पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 3 मई 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)

कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की देखी उद्यमशीलता
  • महिलाओं के विकास से ही होगा समाज मजबूत-कलेक्टर

panna news
पन्ना 02 मई 14/डीपीआईपी परियोजना के तहत पन्ना विकासखण्ड के विभिन्न गांव में महिला स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने वनों से घिरे रमपुरा ग्राम में डीपीआईपी परियोजना की महिलाओं की उद्यमशीलता देखी। उन्होंने सफलतापूर्वक स्वरोजगार संचालित कर रही महिलाआंे से सीधा संवाद किया। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में सडक और पेयजल की मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र ही विकास किया जाएगा। किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा देने के लिए स्टाप डेम निर्माण तथा कपिल धारा कूप निर्माण के भी प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं परिवार और समाज का आधार है। स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर महिलाएं विकास की राह में आगे कदम बढाएं। महिलाओं के विकास से समाज मजबूत होगा। गांव में आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार की व्यवस्था, नियमित टीकाकरण तथा रोजगार के नये अवसरों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को मनरेगा योजना से तत्काल 20 व्यक्तिगत तथा 5 समूह मूलक निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में वन्यप्राणियों से फसलों को हानि होती है वन्यप्राणियों से रक्षा के लिए खेतों में मेड बंधान के साथ-साथ खखरी निर्माण का भी कार्य मनरेगा योजना से कराएं। कलेक्टर ने महिलाओं से चर्चा करते हुए नामांतरण, बंटवारा, खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को फौती नामांतरण के सभी प्रकरण तत्काल दर्ज कर उनके निराकरण निर्देश दिए। महिलाओं ने बताया कि खाद्यान्न नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है। गांव में आंगनवाडी केन्द्र न होने से बच्चों तथा गर्भवती महिलाओ को पूरक पोषण आहार नियमित प्राप्त नही हो रहा है। कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गांव में आंगनवाडी केन्द्र प्रारंभ करने के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं, गरीबी रेखा राशनकार्ड, पेंशन वितरण, गांव में शिक्षा की व्यवस्था की जानकारी ली। डीपीआईपी योजना से लाभान्वित कई महिलाओं ने कलेक्टर श्री मिश्रा को अपनी सफलता की कहानी सुनाई। श्रीमती हार बाई ने बताया कि उसके पास 7 एकड जमीन पर सिंचाई का साधन नही था। ग्राम विकास समिति से आर्थिक सहायता मिलने पर उसने अच्छे बीज तथा सिंचाई पम्प की व्यवस्था की। इससे उसे 80 हजार रूपये का लाभ हुआ। इस लाभ से उसने किराना की दुकान खोली जिससे उसे अतिरिक्त लाभ होने लगा है। गांव में ट्रेक्टर न होने के कारण खेतों की जुताई के लिए किसानों को बहुत अधिक राशि देनी पडती थी। महिला समूह के सदस्यों ने मिलकर 6 लाख रूपये में ट्रेक्टर खरीदा है इससे सभी के खेतों में जुताई करने के साथ आसपास के गांव में किराए पर ट्रेक्टर देकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जाएगी। डीपीआईपी परियोजना से सहायता प्राप्त करके श्रीविधि से धान उत्पादन, किराना व्यवसाय, सिंलाई का स्वरोजगार सफलतापूर्वक संचालित करने वाली महिलाओं ने अपनी कहानी कलेक्टर को सुनाई। जिला प्रबंधक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण का नियमित बैठक आयोजित करने, आर्थिक सहायता तथा जागरूक करके स्वरोजगार से जोडा गया है। इस अवसर पर एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने देखा रामनाथ के कपिल धारा कूप निर्माण 

panna news
पन्ना 02 मई 14/महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा से जिलेभर में कई हितग्राहीमूलक कार्य किए जा रहे हैं। पन्ना विकासखण्ड के ग्राम जनकपुर में इस योजना की उपयोजना कपिल धारा कूप निर्माण से श्री रामनाथ कुशवाहा के खेत में कूूप का निर्माण किया जा रहा है। गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्माण कार्य का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन कार्य करने वाले मजदूरों, मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि 15 जून तक हरहाल में कूप का निर्माण पूरा कराएं। इसमें चबूतरा पर्याप्त ऊंचाई का बनाए जिससे जानवरों के कूप में गिरने का खतरा न रहे। कलेक्टर को रामनाथ ने बताया कि उसके पास दो एकड जमीन है। कूप निर्माण हो जाने पर वह अधिक फसल ले सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि अनाज के पैदावार के साथ उद्यानकी तथा सब्जी उत्पादन के भी प्रयास करें। कृषि विभाग से स्प्रिकंलर सिंचाई तथा खाद - बीज की भी सुविधा दी जाएगी। मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने उपयंत्री को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने तथा तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने रक्सेहा में लगाई चैपाल

panna news
पन्ना 02 मई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना विकासखण्ड के कई ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम रक्सेहा में चैपाल लगाकर आमजनता से सीधा संवाद किया। कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन, खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था, टीकाकरण, पोषण आहार वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा रोजगार मूलक कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा से गांव में तत्काल कई निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जा रहे हैं। इससे मजदूरों को रोजगार का पर्याप्त अवसर प्राप्त होगा। पात्र हितग्राही मेड बंधान के लिए भी आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। हर खेत में मनरेगा से मेड बंदी कराई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर स्वसहायता समूह बनाएं। समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों का संचालन करें। मुर्गी पालन, डेयरी, सिंलाई, किराना दुकान, सब्जी उत्पादन जैसे रोजगारमूलक कार्य अधिक से अधिक अपनाएं। गांव के कुछ क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। इसके निदान के लिए नलजल योजना का निर्माण तथा तालाब निर्माण का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत में पंजीयन कराएं। उन्हांेने ग्राम पंचायत सचिव को पात्र सभी मजदूरों के पंजीयन कराने तथा पूर्व से पंजीकृत मजदूरों के कार्डो का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर को शांतिवन सरकार ने आवेदन देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल होने के बाद उसके पैर का दो बार आपरेशन हो चुका है। कलेक्टर ने उसे उपचार के लिए तत्काल सहायता देने तथा पुत्री के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित करने के संबंध में कार्यवाही के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने जमीन के पट्टों तथा शासकीय भवनों में अवैध कब्जा करने वालों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार पन्ना को दिए। चैपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला तथा संबंधित विभागांे अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: