झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक महिला कैदी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जगिनी उरांव ने गुमला के जिला अस्पताल के बाथरूम में अपनी साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसे कुछ दिनों पहले पेट दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने जगिनी के लीवर में समस्या की बात कहकर उसे उपचार के लिए राजधानी रांची स्थानांतरित करने की बात कही थी, लेकिन जेल प्रशासन उसे रांची भेजने में नाकाम रहा। पेट दर्द से परेशान जगिनी ने आखिरकार आत्महत्या कर ली।
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जगिनी और उसके पति को दो साल पहले अपने भतीजे की हत्या के जुर्म में जेल भेजा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें