गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इन दिनों 'मिशन 272' को साधने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। मिशन के तहत जहां गुजरात से उत्तर प्रदेश के लोगों से फोन पर संपर्क कर वहां के राजनीतिक हालात का जायजा लिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ मोदी भी सीधेतौर पर लोगों से जुड़ने के लिए अनोखे प्रयोग कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला कहते हैं कि लोगों के फोन पर गुजरात के अलावा अन्य जगहों से भी आते हैं और राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी ली जाती है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए एक नंबर 07820078200 जारी किया गया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद दूसरी ओर से फोन आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिसके बाद बातचीत की औपचारिक शुरुआत होती है। फोन पर ही लोगों से उनके क्षेत्र के प्रत्याशियों का फीडबैक लिया जा रहा है। मनीष यह भी बताते हैं कि यह जरूरी नहीं कि फोन करने वाला भाजपा से ही जुड़ा हो। कोई भी व्यक्ति इस पर फोन कर सकता है।
भाजपा पदाधिकारी के मुताबिक फोन उठाते ही उसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर से आभार प्रकट किया जाता है। इसके बाद उसके विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र की संख्या, उसका नाम और बात-बात में मतदाता पहचानपत्र का नंबर भी पूछ लिया जाता है।
मनीष बताते हैं कि हाल ही में जौनपुर में एक शादी के दौरान दिलचस्प वाकया सामने आया। यहां एक शादी का आयोजन किया गया था, जिसमें सपा के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। शादी समारोह में शिरकत करने सपा की ओर से कोई नहीं आया लेकिन मोदी ने गुजरात से फोन कर उस विवाहित जोड़े से बात की और उनको आशीर्वाद दिया।
भाजपा के सूत्र हालांकि बताते हैं कि मोबाइल एजेंसियों की मदद से उप्र भाजपा ने डाटा बेस जुटाया है। अब उसी डाटा के इस्तेमाल के बाद गुजरात में भाजपा की आईटी सेल में काम करने वाले पुरुष व महिला कार्यकर्ता उप्र के वोटरों से संपर्क साध रहे हैं। इसके साथ ही मिशन 272 में मदद भी मांगी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, उप्र के अब तक करीब एक लाख मतदाताओं से संपर्क साधा जा चुका है। इसके बाद पार्टी की योजना मोबाइल डाटा बैंक व संवाद वाले युवाओं को उनके मोबाइल पर वोटर स्लिप भेजने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें