लोजपा, भाजपा ने गठबंधन की खबरों से किया इनकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

लोजपा, भाजपा ने गठबंधन की खबरों से किया इनकार


rajnath singh
गठबंधन की दिन भर उड़ी अफवाह पर सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने सोमवार को कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। असल में लोजपा के एक नेता ने दावा किया था कि उनकी पार्टी बिहार में भाजपा के साथ गठजोर करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान के करीबी लोजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन की संभवाना की तलाश में भाजपा लोजपा से संपर्क बनाए हुए है। लोजपा नेता ने कहा, "अगले दो से तीन दिनों में इस आशयक की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।"

गठबंधन की संभावना पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई सूचना नहीं है। राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "ऐसी चर्चाएं चल रही हैं। मैं चर्चाओं के बारे में अवगत नहीं हूं। यदि कुछ होता है तो उपयुक्त समय पर उसकी घोषणा कर दी जाएगी।"

उधर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा, "दोनों दलों के अध्यक्षों के बीच संबंध बेहतर है। रामविलास पासवान (लोजपा) और राजनाथ सिंह (भाजपा) विभिन्न अवसरों पर मिलते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी आप सवाल करते हैं कि दोनों अध्यक्षों के बीच गठबंधन की बातचीत चल रही है तो उसका जवाब है, नहीं।" उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लोजपा अपनी भावी रणनीति तय करेगी।

उन्होंने कहा, "पार्टी के नेताओं के बीच अविश्वास के कारण गठबंधन पर तस्वीर साफ नहीं है। हम जल्दी ही पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें भविष्य की रणनीति के बारे में फैसला लिया जाएगा।" इस बीच कांग्रेस ने इन खबरों को 'शुद्ध रूप से काल्पनिक' करार दिया और कहा कि रामविलास पासवान ने ही गुजरात दंगों को लेकर सबसे पहले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अलविदा कहा था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, "लोगों के बीच जो कुछ चर्चाएं चल रही हैं उसके बारे में मेरी प्रतिक्रिया यही होगी कि यह शुद्ध रूप से काल्पनिक है।"

कोई टिप्पणी नहीं: