सिक्किम देश का सबसे स्वच्छ राज्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 9 फ़रवरी 2014

सिक्किम देश का सबसे स्वच्छ राज्य


sikkim
सिक्किम देश का सबसे कम आबादी वाला राज्य है और निर्मल भारत अभियान के तहत इसने शत प्रतिशत स्वच्छता हासिल कर अन्य राज्यों के सामने उदाहरण पेश किया है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 'निर्मल भारत अभियान' के तहत स्वच्छता में सिक्किम देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य है। देश के 35 राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने नगरीय और ग्रामीण दोनों इलाकों में शत प्रतिशत स्वच्छता कायम की है।

सिक्किम ने निर्मल भारत अभियान के तहत निर्धारित 87014 निजी इस्तेमाल वाले शौचालय बनाए जाने के लक्ष्य को पार करते हुए फरवरी-2014 तक पारिवारिक इस्तेमाल के लिए 98043 निजी शौचालयों का निर्माण करवा चुका है। इसमें गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के इस्तेमाल के लिए बनवाए गए 61493 निजी शौचालय शामिल हैं, जबकि लक्ष्य 51302 शौचालय ही स्थापित करने का था।

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने 1999 में ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास विभाग के तहत सार्वजनिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के कुल 7,096 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य था। राज्य सरकार ने 2009 तक राज्य में शत प्रतिशत स्वच्छता हासिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2012 तक इसे हासिल करने का था।

इसके अलावा सिक्किम ने इस अभियान के तहत राज्य में 1772 स्कूलों में स्वच्छता के मानक लागू किए, जबकि लक्ष्य 1604 स्कूलों को ही लाभान्वित करने का था। सिक्किम 1105 सार्वजनिक सुलभ शौचालय भी स्थापित किए जो लक्ष्य का 140.5 प्रतिशत है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 340 शौचालय बनाए गए।

सिक्किम ने निर्मल भारत अभियान के तहत जारी धनराशि के उपयोग में नया कीर्तिमान रचा है। इस योजना के लिए सिक्किम को 3323.02 लाख रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें फरवरी-2014 तक 3296.28 लाख रुपयों (99.2 प्रतिशत) का उपयोग कर लिया गया। योजना के तहत सिक्किम को केंद्र से 1515.23 लाख रुपये मिले, जिसमें फरवरी तक 1492.9 लाख रुपयों (98.53 प्रतिशत) का उपयोग कर लिया गया।

निर्मल भारत अभियान को पूरी तरह सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सिक्किम के 27 ग्राम पंचायतों को मई, 2007 में पहली बार राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित 'निर्मल ग्राम' पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि अक्टूबर, 2008 में राज्य के 37 ग्राम पंचायतों को अपने यहां संपूर्ण स्वच्छता हासिल करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इसके अगले ही महीने राज्य के शेष सभी 99 ग्राम पंचायतों ने यह संपूर्ण स्वच्छता के लिए 'निर्मल ग्राम' पुरस्कार हासिल कर लिया। इस तरह सिक्किम देश का पहला 'निर्मल राज्य' बन गया।

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को पुणे में हुए एक भव्य समारोह में आठ दिसंबर, 2008 को स्वर्ण पदक प्रदान कर 'निर्मल राज्य' पुरस्कार से नवाजा था। योजना आयोग द्वारा 2013 में चलाए गए स्वच्छता अभियान पर किए गए अध्ययन में भी सिक्किम को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: