झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मार्च 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च )

हिन्दू नववर्श पर निकाली नाम संकीर्तन प्रभात फेरी से नगर हुआ भक्ति मय
  • घर घर जलाये गये दीप-  उकेरी गई आकर्शक रांगोलिया 

jhabua news
झाबुआ--- वर्ष प्रतिपदा गुडी पडवा नववर्ष  पर  सोमवार को प्रातः 7 बजे ूरा राजवाडा चैक भक्ति गीतों एवं नाम संकीर्तन के साथ धर्म मय बन गया । हिन्दू नववर्षउत्सव समिति  के आव्हान पर नगर के सभी समाजों, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं भजन मंडलियों के सदस्यों के साथ ही बडी संख्या में महिलाओं ने नाम संकीर्तन प्रभात फेरी मे भाग लिया । राजवाडा चैक पर सनातन धर्म की जय के नारों के साथ ही नववर्ष की प्रतिम गुडी की विधि विधान से पूजा की गई तािा आरती उतारी गई । राजवाडा चैक से अनुशासनबद्ध होकर दो दो की कतारों मे सैकेडो की संख्या में  श्रद्धालुओं ने नगर संकीर्तन निकाला । बेंड बाजों के साथ  नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फरी निकली तो पुष्प् वर्षा कर उसका स्वागत किया गया । गोविन्द बोलो, गोपाल बोलो के नाम संकीर्तन ने पूरे नगर को  भक्ति मय कर दिया । प्रभातफेरी बस स्टेंड से होकर वापस राजवाडा चैक पहूंची जहां  सर्व समाज  एवं घार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति की ओर से पुष्पहारों से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन यशवंत भंडारी ने करते हुए चेत्रप्रतिपदा के महत्व के बारे में बताया । इस अवसर पर प्रो. के.के.त्रिवेदी ने हिन्दू नववर्ष के पौराणिक महत्व एवं विक्रम संवत के उदभव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नूतन वर्ष पर सभी को बधाईया दी । हिन्दू नववर्ष पर पूरे नगर को केशरिया ध्वजों से सजाया गया तथा नूतन वर्ष के 500 फ्लेक्स नगर के विभिन्न स्थानोंपर लगाये गये । नगर के घरों े रात्री में दीपावली की तरह दीपक लगा कर नववर्ष का स्वागत किया गया तथा आकर्षक रांगोलिया बनाई गई । स्थानीय सत्यनारायण मंदिर पर महिलाओं के सहयोग से सैकेडो दीपक लगा कर नववर्ष का स्वागत किया गया ।

चैतन्य कष्यप संसदीय क्षैत्र के चुनाव संचालक मनोनित

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के रतलाम लोकसभा संसदीय क्षैत्र के पालक ईष्वरलाल पाटीदार व भाजपा जिलाध्यक्ष झाबुआ षैलेश दुबे ने बताया कि भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा चुनाव प्रबंधन की दृश्टि से रतलाम विधायक चेतन्य कष्यप को रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र का चुनाव संचालक मनोनित किया है । श्री कष्यप  को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का चुनाव संचालक बनाये जाने पर जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मे खुषी की लहर व्याप्त हो गई है । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, विधायक षांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री कष्यप  के चुनाव संचालन में पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा का परचम घर घर तक लहरावेगा तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया सर्वाधिक लीड प्राप्त कर चुनाव जितने का एक कीर्तिमान स्थापित करेगें ।

भाजपा ने गुडी पडवा पर मनाया विजय संकल्प दिवस
  • सौभाग्यंिसंह चैहान ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता 

झाबआ--- लोकसभा चुनाव मे पूरे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतों से जीताने के लिये नववर्श गुडी पडवा के षुभ अवसर पर स्थानीय आजाद चैक में षहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से विजय संकल्प दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, कीर्ति भावसार,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, किरण षर्मा, जमुना वाखला पण्डित महेन्द्र तिवारी, भूपेष सिंगोड, मुकेष अजनार, नंदलाल रेड्डी सहित बडी संख्या मे जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को हिनदू नववर्श की बधाईया दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कीर्ति भावसार ने नूतन हिन्दू वर्श के महत्व के बारे में जानकारी दी । धनसिंह बारिया ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी संकल्प लेकर भाजपा को इस चुनाव में प्रचण्ड मतों से जिता कर इतिहास बनायेगें । मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने सभी को गडीपडवा की बधाईयां देते हुए विजय संकल्प दिवस पर भाजपा की प्रचण्ड जीत दर्ज कराने के लिये एक जूट होकर कार्य करने का आव्हान किया ।

श्री चैहान ने ली भाजपा की सदस्यता 
गुडी पडवा हिन्दू नववर्श पर आयोजित भाजपा के विजय संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे नगर के प्रसिद्ध ज्योतिशी, विचारक एवं साहित्य के जानकार कैथोलिक मिशन स्कूल के सेवा निवृत षिक्षक सौभाग्यंिसंह चैहान ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार आदि ने पुश्पमालाओं ने उनका आजाद प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । श्री चैहान ने विष्वास दिलाया कि वे पूरी निश्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी के लिये कार्य करेगें ।

वर्ष प्रतिपदा व चैती चांद के अवसर पर भूरिया ने दी बधाई एवं षुभकामनाएं

झाबुआ --- पूर्वप्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) और भगवान झूलेलाल की जयंती चैटीचंड एवं चेत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आपने कहा है कि वर्ष प्रतिपदा जहां सुख-समृद्धि का नया वर्ष लेकर आती है-वहीं चैती चांद का पर्व भगवान झूलेलाल द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए दिये गए संदेष को आचरण में ढ़ालने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपनी तपस्या के द्वारा जल के महात्म्य को एक नया अर्थ दिया था।   जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि डाॅ.विका्रंत भूरिया आदि ने सहित जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस ,षहर कांग्रेस , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, सेवादल ,युवक कांग्रेस , एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से भी बधाई दी।

 1-4 के बल हेतु 01 दिन का वेतन 8100/-रू

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु जो व्ही0आई0 पी0 एवं व्ही0व्ही0 आई0पी0 आवेगे उनके हेलीपेड की सुरक्षा हेतु 1 प्र0आर0 एवं 4 आरक्षको का बल लगाना होता। 01 प्र0आर0 का एक दिन का वेतन  1700/-रू0 एवं 01 आर0 का एक दिन का वेतन 1600/-रू0 होता है। 01 प्र0आर0 एवं 04 आर0 का एक दिन का वेतन 8100/-रू0 होता है। अतः चालान के माध्यम से 8100/-रू0‘‘मुख्य शीर्ष 0055 पुलिस उप शीर्ष 102 अन्य दलो को भेजी गई पुलिस‘‘ शीर्ष में जमा कराने होगे।

अधिक शराब पिने से मौत

झाबूआ---फरियादी रायसिंह पिता पुनिया भूरिया उम्र 38 वर्ष निवासी अगासिया ने बताया कि सुरतान पिता हुमा भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी तलावली ने अधिक शराब पी ली थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी मेें मर्ग क्र0 09/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिले मे सिर्फ एक लायसेंसी शस्त्र जमा होना शेष

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। जिले में कुल 3275 आम्र्स लायसेंसदारान हैं, जिनमें से अब-तक 3274 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र थाने पर जमा करवा दिये गये है। 01 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र जमा कराना शेष हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे 07 दिवस के भीतर अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

तीसरे दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

झाबुआ ----जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 मार्च 2014 से शुरू किया गया। आज 31 मार्च 2014 को तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों द्वारा एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

प्रेक्षक व्यय एवं निगरानी श्री अमरजीत सिंह झाबुआ में

झाबुआ -----निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 में अभ्यर्थियों के व्यय लेखो की निगरानी करने के लिये श्री अमरजीत सिंह को झाबुआ जिले के लिये आॅब्र्जवर नियुक्त किया है। श्री अमरजीत सिंह गेल रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 4 में रूके है, जिनका टेलीफोन नम्बर 07392-245789 एवं मोबाईल नम्बर 09425101466 एवं फैक्स नम्बर 07392-245768 है

आज 1 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेगे

झाबुआ ---एस.एस.रावत उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने रिटर्निंग अधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित किया है कि 1 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जाएगे।

प्रशिक्षण में ई.वी.एम की बारिकिया बताई गई, पेटलावद एवं थांदला में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए शासकीय सेवको का प्रथम प्रशिक्षण विगत 30 मार्च को पेटलावद में एवं आज 31 मार्च को थांदला में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेटलावद में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पेटलावद श्री एनएस राजावत की उपस्थिति में तथा थांदला में सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम थांदला श्री पीएस चैहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने प्रशिक्षण का निरिक्षण किया।

मतदान के दिन माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 24 अप्रैल को प्रातः 6 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए शासकीय सेवको का प्रशिक्षण 1 अप्रैल को प्रथम बेच प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक शासकीय पोलेटेनिक कालेज झाबुआ में रखा गया है। प्रशिक्षण जिला स्तर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के 8 दलों द्वारा दिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: