झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जून 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

विधायक द्वारा सुधीर योजना अंतर्गत सडक का भूमिपूजन 

jhabua news
झाबूआ---मुख्यमंत्री सडक योजना में सुधीर योजना अंतर्गत गा्रम पंचायत जुलवानिया के अंतर्गत गा्रम खुदा में राशि रूपये 14.00 लाख की लागत का भूमिपूजन माननीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल द्वारा किया गया । उक्त कार्य की निर्माण एंजेसी गा्रमीण यांत्रिकी सेवाए झाबआ द्वारा करीब 1 किलोमीटर की दूरी रोड का निर्माण कार्य करवाया जावेगा । उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री भारतीय जनता पाटी झाबुआ,केगू जनपद सदस्य एवं मण्डी डायरेक्टर, सुरेन्द्र चैहान मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुरा,वीरा सरपंच,रमेश निनामा,काला मुणिया,सज्जन निनामा,सरपंच वीरा पति हल्की बाई आदि उपस्थित रहे थें।

झाडियो मे मिला नवजात शिशू

झाबूआ---फरियादी चिलिया पिता कलसिंह वाखला, उम्र 45 वर्ष, निवासी आमली फलिया  ने बताया कि एक नवजात शिशु झाडि़यों में रो रहा था, जिसे वे अस्पताल लेकर आये। प्र्रकरण में अज्ञात आराोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 472/14, धारा 317 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समोई और कंजावानी हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षको पर होगी कार्यवाही, डिलेवरी पाईटं पर नर्स नहीं मिली

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 27 जून को राणापुर ब्लाक के टीकडी जोगी समोई, कंजावानी के स्वास्थ केन्द्र स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय टीकडी जोगी में एक अनुपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने, एबीएल कक्ष में बच्चो की बैठक व्यवस्था करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव एवं संस्था प्रभारी को दिये। प्राथमिक विद्यालय भवन बनाने वाले सरपंच सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये।

बस थाने में खडी करवाई
कलेक्टर  ने राणापुर कंजावानी मार्ग पर चलने वाली बस एमी 45 पी 0179 रोकी एवं देखा कि यात्रियो को टिकट नहीं दिये गये थे, कंडक्टर एवं ड्रायवर निर्धारित डेªस मेंनहीं थें उनकें द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण बस पर कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र समोई के अवार फलिया का  दोपहर 12.30 बजे निरीक्षण किया। आंगनवाडी कार्यक्रत्र्ता से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम समोई के कन्या एवं बालक प्राथमिक विद्यालय तथा माध्यमिक विधालय में एक भी बच्चा स्कूल में नहीं मिला। इस पर नाराजगी जाहिर की एवं शिक्षकों को 28 जून को दोपहर 12 बजे समक्ष में उपस्थित होने के लिए कहा। लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच कर पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनशिक्षक द्वारा विगत 26 जुलाई 13 के बाद निरीक्षण नहीं किया गया। इस पर आपत्ति जताई एवं सीएसी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिले के सभी सीएसी की बैठक 28 जून को शाम 7 बजे आहूत करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी सीएसी को अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन स्कूल चलों अभियान एवं अन्य सभी जानकारी लेकर आने के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी सीएसी का वेतन तभी निकाले जब वह इस आशय का प्रमाण-पत्र दे कि उन्होने अपने क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल का निरीक्षण एक माह में चार बार कर लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समोई एवं कंजावानी का निरीक्षण किया। समोई में कोई भी डाॅक्टर नहीं मिले। डाॅक्टर 40 दिन की छुटटी पर है एवं नर्स राणापुर में अटैच है। इस कारण डिलेवरी नहीं हो पा रही है। कंजावनी में भी नर्स छुटटी पर होने से विगत आठ दिनों से डिलेवरी नहीं हुई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि डिलेवरी पाइंट पर पदस्थ स्टाफ को तभी अवकाश दिया जाये जब कि उसकी अनुपस्थिति में डिलेवरी का कार्य प्रभावित ना हो। जिस गाॅव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है, वहाॅ पर पदस्थ आयुर्वेदिक डाॅक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बैठकर ही अपनी सेवाएॅ दे। हायर सेकेण्डरी सकूल समोई के सभी शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव उपस्थित थी।

जाति प्रमाण-पत्र बनेगे आॅनलाइन, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ही जारी होगे 

झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से जाति प्रमाण पत्र स्कूलों के माध्यम से आॅन लाईन बनेगे। स्कूल के पहली कक्षा के बच्चों के प्रमाण-पत्र प्राथमिकता से बनाये जायेगे उसके बाद अन्य कक्षाओं के बनाये जायेगे। संकूल प्रभारी अपने स्कूलों के फार्म भरवाकर लोक सेवा केन्द्र पर सभी आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन जमा करेगे। एक माह के अंदर जाति प्रमाण-पत्र बनाने की कार्यवाही होगी। जाति प्रमाण-पत्र बनने के बाद लोकसेवा केन्द्र संचालक स्कूल वार लिफाफे बनाकर संकुल प्रभारी को सौपेगे। निजी एवं केन्द्रीय स्कूलों के बच्चों के भी जाति-प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए संकुल प्रभारियों को स्कूलो के संपर्क में रहने के लिए निर्देशित किया गया। स्कूल में दर्ज सभी एस सी एस टी ओबीसी, धुमक्कड, अर्द्ध धुमक्कड जाति के बच्चो के प्रमाण-पत्र होगे जारी। स्कूल, संकुल एवं लोक सेवा केन्द्र स्तर पर रजिस्टर संधारित होगे। बच्चों को लेमीनेशन करने के बाद स्कूल में एसएमसी की बैठक आयोजित कर प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगे। जाति-प्रमाण पत्र आॅन लाईन जारी करने की प्रक्रिया बताने के लिए विगत 26 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीएम तहसीलदार, बीईओ, बीआरसी लोक सेवा केन्द्र संचालक संकुल प्रभारी एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर पावर पाईटं के माध्यम से प्रक्रिया बताई गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री.बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री धनराजू एस. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी एवं लोक सेवा केन्द्रो के संचालक उपस्थित थे।

सर्वशिक्षा अभियान के भवनो की सतह पर टाईलस लगाने के निर्देष
      
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत किये जा रहे भवन निर्माण में भवनो की सतह पर टाईल्स लगवाने के निर्देश दिये। ताकि सतह पर बैठने में बच्चों को असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं: