स्विस बैंकों से काला धन कभी वापस नहीं आ सकता : बीजेपी सांसद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

स्विस बैंकों से काला धन कभी वापस नहीं आ सकता : बीजेपी सांसद

भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में गुरुवार को दावा किया कि स्विस बैंकों में जमा काला धन कभी वापस नहीं आ सकता। दुबे ने कहा कि स्विट्जरलैंड की प्रक्रिया ऐसी है कि उस काले धन को कभी वापस लाया ही नहीं जा सकता। दुबे ने कहा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काले धन की पैदावार को रोकने के लिए बजट में जो कदम उठाए हैं, उनका मैं स्वागत करता हूं। फाइनैंस बिल पर बहस के दौरान दुबे ने यह बात कही, जो बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के उलट है। दुबे ने कहा कि इस जन्म में तो काला धन वापस ला पाना नामुमकिन है। 

बीजेपी सांसद की ओर से आए ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को सत्ता में आने पर सचाई पता चल रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मंत्री केवी थॉमस ने कहा, 'प्रणबदा के वक्त में यूपीए 1 और यूपीए 2 में काफी कोशिशें की गईं। सच है कि यह प्रक्रिया धीमी है क्योंकि आपको स्विट्जरलैंड के कानून के हिसाब से चलना है। जब आप सत्ता में आते हैं तब आपको ये बातें समझ में आती हैं। बीजेपी ने बहुत से वादे किए हैं जो वे कभी पूरे नहीं कर सकते। वे अब उसी रास्ते पर चल रहे हैं जिस पर हम चल रहे थे। यही व्यवहारिक रास्ता है।' 

वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं स्विस बैंकों के भारतीय खाताधारकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। हालांकि, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम का गठन कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: