कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पाक जिंदाबाद के नारे पर देशद्रोह का मुकदमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पाक जिंदाबाद के नारे पर देशद्रोह का मुकदमा

स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी छात्रों के नाम नहीं खोले हैं और मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं। इस बीच, छात्रों को सस्पेंड और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि इसका मकसद मेरठ जैसे संवेदनशील शहर में तनाव बढ़ने से रोकना है।

एशिया कप में पाकिस्तान की जीत के जश्न में सुभारती यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। स्थानीय छात्रों के विरोध करने पर उनसे मारपीट की और यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की थी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस और प्रशासनिक ऑफिसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली थी। यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन ने 66 कश्मीरी छात्रों को दिल्ली रवाना कर दिया था।

सुभारती यूनिवर्सिटी के वीसी मंजूर अहमद ने कहा कि हॉस्टल में पाकिस्तान जिंदाबाद और फर्नीचर और शीशे तोड़ने के मामले की जांच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन लेवल की कमिटियां बनाई हैं। पहले स्तर की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों का निलंबन किया गया था, छात्रों को दोबारा से यूनिवर्सिटी में एंट्री दी जाएगी या नहीं, इसका फैसला लेवल टू और थ्री की जांच रिपोर्ट के बाद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: