विवदास्पद बयान देने के मामले में फंसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से शुक्रवार रात एक बार फिर राजधानी पटना स्थित उनके आवास पर छापेमारी की, लेकिन वह घर में मौजूद नहीं थे। पुलिस के अनुसार, पटना पुलिस और बोकारो पुलिस की संयुक्त टीम ने पटना के 15, कौटिल्य मार्ग स्थित गिरिराज के आवास पर छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे। बोकारो की एक अदालत की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से पटना में डेरा डाले हुए है। इसके पूर्व गुरुवार को भी गिरिराज के बड़हिया और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
विवदास्पद बयान देने के एक मामले में बोकारो के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ने गत बुधवार को गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। उल्लेखनीय है कि विवादास्पद बयान देने और चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करन के मामले में झारखंड के बोकारो स्थित हरला थाना में 21 अप्रैल को, देवघर के मनोहरपुर थाना में 20 अप्रैल को तथा बिहार के पटना के हवाईअड्डा थाना में 21 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी। पटना व्यवहार न्यायालय ने हालांकि, राजधानी में दर्ज कराई गई शिकायत के मामले में गिरिराज को अग्रिम जमानत दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें