हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 जुलाई)

केन्द्रीय रेल बजट की निंदा 

शिमला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने केन्द्रीय रेल बजट की निंदा करते हुए कहा कि यह रेल बजट पूरी तरह खोखला है जिसमें अमीरों के हितों का ध्यान रखा गया है लेकिन गरीबों की पूरी तरह अनदेखी हुई है।उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेनों तथा उच्च तीव्र गति की ट्रेनों के आरम्भ होने से आम आदमी का कल्याण नहीं होने वाला है। इस बजट में हिमाचल की पूरी तरह अनदेखी हुई है और प्रदेश के एक भी रेल मामले पर न तो विचार किया गया और न ही चर्चा की गई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह रेल बजट सरकार के पक्ष में नहीं परन्तु रेलवे के निजीकरण की ओर एक कदम है। राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हिमाचल के साथ किया गया यह सौतेला व्यवहार प्रदेश से चुने गए भाजपा के चारों सांसदों के लिए शर्म का विषय है जिन्होंने प्रदेश में चुनाव के दौरान लोगों से लंबे चौड़े वायदे किए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य में रेल विस्तार का मामला केंद्र से उठाया था जिसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई। भाजपा तथा एनडीए पर व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा ‘यह हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए ‘अच्छे दिन’ के संकेत हैं।’ विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को ठगा गया है। चीन राज्य के साथ लगते सीमा क्षेत्रों में तेजी से सडक़ व रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है लेकिन इस तथ्य को प्रदेश के भाजपा नेता और एनडीए सरकार अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाईन का विस्तार रक्षा की दृष्टि की से आवश्यक था परन्तु प्रदेश के लोगों की दलील अनसुनी कर दी गई जो स्पष्ट रूप से पहाड़ी राज्य उतराखंड तथा पूर्वोत्तर राज्य की तुलना में हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य साथ सौतेले व्यवहार को प्रदर्शित करता है।

मानसिक रोग चिकित्सालय एवं पुनर्वास केन्द्र शिमला में रोगी कल्याण समिति के तहत वार्षिक बजट परित

शिमला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश मानसिक रोग चिकित्सालय एवं पुनर्वास केन्द्र शिमला में रोगी कल्याण समिति के तहत वर्ष 2014-15 के लिए 54 लाख 55 हजार रुपये का वार्षिक बजट परित किया गया है। यह बजट केन्द्र के विकास एवं रोगियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व उचित एवं त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर खर्च किए जाएंगे। इस वर्ष इस बजट में तीन गुणा की वृद्धि की गई है। पिछले वर्ष 18 लाख 84 हजार रुपये का बजट था, जिसे पूरा खर्च किया गया है।  एच.एच.एम.एच. के सदस्य सचिव डा. संत लाल शर्मा ने बताया कि केन्द्र की रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. अमित कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कार्यकारिणी के अन्य सदस्य डा. कविन्द्र लाल, डा. रमेश चन्द शर्मा, डा. शिवानी शर्मा, श्री राजीव सूद, श्री एस.आर. धीमान, श्री राजेन्द्र शर्मा, कुमारी पूनम सूद व श्री मनोहर लाल शर्मा सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में इस केन्द्र में पिछले वर्ष किए गए विकास एवं रोगी कल्याण के कार्यों की सराहना करते हुए इस वर्ष इस केन्द्र के बजट में तीन गुणा राशि की वृद्धि की गई। बैठक में केन्द्र के प्रांगण में सोलर लाईटें लगाना, रोगियों को गर्म पानी उपलब्ध करवाने के लिए सोलर उपकरण लगाने, रोगियों के लिए बिस्तर बढ़ाने एवं उन्हें गर्म कम्बल व गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने एवं बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रावधान रखा गया है। डा. संत लाल शर्मा ने बताया कि इस केन्द्र में मानसिक रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ, उन्हें मनोरंजन व खेलों के उपकरण संगीत उपकरण टीवी, रेडियो इत्यादि की व्यवस्था करना भी बजट में रखा गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र में पुलिस सुरक्षा कर्मियों के लिए ड्यूटी रूम भी इस वर्ष बनाये जायेंगे।

रेल बजट में मोदी सरकार ने हिमाचल को दिया झुनझुना-सुधीर

धर्मशाला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि प्रदेश के चार सांसदों के बड़े- बड़े दावों को रेल मंत्री ने झुनझुना दिखाकर धराशायी करके हिमाचल प्रदेश के साथ मोदी सरकार ने बहुत बड़ा मजाक किया है। उन्होने कहा कि रेल मंत्री द्वारा रेल बजट में  हिमाचल प्रदेश के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया,केवल छुटपुट सर्वे का आश्वासन देकर प्रदेश के लोगो को निराशा ही हाथ लगीे है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी एवं करनी एक मास में ही लोगो के सामने आ गई है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोगों के तो जरूर अच्छे दिन आए हैं, परन्तु देश की जनता के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। उन्होने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में मंहगाई कम होने की बजाए तेजी से बढ़ रही है जबकि चुनाव के दौरान लोगों को मंहगाई कम करने के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए गए और जोकि सता में आने के बाद  सभी वायदे गौण हो गये। सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार, देश की पहली ऐसी सरकार है, जहां पर हर वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ कम हो सके । उन्होने कहा कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया था। इसके अतिरिक्त हिमाचल ही देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां पर सरकार अपनी जनता को बिजली के बिलों पर भी सबसीडी दे रही है, जिस के चालू वित वर्ष में 330 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
                            
मुख्यमंत्री 10 जुलाई को डरोह में लेंगे दीक्षांत परेड की सलामी

धर्मशाला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह 10 जुलाई, 2014 को प्रात: 10.30 बजे पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, डरोह में पहुंचने के उपरांत 10.32 बजे मंच पर पधारेंगे और जनरल सैल्यूट एवं परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री 10.35 बजे शपथ ग्रहण में भाग लेने के उपरांत 10.42 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। तदोपरांत 10.58 बजे रिव्यू आर्डर और 11.02 बजे पुलिस महानिदेशक के स्वागत भाषण के उपरांत 11.08 बजे पुलिस महानिरीक्षक महाविद्यालय की ओर से प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11.15 बजे मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के जवानों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके उपरांत 11.22बजे मुख्यातिथि अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान बैंड प्रदर्शन एवं वैप्पन पी0टी0 और यूएसी, मास पीटी का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12.20 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।उन्होंने बताया 12.42 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण द्वारा धन्यवाद अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 12.47 बजे महिला तथा पुरूष प्रशिक्षणार्थी भवनों का उद्घाटन, 1.25 बजे पौधारोपण किया जाएगा। तदोपरांत मुख्यमंत्री गढ़-जमोला स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों से मिलेंगे। माननीय मुख्यमंत्री सायं 3.30 बजे डरोह से सडक़ मार्ग द्वारा पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सायं 4 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा शिमला के लिए रवाना होंगे। 

आजादी के 6 दशक बाद आखिर हिमाचल में रेल आने की पूरी तैयारी हो गई 

हमीरपुर, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । आजादी के 6 दशक बाद आखिर हिमाचल में रेल आने की पूरी तैयारी हो गई है। यह सब सांसद अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। सांसद ने जो कहा वो कर दिखाया है, यह अच्छे दिनों का अहसास है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी व छोटे राज्य को भी पहली बार रेल बजट में शामिल किया गया है। यह बात भाजपा जिला महामंत्री विजय पाल सिंह सोहारू ने कही। उन्होंने कहा कि  मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत रेल बजट में जहां पूरे देश में 18 रेल ट्रैक के सर्वे होगें वही इसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भी शामिल है जहां दो सर्वे किए जाना तय किए गए है। इसमें ऊना से हमीरपुर व अंब-इंदौरा से होशियारपुर तक रेल ट्रैक का सर्वे होना भी निश्चित किया गया है तथा सर्वेक्षण के लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है। इस निर्णय से प्रदेश एक नई विकास कड़ी से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस निर्णय से खुश है और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से पूर्व सुजानपुर रैली में साफ कहा था कि हिमाचल से उन्हें विशेष लगाव है और हिमाचल उनका दूसरा घर है। उन्होंने कहा कि उनके लगाव व संासद अनुराग सिंह ठाकुर के अथक प्रयासों की यह उपलब्धि मात्र एक झलक है, अन्य कई विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा देना बाकि है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के एक माह के कार्यकाल ने ही हिमाचल को विशेष उपलब्धि दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र में रह चुकी यूपीए सरकार में हिमाचल से दो-दो मंत्री होते हुए भी प्रदेश को कुछ भी नहीं दिला सके। अनुराग ठाकुर ने अपनी सरकार के रहते पहले ही माह में लोगों को विकास की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने सही सरकार को चुना है जिसके परिणाम भी सही आने लगे है, यही अच्छे दिन आने की शुरूआत है।  

हिमाचल के सबसे पुराने बीएड कॉलेज  में कोई मेडिकल सीट नहीं .....गंभीर चिंता का विषय 

धर्मशाला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । धर्मशाला में शिक्षकों की ट्रेनिग के लिए सरकारी टीचर ट्रेनिंग कालेज( त्रष्टञ्जश्व) हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना क्च श्वस्र  कॉलेज है इसे अक्टूबर 1956 में तत्कालीन पंजाब सरकार ने माध्यमिक तथा हायर शिक्षा वाले  स्कूलों के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था ढ्ढ उस समय यह उच्च कोटि का संस्थान  पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के साथ संबद्ध किया गया  था, लेकिन भारत में राज्यों का पुनर्गठन और हिमाचल प्रदेश के निर्माण के बाद, कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (॥क्क) शिमला के  साथ संबद्ध किया गया ढ्ढप्रदेश में यह सबसे पुराना शिक्षक संस्थान ही नहीं अपितु तमाम जरूरतों से परिपूर्ण अध्यापको को प्रशिक्षित करनेवाला बी एड कालेज भी है ढ्ढ लेकिन यहाँ  बी.एड. पाठ्यक्रम के लिए 235 सीटें होने के बावजूद, कॉलेज के मेडिकल छात्रों के लिए एक भी सीट नहीं है जो की वास्तव में दयनीय ही नहीं अपितु इलाके के मेधावी छात्र -छात्रों के साथ एक भद्दा मजाक  भी हैढ्ढ हिमाचल के एंट्रेंस परीक्षा में मेरिट में आये मेडिकल छात्रों के लिए सभी 30 सीटें  केवल  शिमला में ही है, और धर्मशाला के इस नायाब कालेज  के लिए एक भी नहीं , यहां तक कि सभी निजी कॉलेजों  ने भी मेडिकल छात्रों के लिए सीटें रक्खी हुई  है ढ्ढ तो क्यों यह सुविधा योग्यता प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च रैंक  प्राप्त करने वाले क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए धर्मशाला में नहीं दी जा रही है? कहा जाता है की धर्मशाला के इस कालेज के लिए इन सीटों की डिमांड हर वर्ष सरकार को भेजी जाती है पर सरकार इस और न जाने क्यूँ ध्यान नहीं दे रही जबकि इसके लिए न तो अतिरिक्त स्टाफ और न ही अतिरिक्त सुविधाओं की जरूरत है, इलाके के लगभग 100  छात्र छात्राओं  ने  मु य मत्री  वीर भद्र सिंह तथा स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा से धर्मशाला के  सरकारी  बीएड कॉलेज में से मेडिकल छात्रों के लिए इस वर्ष के पाठ्यक्रम से  कम से कम 10 सीटें उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया हैढ्ढ ऐसा ही अनुरोध क्षेत्र के जरूरतमंद अभिभावकों ने भी किया है तथा कहा है की सरकार इस बारे निर्णय हिमाचल विश्वविद्यालय की बी एड  कौन्सिलिंग से पूर्व अवश्य ले ले ताकि चंबा, काँगड़ा, हमीरपुर, उना तथा मंडी जिला के मेरिट में आये बच्चों को इस शिक्षा के लिए शिमला न जाना पड़े , बीएड कोर्स के लिए काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है, ऐसे में वीर भद्र  सरकार धर्मशाला में  मेडिकल के मेधावी बच्चों को ये सुविधा दे सरकार की उप्ला िध में इजाफा कर सकते   है 

घरेलू हिंसा से निपटने के लिये प्रत्येक नागरिक साकारात्मक सोच पैदा करें:  इन्द्रदत्त लखनपाल 

himachal news
हमीरपुर, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । सामाजिक मर्यादाओं को बनाए रखने के लिये सभी को आगे आना होगा और समाज में दिन प्रति दिन फैल रही कुरीतियों को खत्म करने के लिये प्रत्येक नागरिक को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए साकारात्मक सामाजिक सोच पैदा करनी होगी तभी सशक्त एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल ने आज बिझड़ी में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित सूचना शिक्षा एवं सम्प्रेषण शिविर की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा का रोकना है जिसके लिये पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिमाह बैठकें आयोजित कर घरेलू हिंसा से संबन्धित मामलों को सुलझाने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है जोकि एक गम्भीर समस्या है। उन्होंने लडक़े-लड़कियों के  माता-पिता से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के विवाह से पूर्व दोनों पक्ष घरेलू वास्तविक्ता से अवगत करवाएं ताकि बाद में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से बचा जा सके ।    उन्होंने कहा कि पति-पत्नी छोटी-छोटी समस्याओं को एक -दूसरे की परिस्थितियों के अनुसार आपसी सूझबूझ से ही सुलझाएं ताकि तनाव उत्पन्न न हो और हिंसा जैसे प्रवृत्ति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा कानून  का उपयोग  समस्याओं के समाधान के लिये करें। मुख्यातिथि ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 90 हजार 200 रूपये की एफडी वितरित कीं,  जिला परिषद् सदस्य अरविन्द्र कौर डोगरा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे सही और गलत की परिभाषा को समझें । उन्होंने कहा कि पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक हैं, दोनों ही एक दूसरे के भावनाओं का आदर-सम्मान करें तभी घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियां नहीं पनम  सकेंगी। इस मौके पर संरक्षण अधिकारी प्रदीप, उर्मिल और गीता मरवाहा ने भी विभाग द्वारा घरेलू हिंसा कानून, मैदर टैरेसा, मातृ असहाय सम्बल योजना, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, महिलाओं को स्वयं रोज़गार, विधवा पूर्न विवाह योजना, किशोरी शक्ति योजना, माता शबरी महिला महिला सशक्तिकरण योजना, बाल-बालिका सुरक्षा योजना तथा बलात्कार महिलाओं के लिये पूर्नआवास राहत योजनाओं के अतिरिक्त महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीक ण्ठ चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वयन की गईं हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोक योजनाओं का लाभ अर्जित कर सकें। सीडीपीओ, बिझड़ी नरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना, बिझड़ी में गत वर्ष मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 14, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 75, मदर टैरसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 155, विधवा पुर्न-विवाह योजना के तहत 01 , बेटी है अनमोल योजना के तहत 17 , इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत 1741 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रीतपाल सिंह, योग राज कालिया, सेवा निवृत प्रधानाचार्य डीपी अग्रिहोत्री, ख्याली राम गर्ग के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

एससीएसटी अत्याचार निवारण एक्ट के तहत जागरूकता शिविर आयोजित होंगे

himachal news
ऊना, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 का ऊना जिला में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है और पीडि़तों को कानून के मुताबिक मुआवजा भी प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां इस अधिनियम की कड़ाई से अनुपालना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत पीडि़त व्यक्ति जब कोर्ट में केस लडऩे आयेंगे, उन्हें सरकार की ओर से टीए, डीए भी दिया जायेगा। डीसी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे इस अधिनियम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने पांचों विकास खंड़ों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल ऐसे 8 जागरूकता शिविर जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए थे और इस वर्ष भी ऐसे ही शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ ऊंची जाति के लोग निंदनीय व्यवहार न करें, इससे उन्हें बचाने के लिए सरकार द्वारा यह कानून बनाया गया है। इस कानून के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के विरूद्ध खाने-पीने लायक न होने वाली चीजों को उन्हें खाने-पीने के लिए मजबूर करना, उनके पड़ोस में गंदगी फैलाना, गैर-कानूनी ढंग से जमीन हथियाना, उन्हें घर से निकालना, दवाब से बंधुआ मजदूर बनाना, वोट देने से रोकना, महिला को शारीरिक अथवा मानसिक ढंग से तंग करना, महिलाओं का शोषण करना, कुंए व बावड़ी के पानी को गंदा करना व उन्हें गांव व घर से निकलने को मजबूर करने इत्यादि पर इस कानून के तहत सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीडि़त व्यक्तियों को राहत राशि के रूप में विभिन्न नियमों के तहत 50 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक राहत राशि प्रदान की जाती है। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, जिला न्यायवादी नरेश चंद घई, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, एक्सियन आईपीएच मुकेश हीरा, तहसील कल्याण अधिकारी हरोली कुलदीप दयाल ,उपनिदेशक एलीमैंटरी शिक्षा निर्मला रानी व हिमोत्कर्ष अध्यक्ष कंवर हरि सिंह सहित कमेटी के सभी गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे। 

हिम गौरव आई टी आई के ट्रैनियों को टाटा मोटरस व मारूति ने दी नौकरी की ऑक्तर
  • टाटा मोटरस ८५०० रू व मारूती देगी  १५ हजार रूपए वेतन

ऊना, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राक्तट ट्रैनिंग स्कीम के अन्र्तगत संचलित हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ में मंगलवार को पूरी तरह से जशन का माहौल रहा क्योकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमगौरव केे ट्रैनियों का चयन हिन्दुस्तान की मशहूर कॅम्पनी टाटा मोटरस व मारूति में हो गया है तथा कम्पनी ने इन्हे ऑक्तर लैटर दे दिए है  तथा  अगस्त माह में वह आई टी आई की परीक्षा देकर टाटा मोटरस के पंतनगर कारखाने में २८ अगस्त को ज्वाईन करने की प्रक्रिया पूरी करेगें। जिसके आने जाने का खर्चा कम्पनी ट्रैनी को देगी। यह जानकारी हिम गौरव के पलैसमैट अधिकारी निशान्त जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए वताया कि टाटा मोटरस की टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय ऊना में हिम गौरव के इलैक्ट्रीशियन, क्तिटर व वैल्डर ट्रैड के ट्रैनियों की लिखित परीक्षा व साक्षाताकार लेने के उपरान्त ३५ ट्रैनियों को नौकरी की ऑक्तर दी है जिन्हे कम्पनी कई प्रकार की सुविधाओं के साथ ८५००/- रूपए प्रति माह वेतन देगी और एक वर्ष तक इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए कम्पनी इनका वेतन व पैकेज भी वढाएगी। इसी तरह पिछले सप्ताह मारूति इण्डिया कार निर्माता कम्पनी ने हिम गौरव के ट्रैनियों की मण्डी में लिखित परीक्षा ली थी जिसमें चार ट्रैनियों को मारूति ने चयन कर लिया है और इन चारों लडकों को कम्पनी १५ हजार रूपए प्रति माह वेतन के साथ अन्य भत्ते व सुविधांए भी उपलब्ध करवाएगी।  हिम गौरव के पलैसमैंट अधिकारी ने वताया कि हिम गौरव के ट्रैनियों क ी आई टी आई परीक्षा पास होने से पूर्व तीन - तीन वडी मल्टीनैशनल कम्पनियों से नौकरी ऑक्तर मिल गई है यह सव इन ट्रैनियों की कडी मेहनत का क्तल है जिन्होने हिम गौरव के अनुभवी अध्यापकों से आधुनिक मशीनों व एक से वढकर एक उपकरणों को चलाने व प्रयोग करने का गुर सींखें हैं उन्होने वताया कि हिम गौरव में आई टी आई कोर्स करने वाले सभी ट्रैनियों की पलैसमैंट हिम गौरव के पलैसमैंट सैल द्वारा करवाई जाती है। इस मौके पर हिम गौरव के प्रधानाचार्य के.एल.शर्मा, रणवीर सिंह, मोनिन्दर सिंह, गुरनिन्दर सिंह, दिनेश कुमार, युसक्त गान्धी व अनिल कुमार, सुरेश कुमार, किरन रेखा, सोनम शर्मा , रेवती वाली, निशा शर्मा, मुकेश कुमार, व हिम गौरव के अन्य स्टाक्त सदस्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर हिम गौरव की अध्यक्षा भगवती जोशी ने चयनित युवकों व उनके अभिभावकों को यहां वधाई देते हुए उनकी और उज्जवल भविष्य की कामना की है वही हिम गौरव का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम व ट्रैनियों की मल्टीनैशनल कम्पनी में नौकरी के चयन के लिए हिम गौरव में कार्यरत समस्त स्टाक्त को इनका श्रेय दिया है। 

जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक 14 को 

कुल्ल , 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक बचत भवन कुल्लू में 14 जुलाई को प्रात: बजे आयोजित की जायेगी। इस बैठक की अध्यक्षता आनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक खूब राम आन्नद करेंगे । यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय सिंह ने दी।

जटेहड़ विहाल में पौधारोपण कार्यक्रम 

himachal news
कुल्ल , 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू के कटरांई गांव के समीप जटेहड़ विहाल में जिला विधिक प्राधिकरण सेवा कुल्लू, वन विभाग तथा शिक्षा संयुक्त तत्वावधान से आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू वरिन्द्र ठाकुर ने देवदार पौधारोपण करके की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने कहा कि राज्य विधिक प्राधिकरण सेवा के मार्गदर्शन से वन और शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के अन्य क्षेत्रों में भी ‘एक बच्चा एक पेड़’ कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बोध करवाना है, साथ में पर्यावरण में प्रतिदिन आ रहे बदलावों के प्रति सजग कराना भी है। उन्होंने बताया कि जब विद्यार्थी अपने हाथों द्वारा पौधे को रोपित करके उसका भरण पोषण करेगा, तब उसे एहसास होगा कि समाज के प्रति उसकी क्या भूमिका और दायित्व है। इस अवसर पर बोलते हुए वन मण्डलाधिकारी कुल्लू बीएल नेगी ने बताया कि जिला कुल्लू में कुल्लू पार्वती तथा बन्जार वन मण्डल के माध्यम से 97 स्कूलों के विद्यार्थियों के सहयोग से 92 क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पौधारोपण अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 52 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में 8 जुलाई से 14 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कम वर्षा होने के कारण इस कार्यक्रम को विभाग सही समय पर आरम्भ नहीं कर पाया, इसके बावजूद भी इस पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन वन मण्डलों के माध्यम से 56365 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए विभिन्न स्कूलों के 19497 छात्र छात्राएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज वन मण्डल कुल्लू में सरसई, सजला, मनाली, नसोगी तथा ओल्ड मनाली क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा पौधे रोपित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त पार्वती वन मण्डल के अंतर्गत दो स्कूल तथा बंजार मण्डल में 15 स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। आज जटैहड़ विहाल में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कटरांई के 600 छात्र छात्राओं ने देवदार के लगभग 1200 पौधे रोपित किये। इस अवसर पर उपनिदेशक शिक्षा विभाग प्रदीप ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कटरांई घनश्याम कपूर, न्यायपालिका के अधिकारी व कर्मचारी, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और स्कूल के शिक्षकों ने भी पौधे रोपित किये। 

शिमला में बाल फिल्म उत्सव का आयोजन

शिमला, 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । शिमला में आगामी 14 से 19 जुलाई 2014 तक बाल फिल्म उत्सव आयोजित किया जायेगा। फिल्म उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन शिमला द्वारा बाल चित्र समिति के सहयोग से किया जा रहा है।उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि बाल फिल्म उत्सव में शिमला के विभिन्न स्कूलों के छात्र हिस्सा लेंगें। इस छ: दिवसीय उत्सव के दौरान शिमला के रिट्स, शाही और गेयटी थियेटर में छ: फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी और इस दौरान चयनित स्कूलों के छात्रों का प्रवेश पूर्णतया नि:शुल्क होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: