धूमधाम से स्म्पन हुआ गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 48 जोड़े विधिवत परिणय सूत्र में बंधे
सीहोर ! गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से स्म्पन हुआ जिसमे 48 जोड़े विधिवत परिणय सूत्र में बंधे ! समिति सचिव भगवत सिंह मेवाड़ा,एवं समाज सचिव दीपक सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि चन्द्रशेखर आजाद स्कूल ,बुडी में विशाल सुसज्जित पंडाल ,बैंड बाजे के साथ बजते पटाखे,10 हजार से ज्यादा मेहमान,सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल ,ऐसी शादी किसी वीआईपी ही हो सकती है लेकिन ये तमाम इंतजाम किसी वीआईपी की शादी में नहीं ,बल्कि विवाह सम्मेलन में देखने को मिला और सपनों सी इन शादियों को मुमकिन बनाया सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मेवाड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ,सवाई सिंह ,भगवत सिंह मेवाड़ा,अर्जुन सिंह ,हेम सिंह मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा,वीरभान सिंह मेवाड़ा, दीपक सिंह ठाकुर,पटेल नारायण सिंह मेवाड़ा,अचल सिंह मेवाड़ा,ज्ञान सिंह ,शिव मेवाड़ा ,विक्रम सिंह ,जगदीश मेवाड़ा ,रतन सिंह मेवाड़ा ,मनोहर सिंह राजपूत ,राजेंद्र सिंह मंडलोई,दुगेश हाडा,भगवान सिंह मेवाडा एवं अन्य पधादिकारियो एवं जाखाखेडी,राजूखेड़ी,सेमलिखुर्द ,मनपुरा ,ओर देवली के सामाजिक जनो के सहयोग से शानदार और यादगार बन सकी। धूमधाम से विवाह स्म्पन हुआ । समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक केदार सिंह मंडलोई एवं केंद्रीयउपाध्यक्ष पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा जिनके आशीर्वाद के साथ चन्द्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ,जाखाखेडी (बुडी)सीहोर में 48 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। यहां शादी करने वाले परिवारों को ऐसा लगा मानो शादी घर में ही हो रही हो। इस समाहरोह मे क्षेत्र के बड़े नेताओं के साथ साथ,एक हजार से ज्यादा गांवों के प्रधान और गणमान्य व्यक्तियों ने दूल्हा दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। शादी करने आए परिवारों के लिए ये शानदार इंतजाम किसी सपने से कम नहीं था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें