इजरायल की ओर से आपरेशन प्रोएक्टिव एज के तहत गाजा पट्टी पर दो सप्ताह से जारी हमले के कारण 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 3,720 अन्य घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों की संख्या 609 तक पहुंच चुकी है जबकि घायल होने वालों की संख्या 3,720 हो गई है। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए और घायल होने वालों में दो तिहाई नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक करीब 100,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मगलवार को गाजा सिटी पर इजरायल के हवाई हमलों के दौरान गाजा में 11 लोग मारे गए हैं जिनमें चार महिलाएं हैं। मारी गई महिलाओं में से एक गर्भवती थी। इजरायली सेना ने पट्टी के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से पर भी हमले किए हैं। दूसरी ओर, गाजा में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान इजरायल के दो सैनिक मारे गए। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले आईडीएफ ने एक सैनिक के लापता होने की जानकारी भी दी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि सोमवार दोपहर को दो सैनिक स्निपर फायर द्वारा मारे गए। सोमवार रात से मंगलवार सवेरे के बीच सात इजरायली सैनिक घायल हुए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। इजरायल द्वारा आठ जुलाई को गाजा पट्टी पर आक्रमण करने के बाद से 27 सैनिकों सहित 29 इजरायली मारे जा चुके हैं। आईडीएफ ने एक अन्य बयान में कहा है कि जमीनी अभियान शुरू होने के बाद से आईडीएफ ने 23 गाजा सुरंगों का उद्भेदन किया है। इसके अलावा आपरेशन प्रोएक्टिव एज के तहत 2,925 लक्ष्यों को बेधा जा चुका है।
इस सप्ताह के दौरान करीब 2,060 रॉकेट इजरायल पर दागे गए हैं जिनमें से 1600 इजरायली क्षेत्र में गिरे और 396 को इरान डोम एंटी मिसाइल बैट्री ने नष्ट कर दिया। इस दौरान 28 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान आईडीएफ ने शुजैया के आसपास हमले के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया है। आईडीएफ ने दावा किया है कि 140 रॉकेट यहीं से दागे गए हैं। बीबीसी के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा है कि गाजा शहर के पास शेजैया में मारे गए सात में से एक सैनिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
एक बयान में आईडीएफ ने कहा, "मारे गए छह सैनिकों की पहचान का काम पूरा हो चुका है और पुष्टि हो चुकी है।" "सातवें सैनिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।" ये सैनिक बख्तरबंद वाहन पर हुए हमले में मारे गए। हमास ने रविवार को कहा कि उसने एक इजरायली सैनिक को पकड़ लिया है, लेकिन इजरायल ने दावे से इनकार किया है। हमास के सशस्त्र दस्ते अल कास्सम ब्रिगेड ने रविवार को इजरायली सैनिक को पकड़े का दावा किया था। यह अपहरण पिछले सप्ताह इजरायली की जमीनी सेना के गाजा में प्रवेश करने के दौरान हुआ।
इस बीच गाजा में शांति के प्रयास तेज हो गए हैं। संघर्ष विराम की संभावना तलाशने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने काहिरा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ मुलाकात की है। उम्मीद है कि क्षेत्र में मौजूद संयुक्त राष्ट्र महासचिव इजरायल भी पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें