शिक्षा में देश को फिर बनाना होगा दुनिया का सिरमौर : राष्ट्रपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

शिक्षा में देश को फिर बनाना होगा दुनिया का सिरमौर : राष्ट्रपति


pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश में वृद्धि किए जाने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में देश को दुनिया में फिर से अग्रणी करना होगा, जैसा कि हजारों वर्ष पहले था। शिक्षा में किए गए निवेश से होने वाली सर्वाधिक आय की तरफ इशारा करते हुए राष्ट्रपति ने शिक्षा को किफायती एवं सहज बनाए जाने पर जोर दिया।

मुखर्जी ने यहां प्रतिष्ठित के. सी. महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह पर कहा, "महज 700 वर्ष पहले भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक-दो दशक तक नहीं बल्कि तीसरी सदी पूर्व के तक्षशिला से लेकर 12वीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय के खत्म होने तक पूरे 1,500 वर्ष तक सिरमौर रहा।"

मुखर्जी ने आगे कहा, "इस दौरान ग्रीस, चीन, पर्शिया और अन्य दूर दराज के देशों के विद्वान भारत की ओर खिंचे चले आए।" राष्ट्रपति ने हालांकि मौजूदा दौर में देश की उच्च शिक्षण संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी गिनती में न रहने पर रोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने जब विश्व के 200 सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों की वरीयता सूची जारी की तो मुझे उसमें एक भी भारतीय संस्थान नजर नहीं आया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।" इस अवसर पर हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि बेहतर शिक्षा का अवसर सिर्फ कुछ लोगों की बजाय देश के सभी नागरिकों को सहज उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। अभिताभ ने कहा, "लोकतंत्र को सिर्फ समानता लाने वाला ही नहीं, बल्कि वंचितों को ऊपर उठाने वाला भी होना चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं: