भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज
देहरादून, 25 अप्रैल । जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भाजपा जहां राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस को सभी मोर्चे पर फेल बता रही है तो कांग्रेस भाजपा को पिछले पांच साल के कार्यकाल को लेकर कटघरे में खड़ा कर रही है। सरकार के मुखिया बीजेपी के गुजरात माॅडल से इतने चिढ़े है कि उसका जिक्र आते ही उसे देश का सबसे बेकार माॅडल बताने लगते है। दोनों दलों में छिड़ा वाक्युद्ध धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है।अब बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार गिराने संबंधी बयान दिया तो कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कह रही है। ताजी घटना में बीेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें सभी मोर्चो पर फेल बताया । उन्होंने आज यहां पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत भले खुद को जमीनी और सफल राजनेता कहे लेकिन अभी तक वे हर मोर्चे पर फेल ही साबित हुए है। भाजपा नेता कहा कि अगर भाजपा चाहती तो आपदा के बाद ही सरकार गिरा देती लेकिन भाजपा सरकार गिराने की पक्ष में नहीं रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तो फेल है ही साथ वे अपने शपथ ग्रहण के समय से ही असफलता का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि सीएम की असफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका शपथ ग्रहण दोपहर तीन बजे रखा गया था लेकिन उनकी ही पार्टी के लोगो द्वारा विरोध किये जाने के चलते वे सांय सात बजे शपथ ग्रहण कर पाए। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम आदमी को राहत देने के मोर्चे के साथ ही पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा के पीडि़तो को राहत पहुंचाने में भी फेल रही है। उन्होंने प्रदेश की पांचो सीटो पर जीतने का दावा भी किया। उधर कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष के सरकार गिराने संबंधी बयान को आपत्तिजनक बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि भाजपा नेता के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। हालांकि कांग्रेस भी बीजेपी के आरोपो के प्रतिउत्तर में आरोप लगाने में पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिसंबर 2013 से मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना एनआरएचएम में घोटाले की सीबीआई जांच के मामले को चार माह तक दबाए रखा। अब जब भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा चुनाव में उतरे तो मुख्यमंत्री ने अचानक ही उस फाईल को निकलवाया और उसकी सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा में खलबली मचने की सूचना है। हालांकि बीजेपी के नेता इसे मुख्यमंत्री का राजनीतिक षडयंत्र बता रहे है। उनका कहना है कि चार माह तक मामले को दबाने के बाद सीएम ने अचानक यह कार्रवाई कर चुनाव को प्रभावित करने का रास्ता अपनाया है लेकिन उनको इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला। इसके पहले भी त्रिपाठी जांच आयोग की गोपनीय संस्तुतियांे के लीक होने पर भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक रूप से बदनाम करने का आरोप लगाया था।
उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा क्षेत्रों पर 70 हजार 45 लाख 939 मतदाता करेंगे वोट
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
देहरादून, 25 अप्रैल, (निस)। निर्वाचन आयोग ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 हेतु उत्तराखण्ड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिये वोटर लिस्ट के अंतिम आंकड़े जारी कर दिये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी के अनुसार प्रदेश में कुल 7043939 (सत्तर लाख तिरालिस हजार नौ सौ उन्तालीस) मतदाता है जो 16वीं लोकसभा के लिए मतदान में भाग लेगे। उनके अनुसार टिहरी लोकसभा क्षेत्र में 1341393, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में 1232120, अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र 1230760, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र 1602113 तथा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 1637543 मतदाता हैं जो मतदान में भाग लेगे। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेसिंग करते हुए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। श्रीमती रतूडी ने निर्देश दिये कि मतदान दिवस के एक सप्ताह पूर्व वोटर स्लिप अनिवार्य रूप से सभी मतदाताओं में वितरित हो जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास वोटर स्लिप अथवा वोटर आईडी कार्ड नहीं है परन्तु उसका नाम वोटर लिस्ट में है तो वह व्यक्ति पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान से संतुष्ट होने पर वोट दे सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जिन लोगो के नाम वोटर लिस्ट में हैं उन्हें वोटर स्लिप प्राप्त हो जाय। इसमें किसी स्तर से लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लोगों के लिए पेयजल एवं यथासंभव छायादार स्थलों आदि को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर कम्पार्टमेंट जरूर लगाया जाय। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को भी मतदान के समुचित अवसर मिले इसके लिए निर्धारित पोस्टल बेलट और इलेक्शन ड्यूटी सार्टिफिकेट वितरित किया जाय। राजनैतिक पार्टियों को प्रचार प्रसार के लिए अनुमति देने हेतु बनाये गये सिगल विन्डों केन्द्रांे में सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने बाद ही अनुमति दी जाय, जिससे प्रत्याशियांे को बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की कमी नहीं होने दी जायेगी। केन्द्र द्वारा पूर्व में आवंटित 45 कम्पनियों के अतिरिक्त 11 कम्पनियां और आवंटित कर दी गयी है। इसके साथ ही उप्र, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से लगभग 7100 होमगार्ड भी मंगायें गये है। इस अवसर पर सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों सहित संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, उप निर्वाचन अधिकारी नीरज खरवाल, अनुभाग अधिकारी मस्तूदास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निशंक व रावत को अचार संहिता के उल्लंघन मामले में नोटिस
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस प्रत्याशी रेणूका रावत को आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने निंशक केा समयावधिसमाप्त होने के बाद सभा करने के कारण नोटिस दिया गयाहै। जबकि धार्मिक सम्पत्ति पर सभाकरने के कारण
अंशुल की हत्या का आरोपी फुटेज में नहीं दिखने से मामला हुआ और पेचीदा
ऋषिकेश/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। विगत शनिवार को ढालवाला में विवाह समारोह में दावत खाने गये बालक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने विवाह समारोह की विडियोग्राफी उसके भाई अंकुश को दिखाई लेकिन वह उक्त व्यक्ति को उसमें न होने की बात कहता रहा। जिससे पुलिस हत्या का मामला और पेचीदा हो गया है। मृतक के बड़े भाई ने शादी में खाना खिलाने के बाहने ले जाने वाले जिस व्यक्ति का जिक्र किया था, वह फुटेज में कहीं दिखाई नहीं दिया। ऐसे मंे हत्या की गुत्थी अब पहेली बन गई है और छह दिन बाद भी पुलिस अहम सुराग नहीं जुटा पाई है। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश सामंत ने बताया कि विडियोग्राफर से शादी की रिकार्डिंग दूसरी सीडी मिलने के बाद मृतक के आठ वर्षीय भाई अंकुश को फुटेज दिखाई गई। अंकुश ने बताया था कि शादी में अंशुल को एक व्यक्ति खाना खिलाने के बहाने साथ ले गया था। घंटो सीडी में एक एक दृश्य को देखने के बाद भी मृत बालक किसी व्यक्ति के साथ नजर नहीं आया। हत्याकांड के खुलासे को वीडियों सीडी अहम कड़ी थी लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। उधर पुलिस ने शादी मंे हलवाई और उसके कारीगरो से भी पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं मिली।
नौ परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों में ज्वाइंट रोटेशन के गठन पर बनी सहमति
ऋषिकेश/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। गत वर्ष रोटेशन के भंग होने से यातायात व्यवस्था में हुई अव्यवस्थाओं के चलते इस साल चार धाम यात्रा के लिए वाहनांे का संचालन रोटेशन व्यवस्था के तहत ही होगा। नौ परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों मंे ज्वाइंट रोटेशन के गठन पर सहमति बनी है। लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में चारधाम यात्रा मंे वाहनों के संचालन के लिए एआरटीओ शैलेश तिवारी ने नौ परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमंे संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के गठन पर चर्चा की गई। बैठक मंे रोटेशन के गठन पर कुछ परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए जिस पर नोकझोंक भी हुई। हालांकि बाद में रोटेशन व्यवस्था बनाने पर सहमति बनी। बताया गया कि रोटेशन से तीर्थयात्रियांे को सहूलियत मिलेगी और टेªवल्स एजेंसियों की मनमानी पर रोक लगेगी। एआरटीओ ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए परिवहन कंपनियों से चारधाम यात्रा मंे संचालित वाहनों की सूची जल्द सौंपने के निर्देश दिए।
पानी भरने आई महिला पर गुलदार ने किया हमला
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। कुछ दिनों के शान्ति के बाद फिर रायवाला गांव मंे गुलदार के हमले से एक महिला घायल हो गई। वह घर के आंगन में लगे हैडपंप पर पानी भरने आई थी। चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए लोगांे को देख गुलदर भाग गया कई दिनांे की खामोशी के बाद एक बार फिर गुलदार के हमले से गांव मंे दहशत फैल गई। राजेश्वरी देवी 30 वर्ष पत्नी दिनेश चैहान निवासी रायवाला गांव घर के बाहर आंगन में पानी भरने के लिए हैंडपंप पर आई थी। वह बाल्टी में पानी भर रही थी तभी गुलदार ने हमला कर दिया हमले मंे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन और आस-पास के लोग दौडे़। लोगों को अपनी ओर आते देख गुलदार भाग निकला। जख्मी हालत मंे महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की सूचना पार्क प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे पार्क कर्मियों ने गुलदार की तलाश की लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। चेताया कि तत्काल प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होगें।
डीडीहाट में माले की रैली और सभा, कांग्रेस-भाजपा ने किया देश को बर्बाद
- भाजपा विधायक चुफाल ने गर्त में डाली विधानसभा
डीडीहाट/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजा बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की जनविरोधी नीतियों ने देश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार इन दोनों दलों को नकारकर कम्युनिस्ट पार्टी माले को मजबूत करने का आहवान किया। कहा कि उत्तराखंड को लूट और खसोट का अड्डा बना दिया गया है। डीडीहाट के रामलीला मैदान में माले के लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजा बहुगुणा ने कहा कि कांगं्रेस-भाजपा दोनों एक सिक्के दो पहलू है। नीतियों के आधार पर दोनों में कोई अंतर नहीं है। इन दोनों दलो ंने इस देश को कंगाल कर दिया है। उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार ने 56 घोटाले तो भाजपा के भगत सिंह कोश्यारी ने मित्र विपक्ष की भूमिका निभाई। उसके बाद भाजपा के खंडूरी और निशंक की सरकार ने 65 घोटोले किए तो कांग्रेस के हरक सिंह रावत ने मित्र विपक्ष बनकर दोस्ती निभाई। इन घोटालों के आरोपी आज चुनाव में खड़े है। घोटालों पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के बाद अब तक का सबसे बड़ा घोटाला जिस पर कांग्रेस-भाजपा दोनों की सहमति है। इन घोटालों पर पर्दा डालने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड मे हमेशा सडक में जनआंदोलनों के मोर्चे में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ संघर्ष करने वाली भाकपा माले ही एकमात्र विकल्प है। लोस उम्मीदवार विजय कुमार ने कहा कि इस देश को बर्बादी से खुशहाली तक ले जाने के लिए माले को विजयश्री देना जरूरी है। कहा कि उत्तराखंड में आशा, भोजनमाता और आंगनबाड़ी की बहनों के साथ अन्याय किया जा रहा है। झूठी घोषणा करने वाली कांग्रेस-भाजपा को इस चुनाव में पटकनी देना जरूरी है। कहा कि पहाड़ के पलायन को रोकने और प्राकृतिक संशाधनों का उपयोग करने के लिए जरूरी है कि संघर्ष की ताकत को आगे बढ़ाया जाए। माले के राज्य कमेटी सदस्य पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि 17 वर्षो से डीडीहाट विधानसभा की जनता को भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ठग रहे है। जिला बनाने के मामले में कांगं्रेस-भाजपा दोनों जनता के साथ छल कर चुके है। इस विधानसभा में शिक्षकों, डॅाक्टरों के सर्वाधिक पद रिक्त पड़े है। गाॅवों में पानी का अभाव बना हुआ है। सभा को जिला सचिव जगत मर्तोलिया, आइसा नेता चंचल सिंह बोरा, पिथौरागढ़ के नगर सचिव सुशील खत्री, पिंकी कलौनी, इंदिरा देउपा, हेेमा पुजारी, हंसा कन्याल, हेेमा कुंवर, कमला पंचपाल, प्रेमा बोरा, गिरीश पंत, ममता गोस्वामी ने अपने विचार रखें।
एनआरएचएम में सीबीआई जांच पर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी भाजपाः तीरथ
देहरादून, 25 अप्रैल (निस) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के समय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत खरीदी गयी दवाईयों में हुए घोटाले की सीबीआई से जांच कराने के जो शासनादेश दिए है। वह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ओछी किस्म की राजनीति पर उतर आई है। आचार संहिता लगने के बाद एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया। जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सीएम हरीश रावत जब से सत्ता पर काबिज हुए है हवा में तोप चला रहे हैं और अनाप-शनाप घोषणाए कर रहे हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा पर प्रदेश सरकार लगातार गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदा के दस माह बाद भी सड़कांे की स्थिति जस की तस है। कैसे सरकार यात्रा को सफल बनाएगी यह अपने आप में बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि आपदा के लिए गैर सरकारी संस्थाओं से जो करोडों रूपया आया है वह पैसा कहां खर्च किया गया। इसका जवाब प्रदेश की जनता मांग रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार केन्द्र में आती है तो केदारघाटी आपदा की सीबीआई जांच कराई जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि मंत्री डा हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी लोकसभा क्षेत्र में तेल के टैंकरों से शराब व पैसा मंगा रहे हंै। वह सरकारी मशीनरी का खुला दुर्पयोग है। उन्होंने डा हरक पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपने विभाग के अधिकारियों से धन की मांग करते है। जिससे अधिकारी तिल-तिल जीने को मजबूर है।
जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन ने अपना कार्यकाल पूर्ण किया
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। शुक्रवार को जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन ने उत्तराखण्ड में अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर आजीविका की निदेशक श्रीमती ज्योत्सना सितलिंग ने कहा कि जीआईजैड द्वारा उत्तराखण्ड में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसमें उत्तराखण्ड में पर्यटन, कृषि, औषधीय पौधों के संरक्षण आदि प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि जीआईजैड के साथ कार्य करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है तथा उनके सुझावों पर कार्य को आगे बढाया जायेगा। ईको टूरिज्म के राजीव भरतरी ने कहा कि जीआईजैड के सहयोग से सस्टेनिबल टूरिज्म के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये गये जिसमें चकराता तथा नैनीताल सर्किट शामिल हैं, उन्होंने कहा कि जीआईजैड द्वारा ईको टूरिज्म, एडवेंटर टूरिज्म, हैल्थ टूरिज्म, वानिकी पर्यटन आदि बर्ड वाचिंग, रूरल टूरिज्म कैंम्पों का आयोजन, अनेक कार्यशालाओं व सेमिनारों का आयोजन आदि महत्वपूर्ण कार्य किये गये इसके अलावा नये पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारियां एकत्रित की गई। उन्होने कहा कि जीआईजैड द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म को विश्व स्तर तक पंहुचाने के लिए लगातार बेहतरीन प्रयास किया गया। उन्होने जीआईजैड की पूरी टीम को शुभकामनाऐं दी। उत्तराखण्ड आर्गेनिक व कमोडिटी बोर्ड की श्रीमती विनीता शाह ने कहा कि जीआईजैड के सहयोग से सिंगिल विण्डो आर्गेनिक बिजनेस सेल का गठन किया गया जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान करने में सहयोग मिला। इस अवसर पर रमिन्दर जीत सिंह, आरएमएल तथा पुरकिन पैंथियाल, चेया ने भी जीआईजैड के साथ कार्य अनुभव को साझा किया।
जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के सीनियर प्रोग्राम प्रबन्धक सुबु्रतो राय ने बताया कि जीआईजैड द्वारा वर्ष 2007 से उत्तराखण्ड में पर्यटन, कृषि, औषधीय पौधों के संरक्षण के साथ साथ आर्गेनिक फार्मिंग, कृषि के क्षेत्र में मंडी भाव के लिए मोबाइल एसएमएस, हिमालयन बिच्छू घास पर अनुसंधान आदि अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये। इसके साथ ही देश-विदेशों में उत्तराखण्ड पर्यटन को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पंहुचाने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किये गये। इसके साथ ही स्थानीय सरकारी तथा प्राइवेट टूर आपरेटर्स, किसानों, गैर सरकारी संस्थाओं आदि के लिए समय समय पर अनेक कार्यशालाऐं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढावा देने के लिए योगा, एडवेन्चर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, आसन कन्र्जवेशन, वानिकी पर्यटन, राफटिंग आदि की सम्भावनाओं को गहराई पूर्वक चिन्तन किया गया तथा पर्यटन को रोजगार से जोडने का भी कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के साथ कार्य करने का अनुभव शानदार रहा तथा कार्य के दौरान उत्तराखण्ड के अलग अलग जगहों पर जाकर यहां अनेक संभावनाओं को नजदीक से देखने का मौका मिला। उन्होने बताया कि यहां के एनजीओ, सिविल सोसायटी, टूर आपरेटर्सं तथा सरकारी विभागों द्वारा संस्था को भरपूर सहयोग दिया गया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उत्तराखण्ड को टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के सहयोग से पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर उनको रोजगार के प्रार्याप्त अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया गया। इस अवसर पर गढवाली लोक नृत्य तथा संगीत का भी आयोजन किया गया जिसकी दर्शकों द्वारा भूरी भरी प्रसंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन मनीष जुयाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के संजय भाती, सुश्रत चैहान, कुन्दन सिंह विष्ट, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के विवके सिंह चैहान के साथ साथ ही टूर आपरेटर्स, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक तरूण ओझा ने की अब तक के कार्यो की समीक्षा
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक तरूण कान्त ओझा द्वारा निर्वाचन लड रहे प्रत्याशियों तथा उनके द्वारा नामित किये गये प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन व्यय से जुडे अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत कर अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन में जो भी व्यय किया जा रहा है उसका बराबर हिसाब रखें तथा उन्हे दिये गये शैडो रजिस्ट्रर में किये जा रहे व्यय का अवश्य अंकन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन में किये जा रहे व्यय का यदि किसी प्रत्याशी द्वारा ठीक से अंकन नहीं किया जायेगा तो आयोग द्वारा तैनात सहायक व्यय प्र्रेक्षकों के माध्यम से जो खर्च दर्शाया जा रहा है। उसमें भिन्नता होने से परेशानी आयेगी तथा सम्बन्घित प्रत्याशी के विरूद्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही की जायेगी। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि प्र्रत्याशी द्वारा किये जा रहे व्यय का मतदान से पूर्ण तीन बार निरीक्षण कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए व्यय प्रवेक्षण टीम द्वारा 28 अप्रैल तथा 5 मई को देहरादून कलक्ट्रेट सभागार तथा 2 मई को टिहरी गढवाल कलक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों द्वारा अब तक किये गये व्यय का मिलान किया जायेगा। श्री ओझा ने कहा कि प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार केे दौरान जो भी जलूस सभायें आदि केे आयोजन के अलावा प्रचार सामग्री के प्रकाशन व विज्ञापन के व्यय को प्रति दिन निर्धारित पंजिकाओं अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन से पूर्व का व्यय पार्टी के खाते में तथा नामांकन के बाद सभी व्यय प्रत्याशी के खाते में दर्ज किये जायेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय तथा मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय जगत सिंह चैहान द्वारा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग से निर्धारित पंजिकाओं में व्यय को दर्ज करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक श्री ओझा द्वारा मीडिया अनुवीक्षण समिति तथा वीडियों ब्यूईगं टीमों के कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर निर्वाचन लड रहे प्रत्याशी ब्रहमदेव झा, सोहनपाल, के अलावा भाजपा, आम आदमी पार्टी, काग्रेस, बसपा, प्रत्याशियों के प्रति एवं निर्वाचन व्यय में तैनात अधिकारी मौजूद थे।
केदारघाटी की जनता के साथ समूचा देश खड़ा: हरीश रावत
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारघाटी की जनता के साथ समूचा देश खड़ा है। जब तक आपदा पीडि़तों को उनका हक नहीं मिल जाता, सरकार चैन से बैठने वाली नहीं है। हमारे पास हिम्मत है। हमें सहारे की जरूरत है। सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए हैं, जिसका जनता को फायदा मिला है। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की सरकार गारंटी लेती है। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ हरक सिंह रावत के समर्थन में अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान और ऊखीमठ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर हेलीकाॅप्टर से अगस्त्यमुनि पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीडि़तों की मदद के लिए सरकार कृत संकल्पित है। एक भी पीडि़त व्यक्ति सरकारी मदद से अछूता नहीं रहेगा। जिन आपदा पीडि़त व्यापारियों का नाम मुआवजे की सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम भी सूची में सम्मिलित होगा। उन्होंने साफ कहा कि आपदा पीडि़तों की जिंदगी को पटरी पर लौटाने के बाद ही वे सीएम आवास पर कदम रखेंगे। जनता बैचेन है तो मुख्यमंत्री चैन से नहीं रह सकता है। नदी के कटाव से बाजारों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत 2200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्र के बाजार आदर्श मार्केट के रुप में विकसित किए जाएंगे। उनके कार्यकाल में सरकार ने नीतिगत फैसले लिए हैं। पहाड़ की अर्थव्यवस्था खेती से जुड़ी हुई है। एक बार फिर कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। जो गांव चकबंदी करेंगे, वहां रास्ते, सिंचाई के लिए पानी और बिजली की सुविधा दी जाएगी। पहाड़ का पानी और जवानी यहां के काम आ सके, इसके लिए काम किया जाएगा। साठ साल के किसान और उसकी पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। अन्न सुरक्षा योजना के तहत एक जून से दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सस्ता राशन की स्कीम से वंचित नहीं रहेगा। गौरा देवी कन्या धन योजना को 50 हजार रूपए तक करने का निर्णय लिया है। सीएम ने किसानों से कहा कि वे अपने खेतों में अधिक से अधिक फसल, सब्जी, दाल, फल का पैदावार करें, बाजार उपलब्ध कराना सरकार का काम है। इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केदारघाटी में अभी फौरी तौर पर पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे है। आने वाले समय में बेहतर से बेहतर काम होंगे। हर रोज केदारनाथ एक हजार यात्री पहुंचेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन को भी सूची बनाकर एक हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजने के लिए कहा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजामात कर दिए गए हैं। उन्होंने गढ़वाल लोस सीट से प्रत्याशी डाॅ रावत की जमकर तारीफ की और कहा कि डाॅ रावत हौंसले के साथ हालात को बदलने का मादा रखते हैं। संसद में पहाड़ की पैरोकारी के लिए डाॅ रावत का चुनाव जीतना जरूरी है। सीएम ने केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत को शैलपुत्री करार देते हुए कहा कि आपदा पीडि़तों की एक-एक समस्या के लिए वे हमेशा से तत्पर रही। उन्होंने जो भी काम कहा, उसे पूरा करके ही दम लिया।
दो वर्ष के कार्यकाल में किये सैनिक स्कूल, 30 विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने जैसे ऐतिहासिक कामः डाॅ हरक
रुद्रप्रयाग/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कईं ऐतिहासिक काम किए। सैनिक स्कूल, 30 विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने समेत अन्य कई कार्य हुए। इसके बावजूद दो साल में उनसे कोई गलती हुई हो या जनता के कोई काम छूट गए हों तो वे इसे आने वाले समय में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो पहली बार रुद्रप्रयाग का कोई विधायक देश की संसद में कदम रख सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ की उन पर कृपा है। मुझ पर आरोप लगाए गए कि मैंने केदारनाथ में सिर्फ फोटो खिंचवाई। जबकि जनता जानती है कि मैंने इंसानियत के नाते काम किया है। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि उनकी रिश्तेदारी पौड़ी संसदीय क्षेत्र में कहीं पर भी हो, वे वहां फोन कर उनके लिए वोट की अपील करें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री खंडूड़ी चार बार सांसद और एक बार सूबे के मुख्यमंत्री रहे। इसके बावजूद उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए कुछ भी काम नहीं किया। उनके कार्यकाल में बेरोजगारों और महिलाओं की उपेक्षा हुई है। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि सरकार ने आपदा पीडि़तों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आज तक देश भर में कहीं भी आपदाएं आई हो, लेकिन यह पहला मौका है जब सरकार ने पीडि़तों के आंसू पौछने का काम किया और उनकी उजड़ी जिंदगी को फिर से उड़ान भरने के लिए पंख दिए। उन्होंने कहा कि कम समय में सरकार ने उम्मीद से अधिक काम किया है। यात्रा के बेहतर संचालन के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।
मेरा भी प्रमोशन करा दोः हरक
रुद्रप्रयाग/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। जनता ने खंडूड़ी जी को प्रमोशन दिया। वे सांसद रहे, मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अब जनता मुझे प्रमोशन का मौका दे। 1991 से मैं विधायक और मंत्री पद पर ही हूं। इस बार हरीश भाई आपका भी प्रमोशन हो गया है। जनता इस बार मेरा प्रमोशन करा दो। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ हरक सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि में आयोजित जनसभा में भारी जनसमर्थन को देखते हुए चुटकी लेते हुए कही। भारी जनसमर्थन के चलते दोनो नेताओं के चेहरे पर खुशी दौड रही थी। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत भाजपा प्रत्याशी बीसी खंडूड़ी चार बार सांसद बने और एक बार मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी ब्लाॅक प्रमुख से सांसद और अब मुख्यमंत्री तक प्रमोशन हुआ। लेकिन वे पिछले ढाई दशक से विधायक और कैबिनेट मंत्री ही बने हैं। डाॅ रावत की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि डाॅ रावत अच्छे टीम लीडर हो सकते हैं। उन्हें प्रमोशन मिलना चाहिए। इसके लिए हरक डिजर्व करते हैं। ये मैं भी मानता हूं। यह तभी होगा जब आ गया हरक और पड़ गया फरक स्लोगन यथार्थ में बदलेगा। मुख्यमंत्री ने इशारे-इशारे में डाॅ रावत को उत्तराखंड का भावी मुख्यमंत्री भी बताया। उन्होंने कहा कि आगे के पांच, दस और बीस साल के लिए ऐसे नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता है, जो राज्य को सही दिशा दे सके। क्योंकि अब हम बूढ़े हो रहे हैं। 66 साल की उम्र हो चुकी है। हमें कल का नेतृत्व तैयार करना है। इस बार का चुनाव यह मौका दे रहा है।
देहरादून, 25 अप्रैल (निस) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के समय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत खरीदी गयी दवाईयों में हुए घोटाले की सीबीआई से जांच कराने के जो शासनादेश दिए है। वह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ओछी किस्म की राजनीति पर उतर आई है। आचार संहिता लगने के बाद एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया। जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सीएम हरीश रावत जब से सत्ता पर काबिज हुए है हवा में तोप चला रहे हैं और अनाप-शनाप घोषणाए कर रहे हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा पर प्रदेश सरकार लगातार गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदा के दस माह बाद भी सड़कांे की स्थिति जस की तस है। कैसे सरकार यात्रा को सफल बनाएगी यह अपने आप में बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि आपदा के लिए गैर सरकारी संस्थाओं से जो करोडों रूपया आया है वह पैसा कहां खर्च किया गया। इसका जवाब प्रदेश की जनता मांग रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार केन्द्र में आती है तो केदारघाटी आपदा की सीबीआई जांच कराई जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि मंत्री डा हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी लोकसभा क्षेत्र में तेल के टैंकरों से शराब व पैसा मंगा रहे हंै। वह सरकारी मशीनरी का खुला दुर्पयोग है। उन्होंने डा हरक पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपने विभाग के अधिकारियों से धन की मांग करते है। जिससे अधिकारी तिल-तिल जीने को मजबूर है।
जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन ने अपना कार्यकाल पूर्ण किया
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। शुक्रवार को जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन ने उत्तराखण्ड में अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर आजीविका की निदेशक श्रीमती ज्योत्सना सितलिंग ने कहा कि जीआईजैड द्वारा उत्तराखण्ड में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसमें उत्तराखण्ड में पर्यटन, कृषि, औषधीय पौधों के संरक्षण आदि प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि जीआईजैड के साथ कार्य करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है तथा उनके सुझावों पर कार्य को आगे बढाया जायेगा। ईको टूरिज्म के राजीव भरतरी ने कहा कि जीआईजैड के सहयोग से सस्टेनिबल टूरिज्म के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये गये जिसमें चकराता तथा नैनीताल सर्किट शामिल हैं, उन्होंने कहा कि जीआईजैड द्वारा ईको टूरिज्म, एडवेंटर टूरिज्म, हैल्थ टूरिज्म, वानिकी पर्यटन आदि बर्ड वाचिंग, रूरल टूरिज्म कैंम्पों का आयोजन, अनेक कार्यशालाओं व सेमिनारों का आयोजन आदि महत्वपूर्ण कार्य किये गये इसके अलावा नये पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारियां एकत्रित की गई। उन्होने कहा कि जीआईजैड द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म को विश्व स्तर तक पंहुचाने के लिए लगातार बेहतरीन प्रयास किया गया। उन्होने जीआईजैड की पूरी टीम को शुभकामनाऐं दी। उत्तराखण्ड आर्गेनिक व कमोडिटी बोर्ड की श्रीमती विनीता शाह ने कहा कि जीआईजैड के सहयोग से सिंगिल विण्डो आर्गेनिक बिजनेस सेल का गठन किया गया जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान करने में सहयोग मिला। इस अवसर पर रमिन्दर जीत सिंह, आरएमएल तथा पुरकिन पैंथियाल, चेया ने भी जीआईजैड के साथ कार्य अनुभव को साझा किया।
जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के सीनियर प्रोग्राम प्रबन्धक सुबु्रतो राय ने बताया कि जीआईजैड द्वारा वर्ष 2007 से उत्तराखण्ड में पर्यटन, कृषि, औषधीय पौधों के संरक्षण के साथ साथ आर्गेनिक फार्मिंग, कृषि के क्षेत्र में मंडी भाव के लिए मोबाइल एसएमएस, हिमालयन बिच्छू घास पर अनुसंधान आदि अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये। इसके साथ ही देश-विदेशों में उत्तराखण्ड पर्यटन को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पंहुचाने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किये गये। इसके साथ ही स्थानीय सरकारी तथा प्राइवेट टूर आपरेटर्स, किसानों, गैर सरकारी संस्थाओं आदि के लिए समय समय पर अनेक कार्यशालाऐं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढावा देने के लिए योगा, एडवेन्चर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, आसन कन्र्जवेशन, वानिकी पर्यटन, राफटिंग आदि की सम्भावनाओं को गहराई पूर्वक चिन्तन किया गया तथा पर्यटन को रोजगार से जोडने का भी कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के साथ कार्य करने का अनुभव शानदार रहा तथा कार्य के दौरान उत्तराखण्ड के अलग अलग जगहों पर जाकर यहां अनेक संभावनाओं को नजदीक से देखने का मौका मिला। उन्होने बताया कि यहां के एनजीओ, सिविल सोसायटी, टूर आपरेटर्सं तथा सरकारी विभागों द्वारा संस्था को भरपूर सहयोग दिया गया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उत्तराखण्ड को टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के सहयोग से पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर उनको रोजगार के प्रार्याप्त अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया गया। इस अवसर पर गढवाली लोक नृत्य तथा संगीत का भी आयोजन किया गया जिसकी दर्शकों द्वारा भूरी भरी प्रसंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन मनीष जुयाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जर्मन इन्टरनेशनल कोआपरेशन के संजय भाती, सुश्रत चैहान, कुन्दन सिंह विष्ट, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के विवके सिंह चैहान के साथ साथ ही टूर आपरेटर्स, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक तरूण ओझा ने की अब तक के कार्यो की समीक्षा
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक तरूण कान्त ओझा द्वारा निर्वाचन लड रहे प्रत्याशियों तथा उनके द्वारा नामित किये गये प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन व्यय से जुडे अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत कर अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन में जो भी व्यय किया जा रहा है उसका बराबर हिसाब रखें तथा उन्हे दिये गये शैडो रजिस्ट्रर में किये जा रहे व्यय का अवश्य अंकन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन में किये जा रहे व्यय का यदि किसी प्रत्याशी द्वारा ठीक से अंकन नहीं किया जायेगा तो आयोग द्वारा तैनात सहायक व्यय प्र्रेक्षकों के माध्यम से जो खर्च दर्शाया जा रहा है। उसमें भिन्नता होने से परेशानी आयेगी तथा सम्बन्घित प्रत्याशी के विरूद्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही की जायेगी। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि प्र्रत्याशी द्वारा किये जा रहे व्यय का मतदान से पूर्ण तीन बार निरीक्षण कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए व्यय प्रवेक्षण टीम द्वारा 28 अप्रैल तथा 5 मई को देहरादून कलक्ट्रेट सभागार तथा 2 मई को टिहरी गढवाल कलक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों द्वारा अब तक किये गये व्यय का मिलान किया जायेगा। श्री ओझा ने कहा कि प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार केे दौरान जो भी जलूस सभायें आदि केे आयोजन के अलावा प्रचार सामग्री के प्रकाशन व विज्ञापन के व्यय को प्रति दिन निर्धारित पंजिकाओं अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन से पूर्व का व्यय पार्टी के खाते में तथा नामांकन के बाद सभी व्यय प्रत्याशी के खाते में दर्ज किये जायेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय तथा मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय जगत सिंह चैहान द्वारा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग से निर्धारित पंजिकाओं में व्यय को दर्ज करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक श्री ओझा द्वारा मीडिया अनुवीक्षण समिति तथा वीडियों ब्यूईगं टीमों के कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर निर्वाचन लड रहे प्रत्याशी ब्रहमदेव झा, सोहनपाल, के अलावा भाजपा, आम आदमी पार्टी, काग्रेस, बसपा, प्रत्याशियों के प्रति एवं निर्वाचन व्यय में तैनात अधिकारी मौजूद थे।
केदारघाटी की जनता के साथ समूचा देश खड़ा: हरीश रावत
देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारघाटी की जनता के साथ समूचा देश खड़ा है। जब तक आपदा पीडि़तों को उनका हक नहीं मिल जाता, सरकार चैन से बैठने वाली नहीं है। हमारे पास हिम्मत है। हमें सहारे की जरूरत है। सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए हैं, जिसका जनता को फायदा मिला है। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की सरकार गारंटी लेती है। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ हरक सिंह रावत के समर्थन में अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान और ऊखीमठ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर हेलीकाॅप्टर से अगस्त्यमुनि पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीडि़तों की मदद के लिए सरकार कृत संकल्पित है। एक भी पीडि़त व्यक्ति सरकारी मदद से अछूता नहीं रहेगा। जिन आपदा पीडि़त व्यापारियों का नाम मुआवजे की सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम भी सूची में सम्मिलित होगा। उन्होंने साफ कहा कि आपदा पीडि़तों की जिंदगी को पटरी पर लौटाने के बाद ही वे सीएम आवास पर कदम रखेंगे। जनता बैचेन है तो मुख्यमंत्री चैन से नहीं रह सकता है। नदी के कटाव से बाजारों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत 2200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्र के बाजार आदर्श मार्केट के रुप में विकसित किए जाएंगे। उनके कार्यकाल में सरकार ने नीतिगत फैसले लिए हैं। पहाड़ की अर्थव्यवस्था खेती से जुड़ी हुई है। एक बार फिर कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। जो गांव चकबंदी करेंगे, वहां रास्ते, सिंचाई के लिए पानी और बिजली की सुविधा दी जाएगी। पहाड़ का पानी और जवानी यहां के काम आ सके, इसके लिए काम किया जाएगा। साठ साल के किसान और उसकी पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। अन्न सुरक्षा योजना के तहत एक जून से दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सस्ता राशन की स्कीम से वंचित नहीं रहेगा। गौरा देवी कन्या धन योजना को 50 हजार रूपए तक करने का निर्णय लिया है। सीएम ने किसानों से कहा कि वे अपने खेतों में अधिक से अधिक फसल, सब्जी, दाल, फल का पैदावार करें, बाजार उपलब्ध कराना सरकार का काम है। इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केदारघाटी में अभी फौरी तौर पर पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे है। आने वाले समय में बेहतर से बेहतर काम होंगे। हर रोज केदारनाथ एक हजार यात्री पहुंचेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन को भी सूची बनाकर एक हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजने के लिए कहा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजामात कर दिए गए हैं। उन्होंने गढ़वाल लोस सीट से प्रत्याशी डाॅ रावत की जमकर तारीफ की और कहा कि डाॅ रावत हौंसले के साथ हालात को बदलने का मादा रखते हैं। संसद में पहाड़ की पैरोकारी के लिए डाॅ रावत का चुनाव जीतना जरूरी है। सीएम ने केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत को शैलपुत्री करार देते हुए कहा कि आपदा पीडि़तों की एक-एक समस्या के लिए वे हमेशा से तत्पर रही। उन्होंने जो भी काम कहा, उसे पूरा करके ही दम लिया।
दो वर्ष के कार्यकाल में किये सैनिक स्कूल, 30 विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने जैसे ऐतिहासिक कामः डाॅ हरक
रुद्रप्रयाग/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कईं ऐतिहासिक काम किए। सैनिक स्कूल, 30 विद्यालयों को अनुदान सूची में शामिल करने समेत अन्य कई कार्य हुए। इसके बावजूद दो साल में उनसे कोई गलती हुई हो या जनता के कोई काम छूट गए हों तो वे इसे आने वाले समय में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो पहली बार रुद्रप्रयाग का कोई विधायक देश की संसद में कदम रख सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ की उन पर कृपा है। मुझ पर आरोप लगाए गए कि मैंने केदारनाथ में सिर्फ फोटो खिंचवाई। जबकि जनता जानती है कि मैंने इंसानियत के नाते काम किया है। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि उनकी रिश्तेदारी पौड़ी संसदीय क्षेत्र में कहीं पर भी हो, वे वहां फोन कर उनके लिए वोट की अपील करें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री खंडूड़ी चार बार सांसद और एक बार सूबे के मुख्यमंत्री रहे। इसके बावजूद उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए कुछ भी काम नहीं किया। उनके कार्यकाल में बेरोजगारों और महिलाओं की उपेक्षा हुई है। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि सरकार ने आपदा पीडि़तों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आज तक देश भर में कहीं भी आपदाएं आई हो, लेकिन यह पहला मौका है जब सरकार ने पीडि़तों के आंसू पौछने का काम किया और उनकी उजड़ी जिंदगी को फिर से उड़ान भरने के लिए पंख दिए। उन्होंने कहा कि कम समय में सरकार ने उम्मीद से अधिक काम किया है। यात्रा के बेहतर संचालन के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।
मेरा भी प्रमोशन करा दोः हरक
रुद्रप्रयाग/ देहरादून, 25 अप्रैल (निस)। जनता ने खंडूड़ी जी को प्रमोशन दिया। वे सांसद रहे, मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अब जनता मुझे प्रमोशन का मौका दे। 1991 से मैं विधायक और मंत्री पद पर ही हूं। इस बार हरीश भाई आपका भी प्रमोशन हो गया है। जनता इस बार मेरा प्रमोशन करा दो। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ हरक सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि में आयोजित जनसभा में भारी जनसमर्थन को देखते हुए चुटकी लेते हुए कही। भारी जनसमर्थन के चलते दोनो नेताओं के चेहरे पर खुशी दौड रही थी। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत भाजपा प्रत्याशी बीसी खंडूड़ी चार बार सांसद बने और एक बार मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी ब्लाॅक प्रमुख से सांसद और अब मुख्यमंत्री तक प्रमोशन हुआ। लेकिन वे पिछले ढाई दशक से विधायक और कैबिनेट मंत्री ही बने हैं। डाॅ रावत की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि डाॅ रावत अच्छे टीम लीडर हो सकते हैं। उन्हें प्रमोशन मिलना चाहिए। इसके लिए हरक डिजर्व करते हैं। ये मैं भी मानता हूं। यह तभी होगा जब आ गया हरक और पड़ गया फरक स्लोगन यथार्थ में बदलेगा। मुख्यमंत्री ने इशारे-इशारे में डाॅ रावत को उत्तराखंड का भावी मुख्यमंत्री भी बताया। उन्होंने कहा कि आगे के पांच, दस और बीस साल के लिए ऐसे नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता है, जो राज्य को सही दिशा दे सके। क्योंकि अब हम बूढ़े हो रहे हैं। 66 साल की उम्र हो चुकी है। हमें कल का नेतृत्व तैयार करना है। इस बार का चुनाव यह मौका दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें