मनरेगा में लगे श्रमिकों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें-कलेक्टर
पन्ना 20 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकों में निर्देश दिए हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में लगे श्रमिकों की जानकारी प्रतिदिन दी जाए। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उपयंत्री प्रत्येक ग्राम पंचायत से दैनिक कार्य में लगे श्रमिकों की जानकारी संकलित कर जनपद पंचायत में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उपयंत्रीवार संकलित जानकारी को प्रतिदिन जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ सीनियर डाटा मैनेजर के मोबाईल नम्बर 9685660100 पर प्रतिदिन एसएमएस के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रेषित करेंगे।
मदिरा दुकानों के निविदा प्रपत्र विक्रय प्रारंभ
पन्ना 20 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार तृतीय चरण की मदिरा निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निविदा प्रपत्रों का विक्रय जिला आबकारी कार्यालय में 22 फरवरी तक कार्यालयीन समय में तथा 23 फरवरी रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक किए जाएंगे। जिले की 21 देशी एवं 9 विदेशी मदिरा दुकानों के 12 समूहों के लिए निविदा प्रपत्र 23 फरवरी को अपरांह 2 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से प्राप्त निविदा प्रपत्रों खोलने एवं निष्पादन की कार्यवाही की जाएगी।
डीपीआईपी रोजगार मेलों में मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर
पन्ना 20 फरवरी 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा पात्र युवाओं का चयन कर के रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआईपी कार्यालय विसानी में 21 फरवरी, कल्दा में 22 फरवरी तथा जनपद पंचायत गुनौर में 23 फरवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास आवेदक भाग ले सकते हैं। इनमें न्यूनतम 5 हजार रूपये से लेकर उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। मेले में शिवालय स्पीनिंग मिल लुधियाना, जी4एस शिक्योर इन्दौर, पेस्ट फाउडेन्शन खजुराहो, तारा लायविली हूड ओरछा, एसआरएम लर्निंग ट्री चैन्नई, तथा बीमा कम्पनियां भाग लेंगी। इनके संबंध में अन्य विवरण डीपीआईपी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
केंसर एवं मानसिक रोग निःशुल्क जांच शिविर 23 फरवरी को
पन्ना 20 फरवरी 14/जिला रेडक्रास सोसायटी पन्ना द्वारा 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय पन्ना में निःशुल्क केंसर एवं मानसिक रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एम.पी. बिरला हास्पिटल एवं प्रियंवदा बिरला केंसर रिसर्च इन्सीट्यूट सतना के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञों एवं केंसर विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जाच की जाएगी तथा मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। समिति के सचिव डाॅ. एच.एन. शर्मा ने कैंसर तथा मानसिक रोग से पीडितों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।
निर्माण कार्य के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत
पन्ना 20 फरवरी 14/खजुराहो संसदीय क्षेत्र सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला की अनुशंसानुसार 10 निर्माण कार्य के लिए 35 लाख की राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि ग्राम पाठा में गोपाल सिंह के घर से सुंदर काछी के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम कीरतपुर में मुख्य सडक से रत्तू कुम्हार के घर तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम खोरा में स्कूल से पुलिया तक एवं स्कूल से रामबाबू के मकान तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम बिमतहा में छुट्टू पटेल के घर से मेन रोड की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम निमहा में मुन्ना बाजपेयी के घर से प्रभू अहिरवार के घर तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम देवपुर पिष्टा में हैण्डपम्प से शिवप्रसाद अहिरवार के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम रामपुर में बाबूलाल मिश्रा के घर से वासूदेव मिश्रा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम देवरा भापतपुर में स्वामी के मकान से नहर रोड की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम मजरा राजापुर में राजाराम गोड के मकान से नत्थू गोड के मकान तक सी.सी.रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपये तथा ग्राम झुमटा में रामप्यारे सिंगरौल के घर से मैन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपये की राशि की मंजूर की गई है।
श्री बालिम्बे नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी नियुक्त
पन्ना 20 फरवरी 14/जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर 12 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिला मजिस्ट्रेट श्री आर.के. मिश्रा द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के सफल संपादन के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री चन्द्रशेखर बालिम्बे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बालिम्बे नेशनल लोक अदालत की सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तथा समन्वय सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण गंभीरतापूर्वक लें-श्री बालिम्बे
पन्ना 20 फरवरी 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले में कार्यवाही प्रारंभ है। इसी सिलसिले में निर्वाचन के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए स्थानीय साइंस काॅलेज में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लें। जिससे निर्वाचन कार्य संपादित करते हुए किसी प्रकार की त्रुटि न हो। प्रशिक्षण में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के उपयोग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए माकपोल कराने, सभी प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गई।
पोषण आहार की शिकायत की होगी जांच
पन्ना 20 फरवरी 14/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा बी.एल. विश्नोई ने आंगनवाडी केन्द्र दिया सेक्टर बृजपुर में कालातीत अवधि का ओषण आहार वितरण किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित किया है। उन्होंने सुश्री कीर्ति चंदेल परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण तथा श्रीमती किरण जैन पर्यवेक्षक रक्सेहा एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण को जांच के आदेश दिए हैं। जांच में कितना पोषण आहार किन हितग्राही का कालातीत हुआ है। पोषण आहार के कालातीत होने के लिए प्रथम दृष्टया उत्तदायित्व का निर्धारण, ललैया मजरे में पोषण आहार वितरण की स्थिति की जांच की जाएगी। उन्होंने जांच कर अपना प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय युवा नीति एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारंभ आज
पन्ना 20 फरवरी 14/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना महेश प्रसाद नागिल ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्रों के माध्यम से 623 जिलों में राष्ट्रीय युवा नीति 2014 एवं राजीव गांधी खेल अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी को अपरांह 3 बजे से नेहरू युवा केन्द्र इन्द्रपुरी पन्ना के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लगभग 200 युवाओं की एक रैली का शुभारंभ भी किया जाएगा। रैली नेहरू युवा केन्द्र प्रांगण इन्द्रपुरी से महेन्द्र भवन, गांधी चैराहा, कोतवाली चैराहा, स्टेट बैंक होते हुए केन्द्रीय विद्यालय, बीटीआई चैराहा से पुलिस परेड ग्राउण्ड में समाप्त होगी।
बुन्देलखण्ड पैकेज से 7 निर्माण कार्य मंजूर, बुन्देलखण्ड पैकेज से निर्माण कार्याे के लिए एक करोड 61 लाख जारी
पन्ना 20 फरवरी 2014/बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के तहत 7 निर्माण कार्यो के लिए एक करोड 61 लाख 23 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत कटकहा के तुन्ना घाट में स्टापडेम निर्माण के लिए 37 लाख 4 हजार रूपये, ग्राम पंचायत ककरहटा के मिढासन नदी में स्टाप डेम निर्माण के लिए 27 लाख 51 हजार रूपये, ग्राम पंचायत श्यामरडाडा के मिढासन नदी टेढा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 19 लाख 37 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कटकहा घाट में स्टाप डेम निर्माण के लिए 30 लाख 39 हजार रूपये, ग्राम पंचायत पडेरी लोकल नाला में स्टाप डेम निर्माण के लिए 14 लाख 49 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नचनौरा लोकल नाला में स्टाप डेम निर्माण के लिए 14 लाख 96 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सरहंजा कटुआ नाला में स्टाप डेम निर्माण के लिए 17 लाख 47 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जारी की गई है। उन्होंने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें