प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से मैं ज्यादा योग्य : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से मैं ज्यादा योग्य : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना दावा किया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा योग्य हैं।

नीतीश ने कहा कि आज जो लोग प्रधानमंत्री उम्मीदवार बने फिर रहे हैं, क्या उनके पास मेरा जितना अनुभव है? नीतीश ने बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग संसद का नेतृत्व करना चाह रहे हैं, क्या उन्हें संसद में बैठने का कोई अनुभव है? उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरा लंबा अनुभव है और मेरे द्वारा किए गए कामों को देखिए।

नीतीश ने एनडीए में वापसी को सिरे से खारिज करते हुए कहा, मैं बिहार की मिट्टी में दफन हो जाऊंगा, लेकिन एनडीए में नहीं लौटूंगा। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को ब्लैकमेल करने के लिए हमारे साथ गठबंधन की हवा फैलाई थी। कांग्रेस ने मुझे कई बार संकेत भेजे, लेकिन मैं कभी इच्छुक नहीं रहा। 
नीतीश ने कहा कि वह गैर-सेक्युलर नेता का समर्थन नहीं कर सकते हैं। हालांकि, विरोधी उन पर यह सवाल उठाते रहते हैं कि अगर वह मोदी के इतने खिलाफ थे सन् 2002 में गुजरात दंगे के वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था। तीसरे मोर्चे के सदस्यों सपा और अन्नाद्रमुक के नेताओं मुलायम सिंह यादव और जयललिता के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, कि इसमें गलत क्या है? हर पार्टी जनता में ज्यादा से ज्यादा पैठ बनाने की कोशिश करती है।

नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है और वह बिहार के मुख्यमंत्री के लिए समर्पित हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने ऐसा बयान देकर चौंका दिया है। बिहार में बीजेपी के साथ करीब 8 साल तक सरकार चलाने के बाद नीतीश ने मोदी को बीजेपी की चुनाव अभियान कमिटी का प्रमुख बनाए जाने के बाद गठबंधन तोड़ लिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: