पंच परमेष्वर योजना से सभी पंचायतों में सफाई कामगारो की नियुक्ति करें-श्रीनरवाल
- जिला जल एंव स्वच्छता मिषन की बैठक सम्पन्न
नीमच, 20 फरवरी 2014, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा पंच परमेष्वर योजना की राषि में से सफाई कामगार की नियुक्ति की जाएगी। अब तक 89 पंचायतों में यह नियुक्ति कर दी है शेष 150 पंचायतों में सफाई कामगारों की नियुक्ति तत्काल की जाए। यह निर्देष कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जिलास्तरीय जल एंव स्वच्छता मिषन की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा ,सांसद प्रतिनिधि श्री उमरावसिंह गुर्जर, सरपंच श्री विरेन्द्रसिंह बोराना,सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए। निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य की शतप्रतिषत पूर्ति सुनिष्चित की जाए। उन्होने कहा कि इस कार्य मंे रूची नही रखने वाले पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पालसोडा,सावन एंव बोरदियाकला में स्वच्छता मिषन के तहत पंचायतों ने अच्छ कार्य किया है,अन्य पंचायतों को प्रेरित करें।उन्होने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में खेल मैदान निर्माण ,हाथ धुलाई,प्लेटफार्म निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें। बैठक में टीएसपी के परियेाजना अधिकारी श्री सुषील दौराया ने अवगत् कराया कि जिले में 89 ग्राम पंचायतों में 33 हजार 795 शौचालय निर्माण के लिए 15 करोड 54 लाख 57 हजार रूपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में 16 हजार 702 के विरूद्ध 7 हजार 420 शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।शालाओं में हाथ धुलाई,प्लेटफार्म निर्माण कार्य 239 पंचायतों में किया जाना है।इसके लिए प्रति कार्य 6 हजार रूपये की राषि पंच-परमेष्वर योजना से व्यय की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने म.न.रे.गा. के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 5-5 कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाने के निर्देष दिए है।
जनपदों को राषि जारी
नीमच, 20 फरवरी 2014,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा ने बताया कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत कराए गए सर्वे एंव डाटा एन्ट्री कार्य की राषि संबंधित कर्मचारियों को वितरित करने हेतु संबंधित जनपदों को जारी कर दी गई है। जनपद नीमच को 42 हजार 710 परिवारो के लिए प्रति परिवार 5 रूपये के मान से कुल दो लाख 15 हजार 550 रूपये, मनासा के 51 हजार 836 परिवारों की एन्ट्री के लिए 2 लाख 59 हजार 180 रूपयें एंव जनपद जावद को 48 हजार 232 परिवारों के लिए 2 लाख 41 हजार 160 रूपये की राषि जारी की गई है।
लोक कल्याण षिविर स्थगित्
नीमच, 20 फरवरी 2014, जिले की मनासा तहसील के गाॅव कन्जार्डा में आज 21 फरवरी 2014 को प्रस्तावित जिलास्तरीय लोक कल्याण षिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रणदा ने बताया कि इस षिविर की आगामी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।
सावन ,रेवली-देवली में स्वरोजगार जागरूकता षिविर सम्पन्न
नीमच, 20 फरवरी 2014, नीमच तहसील के गाॅव सावन एंव रेवली-देवली में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सावन द्वारा स्वरोजगार जागरूकता षिविर आयोजित किए गए। इन षिविरो में लगभग 80-90 युवाओं ने भाग लिया । सावन ग्राम में स्थित शासकीय चिकित्सालय की ए.एन.एम. श्रीमती पार्वती भगत एवं बाबु लाल भगत तथा रेवली देवली में श्री एस.एस.भाटी, सहायक प्रबंधक रेवली-देवली, एंव सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेषकुमार नागदा, विषेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम में संस्थान के संचालक श्री पी सी जैन ने विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। प्रषिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । उपस्थित ग्रामीण युवाओं को उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर अपनी रूची एंव जानकारी का उपयोग करते हुए स्वयं का उद्यम स्थापित करने की विधि एंव तरीका बताया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें