देश की अग्रणी बैडमिंटन स्टार पी. वी. सिंधु का सफर बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में रुक गया और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। ज्वाला-गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय जोड़ी को भी शनिवार को हुए महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग के खिलाफ सिंधु ने एक घंटा 18 मिनट संघर्ष किया। 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने वांग के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन वांग इस गेम को आसानी से अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं। अंतत: वांग ने कठिन संघर्ष करते हुए यह गेम 22-20 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।
दूसरा गेम जीतने के बाद वांग ने मैच में जबरदस्त वापसी की और सिंधु की जैसे लय ही बिगड़ गई। वांग ने इस आखिरी और निर्णायक गेम में शुरुआत से ही बढ़त कायम कर ली और 21-12 से सिंधु को यह गेम हराकर मैच अपने नाम कर लिया। चिर प्रतिद्वंद्वी वांग और सिंधु के बीच इस मैच को मिलाकर पांच मैच हो चुके हैं, जिसमें दूसरी बार वांग को जीत मिली है, जबकि सिंधु ने तीन बार जीत हासिल की है।
महिला युगल वर्ग में शुक्रवार को कांस्य पदक पक्का कर चुकीं ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में लूयो यिंग और लूयो यू की चीनी जोड़ी से 12-21, 7-21 से हार गई। चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 33 मिनट में हरा दिया। भारतीय जोड़ी पर चीनी जोड़ी के बीच यह तीसरा मैच था जिसमें चीनी जोड़ी ने लगातार तीसरी जीत हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें