अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले दिन सोमवार को एक गांव का दौरा कर केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जानने के साथ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सोनिया बरबारीपुर गांव पहुंचीं और राजीव गांधी आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों का जायजा लिया। सोनिया ने इस दौरान गांव के लोगों से दूसरी केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को जाना।
इसके बाद सोनिया भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं। यहां उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने के गुर बताए। सोनिया ने इस दौरान गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को सोनिया भुएमऊ गेस्ट हाउस में आम लोगों से मिलने के बाद किसी गांव का दौरा कर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें