विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फरवरी )

मुख्यमंत्री द्वारा एक-एक लाख के चेकों का वितरण आज 

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा के सर्किट हाउस में 21 फरवरी शुक्रवार को प्रातः नौ बजे उन शैक्षणिक संस्थाओं को एक-एक लाख रूपए का चेक प्रदाय किया जायेगा जिन स्कूलों के बच्चों द्वारा 26 जनवरी के समारोह में कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की गई थी। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों में शामिल शैक्षणिक संस्थाओं को एक-एक लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की थी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले की छह शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई थी उक्त स्कूलों के लिए एक-एक लाख रूपए की राशि प्रदाय की जायेगी। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सेंटमेरी हाई स्कूल, शा0महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ0मा0विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तलैया, ट्रिनीटी कान्वेंट स्कूल, वात्सल्य स्कूल और शमशाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्यो से  कहा है कि वे पुरस्कार हेतु पांच विद्यार्थियों से अधिक लेकर ना आयें। उन ही विद्यार्थियों को लायें जिनकी परीक्षाएं अगले दिन ना हो।

मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 21फरवरी शुक्रवार को जिन छह ग्रामों का दौरा करेंगे उनमें ग्राम पालकी, ठर्र, देहरी, झिरनिया, बरखेड़ागंभीर और ग्राम नौलास शामिल है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान विदिशा से सड़क मार्ग से ग्राम पालकी पहुंचेंगे।

पीडि़त किसानों के लिए तीन करोड़ की राशि जारी

विगत दिनों जिले की जिन तहसीलों में ओलावृृष्टि के कारण जिन किसानांे की फसले क्षतिग्रस्त हुई है उनके लिए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने तीन करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को निर्देश दिए है कि सर्वे अनुसार आरबीसी के प्रावधानो अंतर्गत पीडि़त किसानों को राहत राशि वितरण कराना सुनिश्चित करे और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें।जिन तीन तहसीलो के लिए राशि जारी की गई है उनमें विदिशा एवं ग्यारसपुर के लिए क्रमशः 75-75 लाख रूपए और गुलाबगंज तहसील के लिए एक करोड़ पचास लाख रूपए आवंटित किए है।

सफलता की कहानी, कपिलधारा ने खेतों की पैदावार कई गुना बढ़ाई

मनरेगा की उपयोजना कपिलधारा ने किसानो की किस्मत बदलने का काम किया है जहां वे पहले अपनी फसल की सिंचाई के लिए आसमान की और निगाह लगाये रहते थे अब उनकी सोच को कपिलधारा ने बदल दिया है। उप योजनांतर्गत खेत में 30 फीट से अधिक गहराई का कूप निर्माण करायें जाने के बाद ग्राम पंचायत ठर्र के हितग्राही श्री जसवंत सिंह फूले नही समा रहे है उनका कहना है कि ईश्वर ने कुएं के रूप में वरदान दिया है जहां पहले गेहूं की ही फसल ले पाते थे अब उसकी जगह दो फसले और साग-सब्जी की भी पैदावार ले रहे है कूप निर्माण हो जाने से सात बीघा में सिंचाई कार्य सुगमता से होनेे लगा है और फसल उत्पादन तीन गुना से अधिक हो गया है। ग्राम पंचायत ठर्र के ही कृृषक श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया है कि कपिलधारा उनके परिवार के लिए अमृृत बनकर आई है। मात्र 22 फीट गहराई में ही भरपूर पानी आ जाने के कारण लगातार सिंचाई कर रहे है फिर भी कुएं का पानी खाली नही हो रहा है। 

सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने सिरोंज जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सियलपुर के सचिव श्री निरंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त कार्यवाही योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप की गई हैं। निलम्बन अवधि में श्री निरंजन सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत सिरोंज नियत किया गया है और उन्हें  नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: