भान उत्तरप्रदेष के गंाव में पंडित दीनदयाल का जन्म हुआ था। वहीं राजनीति के इस अजात षत्रु का बलिदान 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेल्वेस्टेषन पर रेलवे के डिब्बे में अज्ञात लोगो ने इनकी हत्या कर दी थी। इनकी हत्या में कौन षामिल था, वह गुत्थी आज भी सुलझी नही हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय युवा अवस्था में राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क में आकर प्रचारक बनें। 1951 में भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप मंे सम्मिलित होकर राश्ट्रीय मंत्री, फिर महामंत्री एवं जनसंघ के राश्ट्रीय अध्यक्ष बनें। राश्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0ष्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उस समय पंडितजी के बारे में कहा था कि मुझे दीनदयाल जैसा एक ओर दीनदयाल मिल जाता तो मैं देष की राजनीतिक की तकदीर औंर तस्वीर बदलकर रख देता। भावसार ने आगे कहा कि पंडितजी ने भारतीय जनसंघ के रूप मंे सदैव सादगी एवं अनुषासन प्रिय बनें रहें। आपने देष कों एकात्म मानववाद के विचार देकर एक नई दिषा प्रदान कीं। आज देष के कई प्रांतो में उनके दिये गये एकात्म मानवाद के सिद्धांत पर चल भाजपा समर्थित सरकारें समाज की आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती हुई नजर आ रही हैं। भावसार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय जनसंघ के विचारो को आगे बढ़ाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। आज हम उनके बताये हुए मार्गाे पर चलतें हुए समर्पण दिवस के रूप में उनका बलिदान दिवस मना रहे हैं। आपके द्वारा दी गई समर्पण राषि केन्द्र, प्रदेष एवं जिले के संगठनात्मक कार्याे कों सुचारू रूप से संचालन के लिए उपयोग में लाई जायेगी। समर्पण करने से विचारधारा के प्रति कार्यकर्ताओ का लगाव बढ़ता हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अंदर समर्पण एवं एकात्म मानवाद के भावो को लेकर गांव-गांव में कार्यकर्ताओ एवं जन-जन के बीच अलख जगाकर पंडितजी के विचारो से जोड़ने हेतु अलग जगाना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने आजीवन सहयोग निधि के रूप में 30 हजार रूपये समर्पण किए। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओ को श्री गणराज आचार्य, ईष्वर पाटीदार एवं राजमल चैपड़ा ने भी अपने विचार प्रकट कर मार्गदर्षन किया। चित्र में खवासा मंडल के कार्यकतो पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दिखाई दे रहें। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोंनी नें हमारे प्रतिनिधि को दी।
कल्लाजी मंदिर में 50 से अधिक घुटना-जोड रोगों के मरीजों की हुई जांच
झाबुआ-- स्थानीय कल्लाजी मंदिर गोविन्दनगर कालोनी में नेचरल न्यूट्रीलाईट कम्पनी इन्दौर द्वारा आम लोगों मे व्याप्त बोन डेंटीसी , कल्सियम के घनत्व की असमानता के कारण होने वाले जोडो के दर्द, घुटना दर्द मोटापा एवं अन्य हड्डी रोगों से संबंधित बीमारियों के उपचार एवं निदान के लिये बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कम्पनी के हेल्थ एडवाईजर शैलेन्द्र शर्मा नेचरल थेरेपिस्ट द्वारा बांेनमांस डेंसीटी केकारण हड्डियों के रोग से संबंधित मरीजों का परीक्षण करउपचार दिया गया । स्वास्थ्य सलाहकार शेलेन्द्र शर्मा केअनुसार यदि मनुष्य अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखेऔर खान पान के प्रति सतर्कतारखे तो इस प्रकारकी बीमारियों का नेचरल ढंग से निदान एवं उपचार संभव है तथा बगैर दवाईयों के भी वह ठीक हो सकता है। कल्लाजी मंदिर में लगाये गये इस शिविर में 50 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हे सलाह दी गई । तथा उन्हे उचित सलाह दी गई । न्यूट्रीलाईट संस्था द्वारा अभी तक धार, इन्दौर, उज्जेन, नीमच सहित झाबुआ जिले में मेघनगर, थांदला, पेटलावद में इस प्रकार के शिविर आयोजित करके सैकडो लोगों की घुटना दर्द सहित बोनमांस डेंसीटी से संबंधित बीमारियों का सफल इलाज किया गया है । श्री शर्मा के अनुसार 5 सदस्यीय टीम द्वारा कम्प्यूटर से जांच की जाकर परिणाम हाथो हाथ दिये गये है। यहि जांच यदि इन्दौर आदि महानगरों में करवाई जावे तो 1500 रू. का खर्च आता है । मानवसेवा के तहत संस्था द्वारा मात्र 100 रू. मे उक्त जांच करके निदान एवं उपचार किया जाता है । कल्लाजी मंदिर में आयोजित इस शिविर में बडी संख्या में रोगियों ने अपना उपचार करवाया ।
खेत मे पडा मिला शव
झाबूआ--फरियादी अमरसिंग पिता घारजी निनामा उम्र 50 वर्ष निवासी मनासिया ने बताया कि उसके लड़के नरवेसिंह का शव रमेश पिता बाबु, निवासी मनासिया के खेत में पड़ी मिली। मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम 5ः30 बजे जलिया पिता खुमसिंह अमलियार, निवासी मोई वागली ने फोन कर उसके पति को बुलवाया था। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 37/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कल्याणपुरा मंडल में सहयोग निधि में 41 हजार एकत्रित
झाबुआ-- पण्डित दिनदयाल उपाध्याय प्रखर मानवतावाद के अग्रणी विचारक रहे है । भारतीय जनता पार्टी उन्ही के पद चिन्हो पर चल कर सर्वे भवन्तु सुखिनः के महामंत्र को साकार करने के लिये सेवा भावना से समाज एवं समुदाय के उत्थान के लिये कार्य कर रही है ।समर्पण दिवस पर हम उस दीव्यात्मा को स्मरण कर संकल्प लेवें कि समाजके अन्तिम छोर तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उक्त बात सोमवार को भाजपा के समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी छगनलाल प्रजापति ने बाबा मकना देव मंदिर परिसर में आयोजित कल्याणपुरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही । समर्पणप दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंडलअध्यक्ष सुरेश चैहान भूरू, प्रभारी केगू निनामा, रामसिंह भूरिया, बहाूर सरपंच, रूपसिंह सोलंकी, खुमान बेहरा, धुमसिंह भाई, लिम्बा मेडा ने भी समर्पण दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये । आजीवन सहयोग निधि में कल्याणपुरा मंडल ने 41 हजार के लक्ष्य को पूरा कर राशि का एक हीदिन मे एकत्रिकरण किया । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि पूरे जिले में समर्पण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक एक ही दिन में जिले के लक्ष्य को पूरा करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।
दाहोद इंदौर रेल लाईन एवं छोटा उदयपुर धार रेल परियोजनाओं को लेकर एक बार फिर से आदिवासी क्षेत्रों की अंतरिम रेल बजट मे उपेक्षा
झाबूआ--केंद्रीय रेल मंत्री मल्लीकार्जुन खडगे ने आज अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए एक बार फिर से देश के आदिवासी बाहु‘ल्य क्षेत्रों में रेल को लेकर आम लोगों को निराश किया । आज केंद्र सरकार की यूपीए का अंतिम बजट रेल को लेकर पेश हुआ। डां.मनमोहनसिंह द्वारा 8 फरवरी 2008 में झाबुआ में दाहोद इंदौर एवं छोटा उदयपुर आलिराजपुर धार रेल परियोजनाओं की आधार शिला रखने के बाद यह छटवां रेल बजट पेश किया गया । लेकिन इस अंतिम व चुनावी बजट में भी प्रधानमंत्री डां.मनमोहनसिंह की आदिवासी क्षेत्रों के लिये रेल परियोजना की घोषणा मात्र औपचारिकता बन कर ही रह गई । और इन दोनो रेल परियोजनाओं में रेल लाईन बिछाने को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार ने उचित बजट राशि का प्रावधान नहीं किया । जिससे क्षेत्र के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है । आज पूर्वमंत्री एवं सांसद शरदयादव ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि झाबुआ,बासवाडा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में आज तक रेल परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया है और सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर उनकी उपेक्षा ही की है । झाबुआ रतलाम क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया चुनाव के पहले पारित इस अंतरिम रेल बजट में क्षेत्र के विकास हेतु कुछ भी हासिल करने में नाकाम साबित हुए है । रेल लाओं महासमिति के महामंत्री दिलीप वर्मा ने अंतरिम रेल बजट को निराशा का बजट बताते हुए कहां है कि झाबुआ,आलिराजपुर और धार जिले के लोगों की उपेक्षा करने का परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में यहां पर कांग्रेस के उम्मिदवारों को देखने को मिलेगा ।
’राज्य स्तरीय चैम्पियनषिप 2014 हेतु चयन’
झाबूआ--म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा आयोजित 53 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, मास्टर्स, हेण्डिकैप्ट, चैम्पियनषीप दिनांक 18, 19 फरवरी 2014 को इंदौर में होने जा रही है । जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन झाबुआ के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास एवं चंदरसिंह चंदेल द्वारा बताया गया कि बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी थांदला क्षेत्र के खिलाडी श्री कपीलजी पाठक, पेटलावद क्षेत्र के खिलाडी श्री कनु पहलवान, झाबुआ एवं शेष आसपास के क्षेत्र के खिलाडी जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ में संपर्क कर प्रतियोगिता हेतु होने वाली चयन प्रक्रिया में सम्मिलत हो सकते है । चयन प्रक्रिया दिनांक 15 फरवरी को जय बजरंग व्यायाम शाला में सायं 4 से 6 बजे के मध्य आयोजित की जावेगी । इसी प्रकार अलीराजपुर जिले के समस्त खिलाडी श्री विक्रम सेन सचिव जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन अलिराजपुर से बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप में भाग लेने हेतु संपर्क कर सकते है । खिलाडियो का चयन बाॅडी बिल्डिंग के स्टेट रैफरी एवं राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी के द्वारा किया जावेगा । चयनित खिलाडियो को 01 दिवस का प्रषिक्षण एवं प्रतियोगिता हेतु मार्गदर्षन दिनांक 16.02.2014 को प्रदान किया जावेगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू पहलवान (खलीफा), एवं किषोर पहलवान (खलीफा), द्वारा दी गई ।
न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल के द्वारा बच्चों से मंगवाया जा रहा चंदा
झाबुआ कैथोलिक मिशन स्कूल के प्राचार्य द्वारा कक्षा पांचवी,छटवी में पढने वाले विघार्थियों से इन दिनों घर घर जाकर पंाचरू.,दस रू.,बिस रू. का चंदा एकत्र कराने का कार्य करवाया जा रहा है । अधें,लूले,विकलांग लोगों के नाम पर बच्चों स ेचंदा संस्था द्वारा एकत्र करवाया जा रहा है न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में पढने वाले बच्चे इन दिनों गलि मोहल्लों में घर घर दस्तक देकर विकलांग लोगों की मदद के नाम पर भीख मांग रहे है । छोटे छोटे बच्चों में भीख मांगने की प्रवृति का बचपन बचाओं आंदोलन ने कडा विरोध जताया है । संस्था के जिला संयोजक दिलीप सिंह वर्मा ने कहां की परीक्षा का समय सीर पर है और बच्चों को पढाई लिखाई के समय इस प्रकार का कार्य करवाया जाना निंदनिय है उन्होनें कहां की अवयस्क बच्चों से चंदा वसुलवाना एक तरह से बच्चों में भीक्षावृति की शिक्षा पनपाना है । बचपन बचाओं आंदोलन में मामले में संस्था के विरूद्व कलेक्टर,एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मांग की है कि संस्था के द्वारा बच्चों से कराये जा रहे उक्त कृत्यों की जांच कराई जाकर संस्था के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें । कई पालकों ने भी मामले में आक्रोश जाहिर किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें