मुंबई हमले के मामले की सुनवाई को पाकिस्तान में स्थगित किए जाने को लेकर भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चयोग के राजनयिक को तलब कर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी उप उच्चयुक्त को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और भारत के कड़े रूख से उन्हें अवगत कराया गया। भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक से कहा है कि मुंबई हमले की सुनवाई के बारे में वे नियमित जानकारी उपलब्ध कराएं जाए। यही रूख बताने के लिए भारत के इस्लामाबाद स्थित उप उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय जाकर अपना सख्ता रुख पेश किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई हमले के मामले को लेकर यह कड़वाहट ऐसे समय पैदा हुई है जब दोनों देशों के विदेश सचिव अगले महीने की 25 तारीख को इस्लामाबाद में मिलने वाले हैं। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने दो दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी से टेलीफोन पर बात की थी और सीमा पर होने वाली फायरिंग पर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया था। दोनों देशों के संबंधों को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्रियों के स्तर पर बनी सहमति के बाद उन्होंने यह बातचीत की थी और आमने-सामने मिलने के लिए 25 अगस्त की बैठक तय हुई थी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें