लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 13 विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ दिया है। सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अलग होने का पत्र सौंपा है। राजद के बागी विधायक सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि 13 विधायक अलग होने का पत्र दिया है। उन्होंने दावा किया कि सभी विधायकों ने सम्राट चौधरी के घर बैठक की और फैसला लिया।
इधर, बागी विधायक जावेद अंसारी ने कहा कि राजद ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस के दरवाजे पर घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने जनता दल-युनाइटेड को समर्थन देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी से अलग होने वाले विधायकों में सम्राट चौधरी, जावेद अंसारी, राघवेन्द्र नारायण सिंह, अनिरुद्ध कुमाार के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी और भी लोग आ सकते हैं।
इधर, राजद के महासचिव रामकुपाल यादव ने कहा कि यह सुनने में आ रहा है लेकिन उन्हें कोई भी आधिकारिक खबर नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि बिहार में राजद के 22 विधायक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें