कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जारी विधानसभा सत्र के मद्देनजर आज एजल का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है।
मिजोरम प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य थांगलावरा ग्यूर्ते ने बताया कि विधानसभा सत्र कल शुरू हुआ है और उसी के मद्देनजर उनका (राहुल का) दौरा रद्द किया गया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष आज एजल में मौलपुई इलाके में एक चुनाव रैली को संबोधित करने वाले थे। उन्हें एजल के समीप लेंगपुई हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से भी मिलना था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें