'मां-बेटे' की सरकार को सबक सिखाएं : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

'मां-बेटे' की सरकार को सबक सिखाएं : नरेंद्र मोदी


modi pathankot
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मतदाताओं से देश की 'मां-बेटा' सरकार को मतदान के जरिए सबक सिखाने का आह्वान किया। उत्तरी पंजाब के इस शहर में शुक्रवार को भाजपा के उम्मीदवार और सातवें दशक के फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के लिए एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पहले छह चरणों में मतदान कर चुके मतदाताओं ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को विदा कर दिया है।

उन्होंने बचे हुए निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और संप्रग सरकार का सूपड़ा साफ करने का आग्रह किया। अगले तीन चरणों में मतदान 30 अप्रैल, 7 मई और 12 मई को होना है। मोदी ने कहा, "जो मतदाता पहले मतदान कर चुके हैं, उन्होंने इस यूपीए सरकार को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पहले ही देश में एक स्थिर सरकार की नींव रख दी है। अब आपको जाना है और इस सरकार को बाहर खदेड़ना है।"

मोदी ने कहा, "देश ने अपने पूरे इतिहास में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी।" उन्होंने कहा, "इस मां-बेटे की सरकार ने इस देश को बर्बाद कर दिया। आपको मतदान के जरिए इस सरकार को सबक सिखाना चाहिए।" मोदी शुक्रवार को पंजाबभर में पांच रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पंजाब के सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अप्रैल को चुनाव होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: