झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 अप्रैल 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 अप्रैल)

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

झाबूआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाता भाईयों और बहनों का हद्वय से आभार व्यक्त करते हुए कहाकि‘‘ आपने ऐसी भीषण गर्मी में कांग्र्रेस के पक्ष में मतदान में भाग लिया तथा कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया साथ ही इस लोकसभा चुनाव में उन युवाओं की भी निर्णाचय भूमिका रही है जिन्होने इस बार पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। श्रीभूरिया जी ने संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, नेताओ , मैदानी कार्यकर्ताओ तथा बुथ कमेटी सरपंच, पंच ,तडवी के सदस्यों के प्रति भी आभार माना तथा पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने में उनके सहयोग के लिए मुक्त कंठ से सराहना की है तथा में मतदान से पूर्व एवं मतदान केन्द्र पर कांग्र्रेस पार्टी के लिए जी-जान से विकट परिस्थितियों में जमीनी लडाई लड़ने वाले सभी जांबांज मैदानी कार्यकर्ताओं का मैं हद्वय से आभार व्यक्त करता हूं। सहयोग देने साथ ही संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों के निर्वाचन अधिकारीयों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होने अपने निःपक्ष कार्यप्रणाली के कारण संसदीय क्षेत्र में निःपक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही में इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। मीडिया ने भी इस बार मतदान के लिए जागरूकता पैदा करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

जिला कांग्रेस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
जिला कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ,चुनाव संचालक रमेश डोशी, प्रदेश सचिव निर्मल मेहता एवं गुरूप्रसाद अरोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्रीकलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया , पूर्व विधायक गण रतनसिंहजी भाबोर, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, वालसिंह मेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर जोरावरसिंह जी राठौर, अनिल पंवार, मनोहर भंडारी, प्रकाश जैन, महिला नेत्री कल्पना भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण भटट, नगीन शाहजी, रूपसिंह डामोर, हनुमंत सिंह जी डाबढी, विजय पांडे, राजेन्द्र अग्निहोत्री, प्रकाश राका, घनश्याम सिंह राठौर, कालुसिंह नलवाया, सबीर बोहरा,  जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेन्द्र मोदी, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, हेमचंद्र डामोर, जामसिंह डामोर, देवल परमार, चंदनसिंह गेहलोत, देवीलाल भानपुरिया, जोसफ पीटर, सलीम शेख  सलेल पठान, केमता डामोर, अजय वोहरा, राजेश डामोर, मनीष व्यास, अलीमुददीन सैयद, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, जिला सेवादल संगठक राजेश भटट, महिला कांगे्रस अध्यक्ष कलावती मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मेड, जिला निगरानी समिति अध्यक्ष जामंिसह अमलियार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंदु पडियार, मानसिंह मेडा, पारंिसह डिंडोर, गेदाल डामोर, सुरेश मुथा, अग्निनारायण सिंह, गजराजसिंह डामोर, कालुसिंह मुणिया, कांग्रेस नेता बंटु अग्निहोत्री, सायरा बानो, शीला मकवाना, मालू डोडियार, बेबी बारिया, शायदा भाबोर, रेखा मेडा, नरवरसिंहजी भूरिया, गौरव सक्सेना, बहादुर अमलियार, अकमाल सिंह डामोर, अजहर खान, मुदित शर्मा, गोपाल सोनी, गोपाल शर्मा, नाथुभाई ठेकेदार, मुकेश वैरागी, अविनाश डोडियार, रसीद खान, वरूण मकवाना, धुमाभाई, आदि ने लोकसभा चुनाव 2014 के रतलाम संसदीय क्षेत्र के उत्साहजनक एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के मतदाताओं के प्रति जिला कांग्रेस की ओर से आभार प्रकट किया है। जिला कांग्रेस ने कहाकि इस बार संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने काफी सोच-विचार कर जांच-परख कर देश एवं प्रजातंत्र के भविष्य को ध्यान में रख कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। और भाजपा द्वारा प्रचारित‘‘ मोदी लहर के गुब्बारे ‘‘ की हवा निकाल दी है। जिले के युवा मतदाताओं ने भी भाजपा के झुठे प्रचार और कथित मोदी लहर से अप्रभावित रहकर देश विकास और प्रजातंत्र की बेहतरी के लिए अपना वोट दिया है। जिला कांग्रेस ने युवा मतदाताओं  जिन्होन पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उनका भी आभार माना है। जिला कांग्रेस ने सभी ब्लाक एवं शहर , महिला कांग्रेस पदाधिकारियों, सेवादल , युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता , सरपंच, पंच , तडवी तथा जांबाज मैदानी कार्यकर्ताओं तथा बुथ कमेटियो के सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। और पार्टी के पक्ष विकट परिस्थितियों में रहकर तथा कांग्रेस के पक्ष मे  वातावरण बनाने में उनके स्तर पर किये गए कार्यो की प्रशंसा की है। जिला कांग्रेस ने इलेक्टोªनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही निःपक्ष एवं शांतिपूर्ण  चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का भी आभार व्यक्त किया।

रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री बी.चन्द्रशेखर, ने प्रेक्षको की उपस्थिति में मतदान की समीक्षा की

झाबुआ ----रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम-24 श्री बी.चन्द्रशेखर ने सामान्य प्रेक्षक श्री बी.राम शास्त्री एवं श्री घनाराम की उपस्थिति में आज 25 अप्रैल को स्थानीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 के विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, सैलाना, रतलाम ग्रामीण एवं रतलाम शहरी की विगत 24 अप्रैल को हुए मतदान की बूथवार समीक्षा की। समीक्षा में माॅक पोेल के समय पोलिंग एजेंट की उपस्थिति, मतदान केन्द्र पर एक ही पोंलिंग एजेंट की उपस्थिति, वैकल्पिक दस्तावेजो के माध्यम से मतदान, ईवीएम मशीन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के समय संसदीय क्षैत्र रतलाम में शामिल विधानसभा क्षेत्रों के सहायक नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी शांतिलाल पिता सकरू कटारा उम्र 35 वर्ष निवासी तलावली ने बताया कि उसकी लडकी पूजा उम्र 15 वर्ष के साथ वह जीप में बैठकर उदयगढ जा रहे थे कि आरोपी टेªक्टर चालक कन्हैया पाल निवासी बिरमारल ने आयशर कम्पनी का टेªक्टर को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर जीप को दाहिने तरफ से टक्कर मार दी जिससे पूजा को दाहिने हाथ में चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 213/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कचरूलाल पिता गोर्वधनलाल जाति राठौड तेली उम्र 50 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी रेवसिंह पिता बाबू जाति भूरिया निवासी कलदेला ने तूफान जीप एमपी 45 बीबी 0698 को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी मो0सा0 को टक्कर मार दी जिससे उसको कमर व पैर में चोट आई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 215/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

सत्यसाई बाबा का महा निर्वाण दिवस श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया 

jhabua news
झाबुआ--- भगवान श्री सत्यसाई बाबा इस युग के अवतारी व्यक्तित्व थे । उन्होने पुट्टपर्ती मे ही रह कर पूरे विश्व को सत्य,धर्म,शांति,प्रेम और अहिंसा का सन्देश दिया । बाबा करूणा के सागर थे और हर व्यक्ति से प्रेम करते थे । दरिद्रनारायण की सेवा को वे भगवान की पूजा से भी अधिक महत्व देते रहे । उन्होने कहा था कि सबसे प्रेम करो सबकी सेवा करों , पैसा आता है और जाता है किन्तु सदविचार आते है और पनपते है। उक्त बात गुरूवार को सायंकाल विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम में भगवान सत्यसाई बाबा के भौतिक शरीर त्याग करने की तीसरी पूण्यतिथि पर समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने सम्बोधित करते हुए कहीं । 24 अप्रेल 2011 को सत्यसाई बाबा ने अपना भौतिक शरीर त्यागने के बाद भी वे शिरडी साई अवतार की तरह आज भी दीव्य स्वरूप में सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाये हुए है । श्री सत्यसाई सेवा समिति के कन्वीनर राजेन्द्र सोनी, ओम प्रकाश नागर, शरद पंतोजी, रामसिंह सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के निर्वाण दिवस पर सायंकाल साढे सात बजे से सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया  बाबा से पूरे विश्व में शांति एवं सदभाव की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर नारायण सेवा का आयोजन भी बाबा के निर्वाण दिवस के अवसर पर किया गया । महामंगल आरती ओम प्रकाश नागर ने उतारी एवं विभूति प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं: