सभी वामपंथी जनवादी और सेक्यूलर दलों का एकजुट होने का आवाहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

सभी वामपंथी जनवादी और सेक्यूलर दलों का एकजुट होने का आवाहन


cpi logo
पटना 22 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि बिहार विधान सभा की रिक्तियों को भरने वास्ते होने वाले उपचुनावों में सांप्रदायिक भारतीय जनता पार्टी को षिकस्त देने के लिए सभी वामपंथी जनवादी और सेक्यूलर दलों का एकजुट होकर मैदान में उतरना वक्त की मांग है, खासकर लोकसभा चुनाव नतीजों से उत्पन्न नई राजनीतिक परिस्थिति में। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दरभंगा, बांका और भागलपुर जिला परिषदों ने उप चुनाव में अपने प्रत्याषी खड़े करने की इजाजत राज्य नेतृत्व से मांगी है कुछेक अन्य जिले भी ऐसा प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया में हैं। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आसन्न उप चुनावों में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की अत्यावष्यक बैठक आगामी 28 जुलाई को आहूत की गयी है। जिसमें समग्र राजनीतिक परिदृष्य को ध्यान में रखते हुए इस बावत अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस बीच भाकपा का राज्य नेतृत्व वामपंथी दलों के साथ-साथ अन्य जनवादी- सेक्यूलर दलों से संपर्क बनाकर पूरी स्थिति का जायजा लेने और संभावनाएं तलाष ने के काम में जुटा हुआ है। जिससे कि बिहार को दक्षिणपंथी-सांप्रदायिक दिषा देने की भाजपाई साजिषों को नाकाम किया जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: