मध्याह्न भोजन : बिहार में 12 बच्चे बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2014

मध्याह्न भोजन : बिहार में 12 बच्चे बीमार




12-children-ill-after-mid-day-meal
बिहार के बक्सर जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद कम से कम 12 बच्चे बीमार हो गए। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि डेरा बाबा मिडल स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों ने बेचैनी की शिकायत की। तत्काल बच्चों को सिमरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया गया।

पटना से 125 किलोमीटर दूर बक्सर जिले के जिस स्कूल में यह घटना हुई वहां के बच्चों ने कहा कि भोजन में उन्होंने मरी हुई छिपकली देखी। अधिकारी ने कहा, "हो सकता है कि यह सच हो अथवा यह अफवाह भी हो सकती है। एक अधिकारी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और रपट पेश करने को कहा गया है।"

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भोजन के नमूने ले लिए हैं। बच्चों का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों को जहर के संकेत नहीं मिले हैं। राज्य में 10 दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल में 18 जुलाई को मध्याह्न भोजन के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए थे।  उल्लेखनीय है कि बिहार में 72,000 स्कूलों में 1.6 करोड़ बच्चों को मध्याह्न भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: