उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी सात लोगों के मारे जाने की खबर है।
सिधौली तहसील के उपजिलाधिकारी ए. के. श्रीवास्तव ने बताया ‘भारतीय वायुसेना का एक हेलीकाप्टर मणिपुरवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है। उसमें आग लग गई है और आशंका है कि उसमें सवार सभी व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।’ श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें