झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मार्च )

ढोचका मे पहली बार लगा भगोरीया मेला
  • सजघज कर आए यूवक यूवतियो व बच्चो ने भगोरीया का लूत्फ उठाया

jhabua news
पारा--- आदिवासी लोक संस्कृति का उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के साथ ही पहली बार लगने वाले ग्राम पंचायत ढोचका मेें भगोरीया मेला का शूभारंभ विधायक निर्मला भूरीया, सरपंच खेलसिह वसूनिया व धर्मगूरू खूमसिह महाराज ने पूजन कर किय। भगोरीया उत्सव का रंग दोपहर बाद परवान चढा रंगारंग वस्त्रों मे आयी मद मस्त युवक युवतियों की टोलियों ने मेंला स्तर पर भगोरीया का आंनंद लिया देापहर बाद भाजपा गैर निकाली व भगोरीया की मस्ती का रंग दोगुना कर दिया।भाजपा ने आदिवासी समाज में सम्मान की प्रतिक गले मे दूपट्टा डालकर समाज के लोगो का सम्मान किया। पहली बार लगे इस भगोरीया मेले आए सभी व्यापारी झूले चकरी वाले ढोल मांदल वालो का सम्मान सरपंच द्वारा किया गया व इस वर्ष से शूरू हूए इस भगोरीया मेले सहीत  आगले वर्ष भी सभी से मंेला लगातार लगाने की अपिल की साथ ही पंचायत की ओर से सभी को पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दीया । ढोचका मे पहली बार भगोरीया मेला लगाने की पहल बदीया डामार रतन तडवी व सरपंच नंे मिल कर कलेक्टर को आवेदन देकर मंजूरी ली। परिणाम स्वरूप जिले के पहले नवीन भगोरीया का आगाज किया। जिसका क्षेत्र के आदीवासी  लागो ने नाचते गाते हूए जमकर मजा उठाया। इस अवसर पर भाजपा के अजा मोर्चे के जिला उपध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर सेक्टर प्रभारी दीलीप डावर,सरपंच उकार सिह डामोर चेन सिह बारीया मदन भूरा,बापू भूरीया आदी सहीत कई उपस्थित थे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न

jhabua news
पारा-भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजम्लि खान लाला एवं  उपाध्यक्ष सहिद खान एवं अजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राठोर के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुई। नगर मण्डल मे पहली बार इस मोर्चे की  बैठक रखी गई जिसमे पारा मण्डल अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो॰फारूख खान एवं मण्डल के कार्यकारिणी सदस्यो की उपस्थिति मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतिय जनता पार्टी को भारी बहुमतो से विजय बनाने का संकल्प लिया गया व एक एक बुथ प्रभारी नियुक्त कि गयी। कार्यक्रम का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष सरफराज खान ने किया।

योग कर लिया जा रहा स्वास्थ्य लाभ, प्रतिदिन 2 घंटे दिया जा रहा प्रशिक्षण

झाबुआ---स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में शामिल होकर अनेक लोग स्वास्थ्य का लाभ ले रहे है। शिविर प्रातः 6 से 8 बजे तक चलता है। मंगलवार को जहां स्थानीय पैलेस गार्डन पर शिविरार्थियों को योग के आयाम सीखाए गए। वहीं बुधवार को स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन गुरूवार को होगा। यह जानकारी देते हुए जिला पतंजलि योग समिति के तहसील संयोजक रविराज राठौर ने बताया कि तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ बुधवार को सुबह 6 बजे योग प्रशिक्षक कैलाश आर्य एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपालसिंह मल्लिक द्वारा किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित लोगों को दोनो योग प्रशिक्षकों ने योग के अनेक गुर सिखाए। साथ ही योग संबंधी प्रणायाम, अनुलोम-विलोम की जानकारियों से से उपस्थितजनों को अवगत करवाया। इस अवसर पर श्री आर्य ने बताया कि योग से बड़ी कोई क्रिया नहीं होती है। सभी को प्रातः उठकर शरीर को तंदरूस्त रखने के लिए 1 घंटे योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योग करने से जीवन में शारीरिक कठिनाईयां भी दूर होती है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, विजयसिंह राठौर भईजी, पूजा राठौर, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी रचना चंदेल, पूर्व प्राचार्य एनके गुप्ता, जगदीश वैष्णव, राहुल जैन, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया शैलेन्द्र रावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी। शिविर के समापन गुरूवार को होगा।

काॅलेज मैदान पर श्रमदान कर साफ-सफाई की प्रशासन और खेल प्रेमियों की भावनाओं का किया सम्मान

झाबुआ--- स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर गत 5 दिनों से आयोजित शिवगंगा के ग्राम समृद्धि मेले का समापन हो गया। इन पांच दिनों में पांडाल, भोजन व्यवस्था, शौचालयों का निर्माण जैसी अनेक व्यवस्थाएं की गई थी। जिस कारण काॅलेज मैदान पर छोटे गडढे एवं गंदगी फैली थी। जिसे शिवगंगा के कार्यकर्ताओं ने आज श्रमदान कर मैदान को सुव्यवस्थित किया गया। फावड़े, तगारी, बाल्टी, बागरा लेकर कार्यकर्ता आज सुबह ही मैदान पर पहुंच गए थे। लगातार तीन घंटे तक श्रमदान किया गया। यह जानकारी देते हुए मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं दौलत गोलानी ने बताया कि पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि सम्मेलन का समापन हो गया है। पूरे काॅलेज परिसर में बुधवार को शिवगंगा झाबुआ एवं गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं ने मैदान में उत्पन्न हुए गड्ढ़ों की भराई की एवं मैदान में बड़े-बड़े पत्थरों को श्रमदान कर हटाया। इस दौरान मैदान में पड़ी बदबूदार पन्नीयों एवं डिस्पोजल जैसी अनेक वस्तुओं को नगरपालिका के सहयोग से हटावाया गया एवं भोजन शाला के निकट स्थित बदबूदार स्थल को दवाई का छिटकाव करवाकर व्यवस्थित किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में शिवगंगा के अतुल देशमुख, विकास शाह, राजेश मेहता, उल्लास जैन, राकेशभाई, नगरपालिका के कर्मचारी के साथ-साथ गायत्री शक्तिपीठ के श्री डावर, घनश्याम बैरागी, श्री निगम, श्री वर्मा उपस्थित थे। श्रमदान कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 11 बजे तक निरंतर चलता रहा। शिवंगगा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस ग्राम समृद्धि मेले में दिए गए सहयोग के लिए नगरवासियों, नगरपालिका, मीडिया एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

लोकसभा निर्वाचन 2014 में व्यय लेखा के लिए समिति की बैेठक संपन्न

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू एवं निश्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए आज 12 मार्च को लोकसभा निर्वाचन व्यय लेखा मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में व्यय लेखा टीम को उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब रखने के लिए आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देषो की जानकारी दी गई। यदि किसी अथ्यर्थी ने सभी निरीक्षणों के दौरान सार्वजनिक रैलियों, या पोस्टर/पैम्फलेट या मीडिया व्यय या वाहन व्यय में षून्य व्यय दर्षाया है वह भी तब जब उसने जिला निर्वाचन अधिकारी से सार्वजनिक रैली या वाहनों के उपयोग इत्यादि के लिए अनुमति प्राप्त की थी, तो ऐसे मामलों को प्रत्येक निरीक्षण के बाद तुरन्त ही ऐसे अभ्यर्थी का नाम और व्यय का वह षीर्श जहां षून्य दिखाया गया है, का उल्लेख करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निग अधिकारी के नोटिस में लाया जाएगा। एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी दी जाएगी। सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियों सी डी की रिपोर्ट देखेगा, प्रत्येक अथ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट एवं षिकायतें पढेगा और प्रेक्षण रजिस्टर और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करेगा। वह छाया प्रेक्षण और साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करेगा। एक ही दिन में एक से अधिक सार्वजनिक रैलियों, जुलूस इत्यादि रहने पर पर्याप्त संख्या में वीडियों टीमें तैनात की जायें। लेखा टीम और सहायक व्यय प्रेक्षक,व्यय की दर प्रस्तुत करेगे,वीडियों साक्ष्य के आधार पर कुल व्यय की गणना करेगे ओर संबंधित अथ्यर्थी के छाया प्रेक्षण रजिस्टर में प्रविश्टि करेगे। जब इसे जाॅच के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, तब अभ्यर्थी के रजिस्टर के साथ इसकी तुलना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह ने कहां कि पुलिस प्रेक्षक यह सुनिष्चित करेगा कि उडन दस्तों द्वारा सभी षिकायतों पर उचित एवं निश्पक्ष रूप से कार्रवाई की गई हैै और स्थैतिक निगरानी टीमें प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। यह सुनिष्चित किया जाएगा कि किसी भी वाहन या व्यक्ति की एक से अधिक जांच न की जाए और जांच के कार्य में लगे कर्मचारियों पर नजर रखे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जावेगी। अपना व्यवहार अच्छा रखे। जिनके पास प्रमाण-पत्र हो उन्हें निर्धारित राशि पास रखकर बैक का अन्य समान पर आ जा सकेगें। यदि आपको लगता है कि राशि ज्यादा है प्रमाण पत्र नहीं है। तो विभाग को भी सूचना देवे। प्रकरण की एफआईआर फ्लाईग स्काट के अधिकारी स्वयं करवायेगे। फ्लाइंग स्काड के अधिकारी अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं अन्य आवश्यक दुरभाष नम्बर अपने साथ रखे। हर गतिविधि की विडियों रिकार्डिंग अवश्य करें बेठक में पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह अतिरिक्त एसपी एस.एस. कनेश नोडल अधिकारी व्यय मानिटरिंग श्री आर एस मण्डलोई, रतलाम एवं अलिराजपुर के नोडल अधिकारी सहित सहायक व्यय पर्यवेक्षक, त्वरित कार्यर्वाही दल, लेखा टीम, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति के सदस्य उपस्थित थे।

त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये, होली पर पानी का अपव्यय नहीं करे
  • शांति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ----आगामी दिवसों में भगौरिया होली पर्व धुलेडी,गल, शीतला सप्तमी एवं गड के आयोजनों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 12 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह डी एफ ओ श्री नाहर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने होली पर्व पर पानी का अपव्यय नहीं कर गुलाल से होली खेलने की अपील की एवं त्यौहारो पर कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आवश्यक व्यवस्थाएॅ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कल्याणपुरा, ढेकल, उमरकोट, मदरानी, करवड एवं बोडायता के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के कल्याणपुरा, ढेकल, उमरकोट, मदरानी, करवड एवं बोडायता में आज 12 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे।

बी.एल.ओ आयोग द्वारा निर्धारित बैनर लगाये
  • संभागीय स्वीप प्रभारी श्री पंडित ने जिले के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया

झाबुआ---बी.एल.ओ.के लिए आयोग द्वारा बैनर का प्रारूप निर्धारित किया गया है, जिस पर बी.एल.ओ का नाम, मोबाइल नम्बर, मतदान केन्द्र का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्रदर्शित की जाती है। बी.एल.ओ जहाॅ बैठतें है अपने मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर अवश्य लगाये। अपने मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश संभागीय स्वीप प्रभारी प्रोफेसर पवन पण्डित ने मतदान के्रन्द्रो के निरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ को दिये। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय स्वीप प्लान प्रभारी प्रोफेसर पवन पंडित ने आज 12 मार्च को झाबुआ जिले के झाबुआ शहर कल्याणपुरा, खैरमाल, एवं मोहनकोट के ऐसे मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया जिन मतदान केन्द्रो पर लोकसभा निर्वाचन 2009 में मतदान का प्रतिशत कम था। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्ंादिग्ध की ईलात के दोरान मौत   

झाबूआ--मृतिका अलका उम्र 24 वर्ष निवासी मेघनगर को संदिग्ध परिस्थिति में लाकर भर्ती किया गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 0/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--फरियादी भेरूलाल पिता पूंजा उम्र 34 वर्ष निवासी रूपगढ़ ने बताया कि उसकी लडकी सलिया कक्षा 6टी पढ़ी होकर मजदूरी करती है। कस्बा पेटलावद भगोरिया देखने आयी थी कि आरोपी सलिया पिता दीता, निवासी रूपगढ़ उसको बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 78/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा लिखते आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी प्यारचंद पिता दयाराम उम्र 45 वर्ष निवासी करवड को अवैध रूप से हारजीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से नगदी 350 /-रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 79/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: