चुमार में चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 19 मार्च 2014

चुमार में चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

चीन ने एक बार फिर लद्दाख के चुमार सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की। चीनी सैनिक भारतीय सीमा से तब वापस लौटे, जब वहां तैनात आईटीबीपी और सेना के जवानों ने 'मानव दीवार' बनाई। लेह के पूर्व में 300 किलोमीटर दूर चुमार का यह इलाका चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की बढ़ी हुई गतिविधियों का केंद्र बिंदु रहा है। इस क्षेत्र से होकर प्रवेश करने के प्रयास चीन की सेना ने लगातार बढ़ाए हैं।


घुसपैठ के प्रयास का ब्यौरा देते हुए सेना के सूत्रों ने बताया है कि पीएलए के नौ सैनिक 16 मार्च की सुबह 7 बजे सीमावर्ती इलाके में पहुंचे। उन्हें भारतीय जवानों ने रोका, जिसके बाद पारंपरिक ‘बैनर ड्रिल’ भी हुई। हालांकि कुछ ही समय में पीएलए के 10 और कर्मी मौके पर पहुंच गए। वे घोडों पर सवार थे। वे भी अपने साथियों के साथ हो लिए। सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिक टिबले क्षेत्र की ओर बढ़ना चाह रहे थे, जो भारतीय क्षेत्र में पांच किलोमीटर भीतर है। लेकिन आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें रोकने के लिए मानव चेन बना दी, जिसके बाद वे वापस लौट गए। बता दें कि चीन लगातार कहता आया है कि यह उनका क्षेत्र है। 

कोई टिप्पणी नहीं: