हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 अप्रैल)

भ्रश्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकते 

मण्डी, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।   मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नें कहा है कि वे किसी की गलती को तो माफ कर सकते हैं लेकिन भ्रश्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकते क्योंकि भ्रश्टाचार से ना तो पहले कभी उन्होंने कोई समझौता किया है और ना ही भविश्य में करेंगे । उन्होंने कहा कि पूर्व धूमल सरकार के समय प्रदेष में जो भी भ्रश्टाचार हुआ उसकी जांच की जा रही है उससे धूमल तिलमिलाए हुए हैं और इस समय उन्हें अपने पुत्र के लिए हमीरपुर में पसीना बहाना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेष में ना तो मोदी की कोई लहर और ना ही भाजपा की स्थिति अच्छी है जबकि केन्द्र की युपीए तथा राज्य में उनके नेतृत्व की सरकार ने यहां विकास के काम किए है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेष की चारों लोकसभा सीटों पर निष्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याषियों की षानदार जीत होगी और जीत को देखते हुए भाजपा के नेता पूरी तरह बौखलाए हुए हैं ।मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के पंडोल, बडयाला, मच्छयाल तथा हराबाग  आदि में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी संसदीय क्षेत्र से वे सांसद रह चुके है और इस क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ है वह प्रदेष की कांग्रेस सरकार और सांसद रहते उनके कार्यकाल में हुआ । उन्होंने कहा कि मण्डी जिला में ईएसआई का मैडिकल कालेज और आईआईटी का खुलना इस क्षेत्र के लिए एक बड़़ी उपलब्धि रही है जिसका श्रेय केवल कांग्रेस पार्टी को जाता है ।  उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े काम को करने के लिए बड़ी सोच का होना आवष्यक है जबकि भाजपा के पास इसका बड़ा अभाव है । जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ने इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा की । गुलाब सिंह पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुलाब सिंह ठाकुर झण्डी लेने के चक्कर में अपना धर्म तक गंवा बैठे और कांग्रेस छोड़ भाजपा में षामिल हो गए । उनके कहा कि गुलाब सिह उनके मुख्यमंत्रित्व काल में वे राजस्व मंत्री थे लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद झण्डी के चक्कर में धूमल के समधी बन गए और पूर्व सरका में महत्वपूर्ण पद पर होते भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए ।  उन्होंने लोगों को आष्वस्त किया कि इस क्षेत्र में विकास के कार्यो को गति मिलेगी और षीघ्र ही इस क्षेत्र में पेयजल समस्या से निजात मिलेगी  मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह ने मण्डी संसदीय क्षेत्र में अपनी सांसद निधि का सदुपयोग करते हुए सभी 16 विधानसभा हल्कों में विकास के लिए समान राषि प्रदान की और आगे भी इस संसदीय क्षेत्र का समान एवं संतुलित विकास सुनिष्चित करने के लिए सांसद निधि को खर्च किया जाता रहेगा । उन्होंने लोगों का आहवान किया वे प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं और केन्द्र में युपीए सरकार तथा राज्य में उनकी सरकार को और सषक्त एवं मजबूत बनाएं । इससे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्ण चन्द ठाकुर तथा जोगिन्द्र्रनगर के पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ने भी प्रदेष व केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा जोर देेते हुए कहा कि कांग्रेस ही देष में प्रदेष में स्थाई सरकार दे सकती है । उन्होंने लोगों से मण्डी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी  प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की ।  

बयानवाजी न कर क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करें

शिमला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।   हिमाचल प्रदेष क्रिकेट एषोसिएषन के पदाधिकारी भाजपा के प्रवक्त के रूप में बयानवाजी न कर क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करें। वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने एचपीसीए प्रवक्ता द्वारा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा कांगड़ा जिला प्रषासन पर की गई बेबुनियाद एवं अभद्र टिप्पणियों को लेकर कहा कि एचपीसीए के प्रवक्ता पहले अपना कद देख लें।पठानियां ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का राजनीति सफर 50 वर्शों से अधिक का है और वे छ: बार प्रदेष के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अनेक बार केन्द्र में सांसद व मंत्री भी रहे हैं एवं ऐसे वरिश्ठ नेता पर टिप्पणियां करना तथा बेबुनियाद आरोप लगाना एचपीसीए के प्रवक्ता की घटिया मानसिकता दर्षाती है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए प्रवक्ता अनुराग ठाकुर तथा प्रेम कुमार धूमल के हाथों में कठपूतली की तरह नाच रहे है और उनका अपना कोई बजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए के पदाधिकारी ओछी राजनीति कर रहे हैं और अधिकारियों पर झूठा दोशारोपण कर रहे हैं। पठानियां ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक प्रतिश्ठित व्यक्ति हैं और अनुराग ठाकुर तथा प्रेम कुमार धूमल की तरह एचपीसीए के अध्यक्ष एवं चीफ पैटरन बनने की इच्छा नहीं रखते। उन्होंने एचपीसीए के पदाधिकारियों को आगाह किया कि वे अपनी सीमा में रहे और धूमल परिवार के इषारों पर बेबुनियाद बयानवाजी न करें। उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा प्रषासन को जो षुल्क दिया गया था, वह प्रषासन पर कोई एहषान नहीं किया गया था, क्योंकि इसके बदले उनकों अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं।  उन्होंने कहा कि एचपीसीए के प्रवक्ता को ज्ञात होना चाहिए कि चाहे विष्व क्रिकेट कप हो, आईपीएल या टवांटी- टवांटी, सभी आयोजनों के लिए षुल्क देना अनिवार्य है, जो कोई नई बात नहीं है।पठानियां ने चुटकी लेते हुए कहा कि एचपीसीए प्रवक्ता बतायें कि क्या उन्होंने कभी क्रिकेट खेला है या हिमाचल प्रदेष का किसी भी राश्ट्रीय एवं अंर्तराश्ट्रीय मैचों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष के लोगों ने राजीव नैयर, विजयी सेन, ऋशि ध्वन जैसे खिलाडिय़ों के नाम तो सुने हैं लेकिन एचपीसीए के अधीन ऐसे लोगों के नाम नहीं सुने जो धूमल परिवार ने अपने प्रवक्ता के रूप में रखे हैं तथा जिन्हें खेल की तनिक भी जानकारी  नहीं है। पठानियां ने एचपीसीए के पदाधिकारियों को सचेत किया कि वे भविश्य में बिना किसी ठोस सबूतों के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जैसे वरिश्ठ नेता के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें।

राज्यपाल ने किया नाट्य समारोह का शुभारम्भ

शिमला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां गेयटी थियेटर में प्रतिष्ठित रंगकर्मी स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह की स्मृति में भाषा, कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा शिमला के आयोजित नाट्य समारोह का शुभारम्भ किया।राज्यपाल ने राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल के श्री रमेश तलवार द्वारा निर्देशित ‘खालिद की खाला’ नाटक का आनन्द भी लिया।उन्होंने नाट्य समारोह के आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि यह उत्सव प्रदेश की समृद्ध संस्कृति तथा शिमला में थियेटर गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान लोगों को राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मियों द्वारा प्रस्तुत नाटकों को देखने का मौका मिलेगा। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री श्रीनिवास जोशी ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह के कार्य और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह के सपुत्र श्री अनूप सिंह को हिमाचली शॉल, कांगड़ा पेंटिंग तथा पर्यटन प्रचार सामग्री से सम्मानित किया। उन्होंने प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीमती अमल अलाना तथा डॉ. नीसार अलाना को भी सम्मानित किया। निदेशक पर्यटन श्री मोहन चौहान ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती उपमा चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पार्टी के बागियों को वापस पार्टी  में शामिल कर लिया 

शिमला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।    प्रदेश लोकसभा  चुनावों में  प्रदेश में भाजपा के बढ़ते दबदबे  को देखते हुए कांग्रेस  ने  अपना मास्ट्रोक चलते हुए  पार्टी के बागियों को वापस पार्टी  में शामिल कर लिया है। इनमें कई कांग्रेसी विधायक शामिल है। लेकिन सक्खू ने वीरभद्रसिंह की हसरत को पूरा नहीं किया है वो उनको सताने पर आ गए है।कांग्रेस  के जिन बागियों  ने 2012 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था उन्हें वापस नहीं लिया गया है। इनमें कुल्ल्ूा से धर्मवीर धामी और सत्यप्रकाश शामिल है। वीरभद्र सिंह प्रतिभा की खातिर इन दोनों को  कांग्रेस में वापस लाने  के लिए सुक्खू से गुहार कर चुके है। लेकिन सुक्खू है कि वीरभद्र सिंह की सुन ही नहीं रहे है। इन दोंनों वीरभद्र  समर्थक नेताओं  की प्रतिभा की जीत के लिए बेहद ज्यादा जरूरत है। पार्टी ने कहा कि  इन बागियों का मामला विचाराधीन है।पार्टी में वापस लिए गए बागियों में  मंडी के धर्मपुर से पूर्व विधायक नत्था सिंह,आनी से पूर्व विधयक ईश्वर दास, पूर्व विधायक प्रेम सिंह ,हमीरपुर से पूर्व विधायक रणजीत सिंह,कुटलैहड़ से पूर्व विधायक राम नाथ शर्मा, शामिल है।इसके अलावा  चंबा विधानसभा क्षेत्र से विनित विज, मनाली विधानसभा क्षेत्र से चंद्र सिंह ठाकुर,बंजार से इंदु पटियाल, मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र से चेत राम ठाकुर व महेंद्र कुमार,जोगेंद्र नगर से जगमोहन सिंह ठाकुर व विनय जमवाल, सरकाघाट से लेखराज राणा व सुनील कुमार, बिलासपुर के घुमारवी विधानसभा क्षेत्र से प्रवीण शर्मा, जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र अर्की से डीडी शर्मा,दून से राजेश वर्मा व गुरमेल सिंह, शिमला शहरी से संजीव कुठियाला,रामपुर से दर्शन दास ठाकुर,ईश्वर दास लक्टू व इंद्र  दास मेहता  और रोहड़ू से के के चौहान व अजित राणा को वापस कांग्रेस में शामिल कर लिया गया है।पार्टी ने ये कदम प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की सिफारिशों के बाद किया है। पार्टी ने अभी जो बागी पार्टी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ लड़े थे उन्हें वापस नहीं लिया है। इनमें अर्की से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  के कटटर समर्थक अमरचंद पाल, जिला कुल्लू  से धर्मवीर धामी,देहरा से योगराज प्रमुख है।पार्टी प्रवक्ता संजय चौहान ने कहा कि इन सबका मामला पार्टी के विचाराधीन है। इन पर पार्टी बाद में फैसला लेगी।

आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दल बल के साथ प्रचार में निकले हरीश जनारथा 

शिमला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।    आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दल बल के साथ प्रचार में निकले हरीश जनारथा ने  आज लकक्कड बाजार, ऑकलैड, आई.जी.एम.सी. इलाकों में प्रचार किया। जनारथा के साथ चुनाव प्रचार में करीब सौ से भी ज्यादा महिला कांग्रेस, एमएसयूआई, युवा कांग्रेस, सेवादल व इंटक के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा की जीत के लिए दुकानदारों व कर्मचारियों से भारी सं या में बोट डालने की अपील की। प्रदेश लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम मतदाताओं के साथ साथ कर्मचारियों की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही दुकानदारों व कर्मचारियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए ारपूर कसरत की और एक एक दुकानदार व कर्मचारी तक पहुंचने का प्रयास किया। जनारथा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही कर्मचारियों की हितेषी रही है और प्रदेश में जब भी कांग्रेस सरकार आई है तो कर्मचारियों को कई गुना अधिक लाभ दिया है। इस बात को कर्मचारी भी जानते है और इस बार भी वे कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाएगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते हुए कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनिती में आक्रमकता लानी शुरू कर दी है और प्रचार में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का आना कांग्रेस साकारात्मक रूप से देख रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में अभी तक के प्रचार में मतदाताओं और हर वर्ग के लोगों ने कांगे्रस कों समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी ब्राक्टा के इस चुनाव में भी रिकार्ड मतों से जितने की उ मीद जताई। जनारथा के साथ प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, मिल्कफेड के निदेशक कामेशवर सोफरा, देवेन्द्र ठाकुर कनवीनर कोअपरेटिव सेल, देवेन्द्र चौहान, भारतभूषण जिला अध्यक्ष इंटक, एस.उस.जोगटा, महिला कांग्रेस, और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के ओम प्रकाश सूद पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी, आनद कौशल सदस्य एचपीसीसी, सोहन लाल पूर्व मेयर, मनोज कुमार पूर्व मेयर, जैनी प्रेम पूर्व मेयर, कांग्रेस निगम पार्षद शशि शेखर चिन्नू, सुशांत कपरेट, संजय परमार, इद्रजीत सिंह, अर्चना ध्वन, प्रवीण कुमार, दीपक रोहाल, कुलदीप ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, महिला कांग्रेस सोनिया चौहान, डीसीसी सदस्य क्रमश: अनिता वर्मा, गितांजली भागड़ा, राजू सबेस्टियन, हरजीत सिंह मंगा, राकेश पूरी, वृंदा, मिनू चौहान, बब्ली देवी, चिन्ता देवी, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष आकाश सैनी, जिला अध्यक्ष अहलोद चौहान, एनएसयूआई आरकेएमवी कै पस वाडी सदस्य पूजा, अरशीता, रितीमा, प्रतीक शर्मा, और कुलवंत भी मौजूद रहें। इसके अलावा मुवा कांग्रेस कार्यकर्ता युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, इन्द्र देव काल्टा, अंकुश ठाकुर, प्रमोद दिप्टा, दिनेश जनारथा, गौरव, राजीव ब्राक्टा, अभीषेक चितरांटा, बब्लू चौहान, बब्लू ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, एडवोकेट नवनीत धीर, पंकज खिमटा, पवन खि ाटा, अखील खिमटा, सुधीर चौहान, राहुल जमालटा, संजीव जोशी, अजय, नोशाद, बन्टी पंडीत  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे शहरी कांग्रेस के सदस्य जा रहे

शिमला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।    शहरी प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की शिमला शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे शहरी कांग्रेस के सदस्य जा रहे है व प्रचार ज़ोर शोर से चला है, शहर के अंदर कांग्रेस कार्यकर्तों का मनोबल ऊंचा है वहीं  भाजपा के कार्यकर्ता इस उधेद्बुन मे है की वोट किस नाम पर मांगे । कांग्रेस कार्यकर्ताओ के आक्रामक प्रचार से भाजपा प्रचार मे पूरी तरह से पिछड़ गई है।जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की, जिला कॉंग्रेस शहरी ने सरकारी कार्यालयो मे चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष प्रदीप भुजा ने स्टेट बेंक , रेल्वे बिल्डिंग ,ए.जी ऑफिस ,लेबर ब्यूरो , शिक्षा निदेशालय , केंद्रीय लोक निर्माण विभाग क्षेत्र मे काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की !अध्यक्ष भुजजा ने कहा की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है भाजपा द्वारा किया गया मीडिया मे प्रोपोगैंडा अपना रंग खोता जा रहा है , प्रदेश मे कॉंग्रेस चारो सीटे जीत रही है ये भय धूमल के मन मे घर कर गया है और इसी कारण वह अपना आपा खो चुके है । धूमल स्व्यम मुख्यमंत्री रहे है मगर प्रदेश की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का वह आदर करना नहीं जानते । ऐसा प्रतीत होता है उन्हे सविधान का ज्ञान ही नहीं है प्रदेश मे कॉंग्रेस की सरकार जनमत से बनी है।  धूमल बेतुकी बयान बाजी बंद करे और जनादेश का आदर करना सीखे । पिछले डेढ़ वर्ष मे प्रदेश सरकार द्वारा  किए गए विकास कार्य जनता के सामने है, हम जनता से केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्य पर वोट मांग रहे है और जनता का भारी समर्थन हमे मिल रहा है ।

भ्रष्टाचार, महंगाई पर बात करें सोनिया, वीरभद्र: अनुराग ठाकुर

anurag thakur
ऊना, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।    भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने आज  ऊना जिला के कुटलैहड़  विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान जनसभाओं को संबोणित करते हुये कहा कि  सोनिया गांधी और वीरभद्र सिंह जनता को क्यों नहीं बताते कांग्रेस शासन में 10 लाख करोड़ के घोटाले कैसे हुए? और यह पैसा अगर कांग्रेसी नेताओं के जेब में न जाकर अगर जनता के विकास के लिए खर्च हुआ होता तो देश में न ही महंगाई होती न ही बेरोजगारी.अनुराग ठाकुर ने वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जनता को बताएं कि, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 के चुनावों में 1000 दिन में महंगाई घटाने के दावा किया था, वो पूरा क्यों नहीं हुआ और जनता पिछले पांच साल इस आशा में तरसती रह गई कि आज न कल महंगाई कम होगी.अनुराग ठाकुर ने कहा कि खाने पीने के सामानों की कीमत पिछले 10  साल में सबसे ज्यादा बढ़ी है और इसका असर समाज के सभी वर्गों पर हुआ है क्योंकि आदमी अपनी बाकी जरुरत की चीजों में कटौती तो कर सकता है लेकिन खाने - पीने के सामान में नहीं. कांग्रेस के नेताओं को इसका जवाब जनता को देना ही होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि डिपुओं में सस्ता राशन नहीं मिल रहा और कांग्रेस के नेता राशन की थैलियों पर अपनी फोटो छापकर जनता के सामने केवल अपना चेहरा चमकाना चाहते है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जनता के पैसे को भ्रष्टाचार कर के डकार जाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है और कांग्रेस की चमड़ी भ्रष्टाचार से अब इतनी मोटी हो गयी है कि उन्हें शर्म तक नहीं आती. इनके केंद्र से लेकर राज्य के मु यमंत्री तक बड़े बड़े घोटालों में शामिल है, और राज्य के मु यमंत्री पर तो कभी भी सीबीआई की गाज गिर सकती है तब तो उन्हें इस्तीफा देना ही होगा.    अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल जी की सरकार ने ८.५ प्रतिशत विकासदर पर सत्ता छोड़ी थी और इसे अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार, ४.५ प्रतिशत से भी नीचे लेकर आई, जबकि उ मीद यह थी कि एक जानेमाने अर्थशास्त्री के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी की दी हुयी विकास दर को सरकार और आगे बढ़ाती. विकासदर के में आई भारी गिरावट के कारण देश का युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुआ है और कांग्रेस के नेता यह जानकार भी की उनके कार्यकाल में उन्होंने देश का बेडा गर्क किया है, बेशर्मी से जनता के बीच जाकर देश सेवा का ढोंग रच रहे है जबकि सच्चाई यह है कि जितना नुकसान देश का कांग्रेस के पिछले १०0 सालों में हुआ उतना कभी नहीं हुआ.  अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह बेरोजगारी भत्ता देनेवाले थे, वो भी नहीं दिया और अब कौशल विकास भत्ते के नाम पर युवाओं की आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है.  अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के जितने की संभावना बिलकुल भी नहीं है  और कांग्रेस भी समझ गई है कि यह चुनाव वो हार चुकी है और केवल इसलिए चुनाव में किसी कांग्रेसी को टिकट न देकर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है ताकि कम से कम पार्टी की सांख बची रहें.  अनुराग ठाकुर ने आज भोरंज तथा कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया तथा भरेडी, जाहू, मनवीं, जखयोल, खूतड़ी, लदरौर, परोईयां, रायपुर, टीहरा, हटली, अरलू, डोलू, सीहाणा, चमेडी और डरोह  में जनसभाओं को संबोधित किया.   इस मौके पर भाजपा भोरंज मंडल अध्यक्ष दलबीर ठाकुर, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, विपन, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगिंदर राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभयवीर, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संदीप चौहान, सूरत सिंह चौहान, प्रधान ,व्यापार मंडल, जाहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

क्रिस्टियन नर्सिंग इंस्टीटयूट की छात्राओं को बताया मतदान का महत्व

कुल्लू, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।      भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत शुक्रवार को क्रिस्टियन नर्सिंग इंस्टीटयूट शीशामाटी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा संस्थान की छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।   लोकतंत्र और मताधिकार पर आयोजित भाषण, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई तथा शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं में रीना, दीपा, गीतांजलि, पल्लवी, जयवंती, पूजा, पारूल, शीतल, प्रेम लता, नीलम, गरिमा, चारू, वंदना और अन्य छात्राओं ने भाग लिया। ‘स्वीप’ के जिला नोडल अधिकारी संजय शर्मा और सदस्य गुरमीत सिंह ने छात्राओं से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की तथा अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।  इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक सुखदेव मसीह, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

जिलाधीश ने पंचायत जनप्रतिनिधियों से की अपील

कुल्लू, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा पंचायत प्रधानों से इस ओर विशेष प्रयास करने की अपील की है। सभी पंचायत प्रधानों को जारी अपने अनुरोध पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को आम मतदाताओं को किसी भी तरह के भय या प्रलोभन के बगैर मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विशेषकर नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारियां आम मतदाता तक पहुंचाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस बार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में एक नए बटन ‘नोटा’ का प्रावधान भी किया गया है। अगर किसी मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वह ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी इस बटन की जानकारी भी मतदाताओं को अवश्य दें। इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र या मतदान के लिए आवश्यक अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में भी मतदाताओं को बताएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने और शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने में पंचायत प्रतिनिधि और बूथ लेवल अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ईडीसी व मतपत्र के लिए करें आवेदन

कुल्लू, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ईडीसी व मतपत्र के लिए फार्म-12 या फार्म-12ए पर आवेदन करना होगा। बंजार विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कर्मचारियों को इसकी जानकारी 8-9 अप्रैल को हुए पहले पूर्वाभ्यास में भी दे दी गई थी लेकिन अभी तक अधिकांश कर्मचारियों ने ईडीसी व मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है। एसडीएम ने बंजार में सभी विभागीय कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए हैैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के आवेदन दो दिनों के भीतर एसडीएम कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चुनाव डयूटी में तैनात कर्मचारी अगर मंडी संसदीय क्षेत्र का मतदाता है तो वह फार्म-12ए और किसी अन्य संसदीय क्षेत्र का मतदाता फार्म-12 के साथ अपने नियुक्ति आदेश व मतदाता पहचान पत्र की एक-एक फोटो कॉपी सहित आवेदन करें।

वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान

कुल्लू, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।16वीं लोकसभा के लिए कुल्लू जिला में सात मई को होने वाले मतदान के लिए सभी मतदाताओं को अपने साथ भारत निर्वाचन आयोग के फोटो पहचान पत्र लाने होंगे। मताधिकार का प्रयोग करते समय उन्हें अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि अगर कोई मतदाता किन्हीं कारणों से अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो वह फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकता है। राकेश कंवर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे कुछ वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची भी जारी की है। इन दस्तावेजों में मतदाता का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पैंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की योजना के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और सरकारी-अद्र्धसरकारी या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन उसके पास भारत निर्वाचन आयोग का फोटो पहचान पत्र नहीं है तो वह उपरोक्त फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करके मतदान कर सकता है।  उन्होंने बताया कि पूर्व में किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया मतदाता फोटो पहचान पत्र भी मान्य होगा, लेकिन उक्त मतदाता का नाम उस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में उपलब्ध होना चाहिए जहां वह मतदान करने जा रहा है। पहचान पत्र में फोटो इत्यादि बेमेल होने की स्थिति में मतदाता की पहचान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए उपरोक्त फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर की जाएगी। मतदाता सूची में दर्ज प्रवासी भारतीय को केवल मूल पासपोर्ट के आधार पर ही वोट डालने का अधिकार मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिलावासियों से सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलेगा अभियान

कुल्लू, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा है कि जिला कुल्लू में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उददेश्य से भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन आयोजनों के दौरान उन मतदान केंद्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें गत चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने बताया कि आम मतदाता को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा और यह बताया जाएगा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डालना क्यों आवश्क है। इस अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, लोकगीत-संगीत, पोस्टर-बैनर और जागरूकता रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राकेश कंवर ने बताया कि इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से ‘डेमोक्रेसी वैन’ तैयार की जा रही है। इस वैन के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

चुनाव व्यय राशि के स्रोत की जानकारी देंगे प्रत्याशी: व्यय पर्यवेक्षक

धर्मशाला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव में व्यय राशि के स्रोत की जानकारी निर्वाचन आयोग को देनी होगी। यह जानकारी व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने लोकसभा चुनावों में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनावी व्यय की प्रक्रिया के बारे में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासु, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम राकेश शर्मा तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारी को प्रत्येक व्यक्ति हासिल कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों द्वारा 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान केवल चैक द्वारा ही किया जा सकता है। जिसके लिए उनका बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रत्याशियों को प्राप्त चंदे को भी बैंक में जमा करवाना होगा। चुनावी व्यय का हिसाब प्रत्येक दिन रजिस्टर में दर्ज करवाना होगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि पार्टी द्वारा किये गए व्यय को प्रत्याशी के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा परन्तु उस खर्चे का हिसाब प्रत्याशी को रखना होगा। प्रत्याशियों द्वारा अब तक किए गए चुनावी खर्चों का निरीक्षण व्यय पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय बचत भवन में 27 अप्रैल, 1 मई व 5 मई को द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं तथा प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे खर्चे की फोटो प्रतियां निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव आयोग द्वारा व्यय विवरण रखने के लिए तीन प्रकार के रजिस्टर जारी किए गए हैं जिन पर उन्हें प्रतिदिन के चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होता है। प्रत्याशी चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा तक ही व्यय कर सकते हैं। 
                      
रैली जुलूस हैलिपैडस की अनुमति हेतु सिंगल विंडो सिस्टम: उपायुक्त

धर्मशाला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी पालरासू ने सूचित किया है कि राजनीतिक दलों/ अभ्यर्थियों को जनसभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर के प्रयोग, निर्वाचन अभियान के दौरान वाहनों के इस्तेमाल तथा अव्यापारिक विमानन/ हैलिपैड की अनुमति के लिये उनके कार्यालय में सिंगल विंडों सिस्टम का आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर: 718 में अनुमति सैल स्थापित किया गया है। इस सैल का प्रभारी हितेश लखनपाल को नियुक्त किया गया है उनसे कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892223322 तथा मोबाईल नम्बर 09418933001 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैल सुशील चड्ढा के मोबाईल नम्बर 9418062200, कुलदीप कुमार के मोबाईल नम्बर 9418478340, विरेन्द्र थापा के मोबाईल नम्बर 9805077845 और केवल कुमार के मोबाईल नम्बर 9418235835 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कार्यशाला 26 अप्रैल को: खजुरिया

धर्मशाला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर शनिवार को धर्मशाला  में पशु पालन विभाग व हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर पशुओं में पाए जाने वाली विभिन्न बीमारियों, पशु कल्याण कार्यकर्ता, पालतू पशु मालिकों, पशुधन उत्पादकों की समस्याओं पर पर चर्चा की जायेगी। यह जानकारी देते हुये उप निदेशक, पशु पालन विभाग डॉ0 रिशी राज खजुरिया ने बताया कि इस वर्ष विश्व पशु चिकित्सा दिवस का विषय ‘एनिमल हैल्थ’ रखा गया है।   उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एसडीएम धर्मशाला डॉ0 हरीश गज्जू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के प्रयोग में लाया जाएगा

हमीरपुर , 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोक सभा चुनाव-2014 में 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के खण्ड हमीरपुर और विधान सभा क्षेत्र  37-सुजानपुर के उप-चुनाव  में 775 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के प्रयोग में लाया जाएगा । बीईएल द्वारा प्रतिनियुक्त इंजीनियरों द्वारा ईवीएम की तैयारी और प्रमाणित 26 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2014 तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एवं उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि ईवीएम बैच की तैयारी और आपत्ति के दौरान स्वयं या अपने चुनाव अभिकर्ता या प्राधिकृत प्रतिनिधि को निर्धारित तिथि स्थान और समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 36- भोरंज (अनुसूचित जाति) के लिये 124 ईवीएम  का तहसील कार्यालय, भोरंज में 29 अप्रैल को 9:30 से पूर्ण होने तक , 37-सुजानपुर (लोक सभा) के लिये 128 ईवीएम का वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर के कमरा नम्बर 204 में 38-हमीरपुर के लिये 115 ईवीएम का वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर के कमरा नम्बर 202 में 27 अप्रैल को 9:30 से पूर्ण होने तक, 39-बड़सर के लिये 135 ईवीएम का राजकीय महाविद्यालय, बड़सर के कमरा नम्बर 401 में 28 अप्रैल को 9:30 बजे से कार्य पूर्ण होने तक तथा 40-नादौन के लिये 145 ईवीएम का खण्ड विकास अधिकारी , नादौन के कार्यालय में 26 अप्रैल को प्रात: 9:30 बजे से 2 बजे तक और  37-सुजान विधान सभा क्षेत्र (उप-चुनाव) के लिये 128 ईवीएम का वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर के कमरा नम्बर 208 में 26 अप्रैल को सायं 3 बजे से कार्य पूर्ण होने तक ईवीएम की तैयारी और प्रमाणित कार्य किया जाएगा।

मतदान केन्द्रों के भवनों की जर्जर स्थिति के फलस्वारूप बदलाव किया 

हमीरपुर , 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 40-नादौन सभा निर्वाचन खण्ड में विनिर्दिष्ट 2 मतदान केन्द्रों के भवनों की जर्जर स्थिति के फलस्वारूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि 82-झरेड़ी मतदान केन्द्र जोकि सामुदायिक केन्द्र झरेड़ी में विद्यमान है को बदल कर राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कांगू और 83-तेलकड़ जो सामुदायिक केन्द्र तेलकड़ में था को बदल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सनाही(प0प0) कर दिया गया है। उन्होंने इन क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 7 मई को नए मतदान केन्द्रों में मतदान करें।

कांगू और बूणी में जनता ने वोट के मूल्य का महत्व समझा 

हमीरपुर , 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के दूसरे चरण में 24 अप्रैल (शुक्रवार) को  विधान सभा  नादौन के ग्रामीण क्षेत्र कांगू और बूणी  के लोगों को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में उनके वोट के मूल्य का  महत्व बारे जागरूक किया गया।  

योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम 

हमीरपुर , 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम में 26 से 30 अप्रैल तक हमीरपुर जिला के पांच विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों , नाटक, डेमोक्रेसी वेन, पोस्टर अपील  के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ।  यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता पर्यवेक्षक के हमीरपुर पहुंचने पर 26 और 27 अप्रैल को  एनआईटी के छात्रों द्वारा ऐथीकल वोटिंग पर आधारित  सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जाएगा । उन्होंने रजिस्ट्रार एनआईटी को  आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि 24 से 5 मई तक एनआईटी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाटक को स्थानीय टीवी चैनल पर डिश प्ले किया जाएगा । 25 से 30 अप्र्रैल तक लोगों को मतदान के लिये जागरूक करती हुई डेमोक्रेसी वेन पूरे जिला में लोगों से वोट डालने के लिये अपील करेगी। 26 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त द्वारा आकाशवाणी हमीरपुर से वोटर अपील का प्रसारण किया जाएगा ।  26 अप्रैल को समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी  मतदान के लिये अपील पोस्टर (क्योंकि हरेक वोट जरूरी होता है)का प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चस्पान पर करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीओ, आरएम एचआरटीसी ,समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारीयो ंको पोस्टर  समस्त बसों /अन्य सरकारी वाहनों और समस्त पोजिंग बूथ पर चस्पान करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम में विजेताओं को प्रसंशा पत्र दिये जाएंगे। 

कांग्रेस की झोली में जाएगीं लोकसभा की चारों सीटें

धर्मशाला, 25 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। -शहरीविकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के उथला ग्रां तथा रक्कड़ में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में गत एक वर्ष दौरान हुए विकास को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए है, और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है तभी भाजपा के लोग अपनी चारों सीटें खो जाने के डर से बौखलाहट में अनाप-शनाम बयानबाजी करके लोगों को गुमराह कर रहें है, उन्होनें कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा को कई बार आजमा चुके है तथा दो बार शांता कुमार और दो बार प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री रह चुके है परन्तु भाजपा का यह कार्यकाल प्रदेश के विकास में काला अध्याय के रूप में जाना जाता है। उन्होनें कहा कि शांता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में माने जातें है परन्तु इनके द्वारा अपने राजनैतिक सफर में न कुछ प्रदेश के लिए और न ही कुछ अपने गृह जि़ला कांगड़ा के लिए कोई बड़ी परियोजना ला सके, जिससे कि लोग इन्हें याद कर सके। उन्होनें कहा कि यदि वह चाहतें तों केन्द्र में कैबिनेट मन्त्री रहते हुए प्रदेश के लिए बहुत कुछ कर सकते थे। सुधीर शर्मा ने कहा कि विकास कार्य हवाई किले बनाने से नही होते बल्कि विकास के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार पिछले 40-50 वर्षो से अधिक अरसे से राजनीति से जुड़े है और प्रदेश एवं केन्द्र में महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन है परन्तु विकास के नाम पर इन्होनें साहित्यकार के रूप में केवल कल्पनाओं के ही जाल बुने है। उन्होनें बताया कि वीरभद्र सिंह एक कद्दावर नेता है जिन्होनें पूरे प्रदेश का समान विकास तो किया ही है परन्तु प्रदेश के निचले क्षेत्र में अब तक जो भी विकास हुआ है वो केवल कांग्रेस और वीरभद्र सिंह की ही देन है, उन्होनें बताया कि राजनीतिक सन्तुलन बनाए रखने के लिए वीरभद्र सिंह द्वारा धर्मशाला में विधानसभा परिसर स्थापित किया गया इसके अतिरिक्त शिमला स्तर के बड़े मुख्यालय के समान्तर कार्यालय धर्मशाला में भी खोले गए यही नहीं कांगड़ा के लिए विश्व विद्यालय, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मण्डी में आईआई टी ऊना तथा धर्मशाला में आईटी पार्क स्वीकृत करना तथा टांडा मैडिकल कॉलेज को सुपर स्पैशिलिटी बनाने के 150 करोड़ रू स्वीकृत करवाना भी केन्द्र की यूपीए सरकार की देन है। इसके अतिरिक्त यूपीए सरकार द्वारा चम्बा,हमीरपुर, और सिरमौर के लिए तीन मैडिकल कॉलेज स्वीकृत करना भी कांग्रेस पार्टी की ही देन है। सुधीर ने बताया कि भाजपा आज किस आधार पर वोट मांग रही है जबकि इनका प्रदेश के विकास में योगदान शून्य रहा है और भाजपा हमेशा क्षेत्रवाद,जातिवाद,उपरला हिमाचल तथा निचला हिमाचल के नाम पर लोगों को गुमाराह करके सश्रा तक पंहुची है परन्तु अब प्रदेश की जनता इनके बहकाबे में नहीं आने वाली है क्योकिं प्रदेश की जनता ने भाजपा को कई बार आजमा लिया है। उन्होनें कहा कि वीरभद्र सिंह की मुख्यमन्त्री के रूप में एक अलग पहचान है जिन्होनें छठी बार मुख्यमन्त्री बनकर एक रिकार्ड कायम किया हैै तथा कोई नेता ख्याति तभी प्राप्त करता है जब वह जनता की सेवा करता है। शर्मा ने यह भी कहा कि यू.पी.ए. सरकार की विभिन्न योजनांए आम जनता के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं, जिसमें मनरेगा, सूचना का अधिकार, राष्टीऊय खाद्यान सुरक्षा, एनआरएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, भारत निर्माण योजना जैसी अनेक योजनाएं यूपीए सरकार की ही देन है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है तथा प्रदेश सरकार ने ऐसी कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ करके लोगों को पारदर्शी जबाबदेह सुशासन प्रदान करके लोकतन्त्र की परम्परा को बड़े अच्छे तरीके से निभाया है। उन्होनें दावा किया है कि हिमाचल की चारों ससंदीय लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में जाएंगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार बनाकर रिकार्ड बनाएगी और भाजपा नमो-नमो का जाप करते ही रह जाऐगी।

कोई टिप्पणी नहीं: