भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा कि अटल और लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा की नींव रखी थी, लेकिन राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और रमन सिंह ने मिलकर इन दोनों वरिष्ठ नेताओं का अस्तित्व ही खत्म कर दिया। लखनऊ से कांग्रेस की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी का प्रचार करने पहुंचीं करुणा शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा अब एक 'व्यक्ति विशेष' की पार्टी बनकर रह गई है। विज्ञापनों में सिर्फ मोदी हैं। इससे पहले कभी अटल सरकार या आडवाणी सरकार कहकर वोट नहीं मांगा गया था।
करुणा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति पति धर्म नहीं निभा सकता, वह देश की महिलाओं की रक्षा कैसे कर सकता है। मोदी ने 45 साल पहले विवाह किया था लेकिन अभी तक चुनावों में वह जो शपथपत्र दे रहे थे, उन सब में उन्होंने यह दिखाया कि वह शादीशुदा नहीं हैं। अटल की भतीजी ने कहा, "जिस तरह राजनाथ सिंह ने स्व़ पुत्तू अवस्थी को धोखा देकर उनकी सीट हथिया ली थी, उसी तरह अटल को धोखा देकर उनकी सीट हथियाई गई है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा भ्रष्टाचारियों को टिकट देती है। पार्टी के कार्यकर्ता जो खून और पसीना बहाते हैं, उन्हें दरकिनार किया जाता है।" उन्होंने कहा, "मैंने 32 वर्षो तक भाजपा की सेवा की है। वर्ष 2004 से 2009 तक सांसद भी रही। इसके पहले भाजपा से विधायक भी रही। राजनाथ सिंह के साथ मैंने 13 वर्षो तक भाजपा की केंद्रीय टीम में काम किया, लेकिन इधर पांच वर्षो से अपमान सह रही थी। आखिरकार मैंने पार्टी छोड़ दी।"
करुणा ने आरोप लगाया, "जिस राम जेठमलानी ने अटल जी के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ा था, उन्हें नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा भेजा। इसी को लेकर हमारा विरोध था।" उन्होंने कहा, "मैंने भी अटल जी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। 2002 में हुए गुजरात दंगों पर हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट और सीबीआई सहित कई जांच एजेंसियों ने भले ही मोदी को क्लीनचिट दे दी हो, लेकिन देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और उन्हें दंड जरूर देगी।" प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "वे उद्योगपति हैं। भाजपा उद्योगपतियों को तोड़ रही है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें