हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 जुलाई)


राज्यपाल का मूल्य आधारित शिक्षा पर बल

himachal news
शिमला,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं जबकि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई देते शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में शिक्षा महत्वपूर्ण कारक है। शिक्षा मनुष्य को ज्ञानवान बनाने के साथ-साथ उनमें प्रगतिशील दृष्टिकोण भी विकसित करती है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में शिक्षा का उद्देश्य तब पूरा होता है, जब व्यक्ति को सही अर्थों में ज्ञान प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और मानवीय गुणों का समावेश किया जाना चाहिए ताकि वे संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थानों में आदर्श माहौल उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि उनके व्यक्तित्व का समुचित विकास होने के साथ-साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके। इस उद्देश्य को हासिल करने में शिक्षकों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्हें समाज में आदर्श के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उन्हें ईमानदारी और समर्पण की भावना से इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना चाहिए।श्रीमती सिंह ने कहा कि युवा राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं और उन्हें विभिन्न जागरूकता अभियानों में सक्रियता से भूमिका निभाने और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और शोध छात्रों को पुरस्कार आवंटित किए। इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक श्रेणी में प्रोफेसर गिरिजा शर्मा और प्रो. भूपिन्द्र सिंह मढ़ को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शोधार्थी का पुरस्कार प्रो. सर्वेच्छा चौहान को, वहीं गैर-शिक्षण श्रेणी में श्री हरबंस सिंह चौहान को पुरस्कार दिया गया। कम्प्यूटर प्रोफेशनल डॉ. विकास शर्मा को मरणोपंरात पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नालागढ़ की बी.कॉम की छात्रा आंचल वर्मा, ऊना की बी.एस.सी. छात्रा जसप्रीत कौर व बी.ए. फाईनल में प्रथम रहने वाली छात्रा आस्था बडालिया को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव श्री इन्द्र दत्त लखनपाल, विधायक श्री बम्बर ठाकुर, हि.प्र. विश्वविद्यालय के प्रो-वाईस चांसलर श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो. मोहन झारटा, रजिस्ट्रार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

राष्ट्र की मजबूती में शिक्षा की भूमिका अहम: श्री वीरभद्र सिंह
  • मुख्यमंत्री का विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का आग्रह

himachal news
शिमला,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं, जबकि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के उच्च शिक्षण संस्थान राष्ट्र के विकास में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के साथ-साथ ज्ञान का केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक 45 सालों का शानदार सफर तय किया है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा देश भर में किए गए 170 विश्वविद्यालयों के सर्वेक्षण में 22वें स्थान पर आंका गया है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षों में इसे पहली दस सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की पंक्ति में लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक समुदाय में अनुभव और समर्पण की कोई कमी नहीं है और शिक्षण, गैर शिक्षण कर्मचारियों व विद्यार्थियों को किसी तरह की हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होने की बजाय पढ़ाई और शोध में श्रेष्ठ बनकर बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए और हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल तत्वों से कड़ाई से निपटने के साथ-साथ उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस तरह के असामाजिक तत्वों को, जो विश्वविद्यालय की शांति भंग कर पढ़ाई को बाधित करते हैं, तुरंत परिसर से निष्कासित किया जाना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे प्रदेश में सभी स्कूलों, महाविद्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों में अनुशासन कायम करने के प्रति कृतसंकल्प हैं तथा शिक्षकों का राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना सहन नहीं किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो इसके लिए आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों का कार्य राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर शरारती तत्वों का गठजोड़ बनाना नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस बात की कतई अनुमति नहीं देंगे कि पेशेवर शिक्षक छात्र राजनीति का हिस्सा बनें और ऐसा करने पर उनकी सेवाएं निरस्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के विस्तार को ध्यान में रखते हुए शहर के बाहरी भाग में लगभग 232 बीघा भूमि चिन्हित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि प्रदेश में और निजी घराने विश्वविद्यालय स्थापित करें तथा अपेक्षा है कि यह संस्थान युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक प्रचलन और प्रौद्योगिकी से अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों को शिक्षा का एक माहौल निर्मित करना चाहिए और श्रेष्ठता के शिखर को छूने के लिए बेहतर शैक्षणिक मानक स्थापित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि मण्डी और ऊना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दो नए क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य ने प्राथमिक शिक्षा स्तर पर शत-प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य हासिल किया है तथा विश्वविद्यालय एवं अन्य उच्च शिक्षण केंद्रों में 60 प्रतिशत से अधिक प्रवेश एवं पंजीकरण का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उनके घरों के निकट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गत डेढ़ वर्ष की अल्पावधि के दौरान प्रदेश में 650 पाठशालाएं आरम्भ एवं स्तरोन्नत करने के साथ-साथ 15 डिग्री कालेज भी आरम्भ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। राजीव गांधी डिजीटल विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत मेधावी विद्यार्थियों को 7500 नेटबुक उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी, आईआईएम तथा एआईआईएमएस में प्रवेश पाने वाले सफल विद्यार्थियों को 75000 रुपये की एक मुश्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे अपने शिक्षा को जारी रख सकें।उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं तथा विश्वविद्यालय की सभी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा तथा विश्वविद्यालय को उसका पूरा हिस्सा दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.डी.एन बाजपेयी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मना रहा है। उन्होंने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षाविद विश्वविद्यालय आए हैं तथा यहां के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने खेल, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधयां जैसे अनेक क्षेत्रों में मील पत्थर स्थापित किए हैं। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संयुक्त रूप से त्रैमासिक न्यूज़ लैटर ‘हिमशिखर’ तथा रिसर्च जनरलों एवं पुस्तकों का विमोचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने डाक विभाग के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर स्पेशल कवर को भी जारी किया।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 1.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो मंजिला शैक्षणिक स्टाफ कालेज/अतिथि गृह का उद्घाटन किया। इसपर 75 लाख रुपये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) तथा 51.60 लाख रुपये शिक्षक कल्याण निधि द्वारा वहन किया गया है। उन्होंने 1.11 करोड़ रुपये की लागत से अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्गों के विद्यार्थियों के लिए निर्मित प्री एक्ज़ामिनेशन कोचिंग सेंटर का लोकार्पण भी किया। सेंटर में 20 डबल बैडिड रूम का निर्माण किया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मोहन झारटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।प्रो. टी.सी. भल्ला ने विश्वविद्यालय की गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत की।मुख्य संसदीय सचिव श्री इंद्र दत्त लखनपाल, विधायक श्री बंबर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के प्रति कुलपति श्री राजेंद्र सिंह चौहान, शिक्षक समुदाय तथा विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

मंत्री ने दिया पटयोग निवासियों की जन समस्याओं के निदान का आश्वासन

शिमला,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला नगर निगम के पटयोग वार्ड के निवासियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। वह आज यहां समस्याएं लेकर उनसे मिलने आए पटयोग वार्ड के निवासियों से बात कर रहे थे।उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1986 में पटयोग गांव के लोगों के अनिवार्य भूमि अधिग्रहण को ध्यान में रखते हुए एक बार बंदोवस्त नीति के तहत उनके आवास नियमित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड में पार्किंग, सडक़ मार्ग, मल निकासी और स्ट्रीट लाईट जैसी विभिन्न सुविधाएं निर्मित करने के लिए पटयोग की सम्पत्ति का हस्तांतरण नगर निगम शिमला में किया जाएगा।सुधीर शर्मा ने कहा कि वह पटयोग के स्थायी निवासियों के पांच बिस्वा से कम भूमि को बेचने की अनुमति और पटयोग के बंदोवस्त के मामलों को राजस्व मंत्री के साथ उठाएंगे। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि परिवार में ही पानी के मीटरों की हस्तांतरण पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाए, जबकि बिजली के मीटरों के हस्तांतरण का मुद्दा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा शर्मा ने पटयोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया, जिसके लिए जमीन पहले ही उपलब्ध है और अग्निशमन कार्यालय खोलने की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने सरकार द्वारा उन्हें सम्पत्ति कर से छूट देने के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया, क्योंकि उनकी भूमि को राज्य सरकार द्वारा अधिगृहित किया गया है।उन्होंने कहा कि अन्य सभी जायज मांगों पर विचार किया जाएगा और सम्बन्धित विभागों को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद समीक्षा बैठक की जाएगी और पटयोग के निवासियों को यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित मंत्रियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।पटयोग वार्ड के पार्षद श्री दीपक रोहाल ने वार्ड की निवासियों की मांगों को उठाया।पूर्व पार्षद श्रीमती कुसुम लता ने पटयोग निवासियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए मंत्री का धन्यवाद किया।प्रधान सचिव कार्मिक श्री एस.के.बी.एस.नेगी, प्रधान सचिव नगर एवं ग्राम नियोजन श्री आर.डी. नज़ीम, निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन श्री संदीप कुमार, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री अमरजीत सिंह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक

शिमला, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आगामी 4 अगस्त, 2014 को प्रात: 11 बजे, बचत भवन, उपायुक्त कार्यालय परिसर शिमला में होगी । बैठक की अध्यक्षता माननीय मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) श्री नंद लाल करेंगें। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त, श्री यूनुस ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक  में सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भाग लेना सुनिश्चित करें, ताकि शिमला जिले के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को तत्काल सुलझाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें करने के निर्देश जारी किए गए है ।  

छठी कक्षा का परिणाम घोषित किया

कुल्लू  ,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा ली गई जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2014 में छठी कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के लिए 40 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। ये सभी विद्यार्थी जवाहर नवोदय कुल्लू में वर्ष 2014-15 के शैक्षिक सत्र में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आज यहां नवोदय विद्यालय कुल्लू के प्रधानाचार्य ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रागण की सफाई 
  • पर्यावरण संरक्षण की महत्वपुर्ण जानकारी दी- जेसी कुनियाल

himachal news
कुल्लू  ,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सीसे स्कूल में सात दिवसीय राष्टीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चल है। स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश गुलेरिया की अध्यक्षता में तथा एनएसएस प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की देष रेख में गोद ली पंचायत बडा भुईन में पंचायत के सहयोग से स्वयं सेवियों ने वार्ड नंबर 4 आरै 5 का में रास्ते की सफाई की और पाठशाला में पुष्प वाटिका को संवारा स्वयं सेवियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के इर्द गिर्द उगी भांग व खरपतवार को उखाडा कर स्वच्छ पर्यावरण का संन्देश दिया शिविर के दुसरे सत्र में जीवी पंथ मौहल से डाक्टर जे सी कुनियाल के द्धारा स्वयं सेवियों को पर्यावरण संरक्षण की महत्वपुर्ण जानकारी दी। शिविर में स्वयं सेवियों को प्राणायाम व योगाभ्यास तथा मार्च पास के गुरू भी सीख रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि यह शिविर 26 जुलाई तक चलेगा। स्वयं सेवी दिन रात स्कूल परिसर में ठहरकर अपने मनोरजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ों का आयोजनभी कर रहें हैं। आज श्रामदान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भून्तर में डॉ रणजीत ठाकुर व डज्ञॅ नेगी जी व स्कूल प्रबन्धन समिती के प्रधान कुशाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए।   
  
हॉकी और हैड वॉल की दी जा रही निशुक्ल टायल, 50 छात्र-छात्राएं ले रही प्रशिक्षण

himachal news
कुल्लू  ,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू के ढालपूर ग्राउड में निशुक्ल टायल खेल विभाग के द्धारा किया जा रहा है।खेल अधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी दी कि हॉकी और हैड वॉल की खेल विभाग के द्धारा निशुक्ल प्रशिक्षण दिया जा रहा जिसमें 50 के करीव बच्चे जिनकी आयु 8 से 19 सात के मध्य है। इसका मुख्य उदेश्य खेल की भावना को जागृत करना है। जिसमें हॉकी टीम कोच सुषमा और हैड वॉल के टीम कॉच सरित शर्मा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिनके अगुआई यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे बच्चों में आगे बढने की प्ररेणा भी मिलेगी। और आना वाला समय भी नशे से भी मुक्त होगा और एक सशकत देश का भी निमार्ण होगा। बच्चों को खेलो के समान भी खेल विभाग से के द्धारा दिय जा रहें हैं।  

स्प्रिंकलरों के लिए मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान, राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन का लाभ उठा सकते हैं बागवान
  • सेब, अनार, पलम, नाशपाती आदि फलों के लिए किया गया है प्रावधान

 कुल्लू  ,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  बागवानी हिमाचल की कृषि अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। बागवानी विकास में हिमाचल ने अपनी अलग पहचान बनाई है तथा यह बागवानी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। राज्य में 2.15 लाख हैक्टेयर क्षेत्र बागवानी के अधीन है और इसका फल उत्पादन बढक़र नौ लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। बागवानी से राज्य को सालाना लगभग 4000 करोड़ रूपये आय हो रही है और इससे करीब दस लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।  वैश्विक चुनौती के मददेनजर सेब की खेती को फायदेमंद बनाने के लिए बागवानों को आधुनिक तकनीक मुहैया करवाई जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत बागवानों को सिंचाई की आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है। मिशन के तहत सूक्ष्म सिंचाई सुविधा के लिए बागवानों को अस्सी प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इसमें पचास प्रतिशत केंद्र सरकार तथा तीस प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देती है। मात्र बीस प्रतिशत भाग ही बागवानों को खर्च करना पड़ता है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. बीसी राणा ने बताया कि कुल्लू जिले में बड़े पैमाने में उगाए जाने वाले सेब, पलम, नाशपाती, अनार, आड़ू, खुमानी और बादाम आदि फलों को राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन में शामिल किया गया है। डा. राणा ने बताया कि माइक्रो स्प्रिंकलर के लिए बागवानों को 50,000 और मिनी स्प्रिंकलर के लिए 40,000 रूपये अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये स्प्रिंकलर फलों के अलावा सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने में भी काफी सहायक साबित हो सकते हैं।  उद्यान उपनिदेशक ने बताया कि ये आधुनिक सिंचाई उपकरण किसानों-बागवानों की तकदीर बदल सकते हैं। विभाग के अधिकारी व वैज्ञानिक इन उपकरणों की जानकारी बागवानों तक पहुंचाकर उन्हें इन उपकरणों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए विभाग ब्लॉक स्तर पर बागवानों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है। उद्यान विकास अधिकारियों के पास अपनी जमीन का ततीमा जमा करवाकर बागवान राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस तरह राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन कुल्लू जिला के बागवानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।    

0-1 वर्ष आयु में चाइल्ड सैक्स रेशो में वृद्धि दर्ज- सीएमओ

धर्मशाला,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा जिला में 0-1 वर्ष आयु में चाइल्ड सैक्स रेशो में वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी मंगलबार को पीसी-पीएनडीटी एक्ट- 1994 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये सीएमओ बीएम गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग में 1000 के मुकाबले 914 लिंग अनुपात दर्ज किया गया है जबकि 0 से 6 आयु में यह केवल 819 है।उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में कन्या भ्रुण हत्या की कोई जगह नहीं है।इसे रोकने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि लिंग अनुपात मेंं संतुलन बना रहे। उन्होंने बताया कि विभाग कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला में अल्ट्रासाउंड स्थापित क्लीनिकों का समय समय पर औचक निरीक्षण करता है।उन्होंने इस अवसर पर जिला में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीनों की जानकारी देते हुये बताया कि सरकारी क्षेत्र में कुल 24 व निजी क्षेत्र में 35 अल्टॉसाउंड मशीनें स्थापित हैं। बैठक में समिति के सदस्य डॉ0 आरएस राणा, डॉ0 कल्पना नेगी, डॉ कल्पना महाजन, डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला न्यायवादी एसपी गर्ग सहित एपीआरओ कृष्णा धर उपस्थित रहेे।

प्रयात रंगकर्मी विजय शर्मा की पुण्यातिथि पर दो नाटकों का मंचन

himachal news
ऊना, ,22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। साहित्य, कला, संस्कृति को समर्पित संस्था  हिमोत्कर्ष व नाट्य अनुकृति शिमला के संयुक्त तत्वाधान में आज हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय के सभागार में ऊना जिला से संबधित प्रयात रंगकर्मी स्वर्गीय विजय शर्मा की पहली पुणयातिथि पर साहित्यकारों, कलाकारों, रंगकर्मियों, बुद्धिजीवियों व विद्यार्थियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। विजय शर्मा ने कई प्रसिद्ध धारावाहिकों में अपने जानदार अभिनय की बदौलत रंगमंच की दुनिया में ऊना जिला का नाम रोशन किया था। रामानंद यागर द्वारा निर्मित श्रीकृष्णा धारावाहिक में उनके द्वारा किए गए विदुर के रोल को जनता ने बहुत पसंद किया था। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई व शिमला में उन्होंने कई ऐतिहासिक नाटकों में भी अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया था। रंगकर्मियों ने  उनकी पुण्यातिथि पर दो नाटक भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजधर्म पत्रिका के संपादक प्रो. बीएन कश्यप ने की। रंगमंच की दुनिया में विजय शर्मा के सहयोगी रहे  शिमला से आए रंगकर्मियों संजय सूद व रूपेश नंदन ने  मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘बड़ा भाई ’ का जींवत मंचन करके कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे भाई की भूमिका में संजय सूद ने कलाप्रेमियों को गुदगुदाया भी और भावुक भी किया। संजय सूद कई धारावाहिकों व चर्चित नाटकों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। इस अवसर पर प्रस्तुत दूसरे नाटक में स्वर्गीय विजय शर्मा की बेटी का अभिनय भी काफी सराहा गया। इससे पूर्व प्रो. बीएन कश्यप, हिमोत्कर्ष अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, राणा शमशेर सिंह व यशपाल ठाकुर ने स्वर्गीय विजय शर्मा को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे एक उच्च कोटि के कलाकार होने के साथ साथ अत्यंत संवेदनशील इंसान थे और उनके असमय चले जाने से हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु देश ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया। कंवर हरि सिंह ने कहा कि ऊना जिला ने देश को साहित्यकार, कलाकार , खिलाड़ी व शिक्षाविद् ही नहीं दिए, बल्कि रंगमंच के उत्कृष्ट कलाकार भी दिए हैं। इस अवसर पर स्वर्गीय विजय शर्मा की धर्मपत्नी गीता शर्मा, हिमोत्कर्ष कालेज के प्राचार्य व स्टाफ के सदस्य , डा. सुभाष शर्मा, एडवोकेट खडग सिंह, डीपीआरओ गुरमीत बेदी, प्रेस क्लब के वरिष्ठ सलाहकार राजेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग व कलाप्रेमी उपस्थित थे।

मजदूर संगठन के आरोपों को गलत, मनघडंत, झूठे और गैर जि मेदाराना बताया

 ऊना, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश विल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन  मजदूर युनियन (इंटक) के राज्य अध्यक्ष एवं राज्य इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने एक गैर इंटक मजदूर संगठन के आरोपों को गलत, मनघडंत, झूठे और गैर जि मेदाराना बताया। और कहा कि यह सब तथ्यों के बिलकुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग तथा वीओसी डबल्यू बोर्ड को सफेद हाथी कहना गलत प्रचार करने के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि ऊना में भाजपा शासन में 8-10-12 तक केवल 934 कामगार वीओसी डबल्यू बोर्ड द्वारा रजिस्टर किए गए। और उनकों एक पैसे का लाभ भी नहीं दिया गया। परन्तु अब वीरभद्र के शासन में मुकेश अग्हिोत्री के मार्ग दर्शन से और बाबा हरदीप सिंह को बोर्ड का चेयरमैन बनाने तथा ऊना से मुझे और श्रीमति सुरेखा राणा को बोर्ड का गैर सरकारी सदस्य बनाने के बाद बोर्ड में 6 हजार 369 कामगारों को ऊना में ही पंजीकृत किया गया। अब ऊना में  नव बर 2013 तक पंजीकृत कामगारों की सं या 7343 हो गई। और 32 ला ा 88 हजार 224 पंजीकृत कामगारों को लाभ दिए गए। तथा प्रदेश में कुल 30-04-14 तक वीओसी डब्लयू के 56 हजार 909 कामगार पंजीकृत किए गए। जगत राम ने आगे कहा कि कामगारों के लिए संघर्ष करना टे्रड युनियनों का मोटिव रहा है। जिसे दुनिया की कोई शक्ति छीन नहीं सकती। परन्तु युनियन नेताओं का यह भी कर्तव्य है कि वे कामगारों को सही जानकारी दें, ना कि उन्हें गुमराह करते रहें। आज हम वैज्ञानिक युग में रह रहें हैं। इंटरनेट पर व आरटीआई से अधिक जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंटक के अलावा दूसरी सभी राष्ट्रीय युनियनों के प्रतिनिधी बोर्ड में गैर सरकारी सदस्य हैं। और सभी को बोर्ड की तरफ से लिखित जानकारी दी जाती है तो यह लोग अपने कैडर को क्यों जानकारी नहीं देते। प्रदेश में कई प्रकार के बोर्ड गठित हैं। अगर कोई ब्राह्मण यह कहे कि मुझे ओवीसी बोर्ड में लिया जाए, यह कैसे हो सकता है। वीओसी डबल्यू बोर्ड का एक्ट बना हुआ है और उस एक्ट में बोर्ड में पंजीकृत होने के लिए सभी नियम लिखे हुए हैं। उस एक्ट में कुछ बदलाब के लिए बोर्ड केन्द्र या राज्य सरकारों को परामर्श तो दे सकता है। परन्तु एक्ट को बदलने का अधिकार नहीं है। कामरेड जगतराम ने कहा कि बाबा हरदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में एक से एक बढक़र सीनीयर वरिष्ठ अधिकारी व वरिष्ठ युनियनों के नेता सरकारी व गैर सरकारी सदस्य हैं। कई घंटों तक गहनता से विचार करके कामगारों के हक में फैसले लिए जाते हैं। केवल एक संगठन के दबाव में कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो मनरेगा के मजदूरों को वीओसी के साथ जोडऩे का स बन्ध है इसमें कई कानूनी रूकावटें हैं। जिनकी बोर्ड में कई बार चर्चा हुई और उन कानूनी रूकावटों से कोई ठोस निणर्य नहीं हो सका।

भोरंज में घरेलू हिंसा पर कार्यक्रम आयोजित, घरेलू हिंसा से पीडि़त संरक्षण अधिकारी से शिकायत करें

himachal news
हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। समाज में घरेलू हिंसा बुराई को समाप्त करने के लिये महिला -पुरूष दोनों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी इन कुरीतियों को समाप्त किया जा सकेगा।  एसडीएम भोंरज बलवान चंद ने आज बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित समाज में घरेलू हिंसा पर आधारित शिविर की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये प्रत्येक वर्ग का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए साकारात्मक सामाजिक सोच पैदा करनी होगी तभी सशक्त एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा।  उन्होंने महिला शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जब महिला शिक्षित, सशक्त तथा  अर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी तभी घरेलू हिंसा से निपटने के लिये सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा का रोकना है जिसके लिये पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिमाह बैठकें आयोजित कर घरेलू हिंसा से संबन्धित मामलों को सुलझाने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है जोकि एक गम्भीर समस्या है। उन्होंने कहा कि पुरूष वर्ग से अहवान करते हुए कहा कि वे गृहस्थी को सुचारू रूप से चलाने के लिये सोच बदलनी होगी और अपने अहम को सामने न लाकर घर में साकारात्मक सहयोग प्रदान करें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ही न हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने  महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे सही और गलत की परिभाषा को समझें । उन्होंने कहा कि इस प्रकार  कार्यक्रमों के  आयोजन का मुख्य उद्देश्य  लोगों को जागरूक कर समाज में पनप रही कुरीतियों को रोकना है। उन्होंने महिलाओं को इन कुरीतियों को दूर करने  के लिये आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया । इस मौके पर संरक्षण अधिकारी प्रदीप और अभिषेक , गीता मरवाहा ने भी घरेलू हिंसा कानून बारे विस्तार से जानकारी दी । सीडीपीओ, भोरंज नरेन्द्र ने बताया कि भोरंज उप-मण्डल में घरेलू हिंसा से निपटने के लिये ग्रामीण स्तर पर संरक्षण अधिकारियों द्वारा 50 शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि समस्त नागरिक जागरूक हो सके।  उन्होंने बताया कि भोरंज में लंजियाणी में शैल्टर होम बनाया गया है, जिसमें घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को शरण दी जाएगी।  उन्होंने कहा हिंसा की शिकार महिलाएं अपने संबन्धित वृत की संरक्षण अधिकारी को सीधे तौर पर कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वृत पर्यवेक्षकों संरक्षण अधिकारी बनाया गया है। इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी, भोरंज ने मुख्यातिथि का स्वागत  किया और सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिये चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिये उपस्थित महिला समूह को नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक किया । इस मौके पर तहसीलदार भोंरज संजय शर्मा  , तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज संस्थाओं  के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

26 जुलाई तक बिजली बिल जमा करवाएं

हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल, लम्बलू ने विद्युत उप-मण्डल लम्बलू के तहत विद्युत अनुभाग लम्बलू, बोहणी, भिड़ा व टिक्कर के तहत जिन उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों की अदायगी नहीं की है वे अपने विद्युत बिल उप-मण्डल कार्याल में 26 जुलाई तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि असफ ल विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बिना सूचना दिये बंद कर दी जाएगी। 

श्यामा डोगरा ने उप-कारागार ,हमीरपुर का निरीक्षण किया

हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उप-कारागार , हमीरपुर में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्मामा डोगरा तथा सदस्य कुसुम वर्मा ने कारागार का भ्रमण किया । यह जानकारी उप-कारागार,हमीरपुर अधीक्षक ने दी। उन्होंने बताया  कि डोगरा ने महिला व पुरूष बन्दियों से उनके बच्चों की देखभाल से संबन्धित ब्यौरे बारे जानकारी ली तथा आयोग की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने हेतू आश्वासन दिया। इस अवसर पर डोगरा लगभग सभी बंदी से मुलाकात की और कारागारके कर्मचारी उनके साथ उपस्थित रहे। 

स्वतंत्रता दिवस  समारोह की प्रबन्धन समीक्षा बैठक सम्पन्न

हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जि़ला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह  (15 अगस्त) सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल), हमीरपुर के मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया  जाएगा।यह जानकारी आज स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजन करने सम्बन्धी प्रबन्धों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी।उपायुक्त ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, गृह रक्षा बल, एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट एण्ड गाइड व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड होगी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर समारोह की गरिमा को  बढ़ाएं।उन्होंने कहा कि गत वर्षों की भान्ति जि़ला के उप-मण्डल स्तर और तहसील स्तर पर भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे।

ग्राम पंचायत साहनवीं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की 

himachal news
हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। आज गांव कपोटी, ग्राम पंचायत साहनवीं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने श्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमन्त्री एवं नेता प्रतिपक्ष से उनके समीरपुर स्थित निवास पर भेंट की और उनसे अपने गांव के लिए बनने वाली सडक़ के लिये अतिरिक्त धनराषि का प्रावधान करवाने का आग्रह किया। उनकी समस्या को ध्यान से सुनकर उनकी सडक़ निर्माण के लिये 4 लाख रूपये की अतिरिक्त राषि उन्हें प्रदान करने का आष्वासन दिया । प्रतिनिधिमण्डल ने श्री धूमल का उनकी समस्या के शीघ्र समाधान के लिये धन्यवाद किया । इस प्रतिनिधिमण्डल में ई0 सुषाील कुमार, विजय कुमार, दलीप चन्द, देवी चन्द, बलवन्त सिंह, धनराज, संजय कुमार, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी आदि गांव कपोटी के निवासी शामिल थे।

जिला भाजपा की बैठक आज

हमीरपुर, 22 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के पदाधिकारियों की  एक आवश्यक बैठक 23 जुलाई को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय वीर कमल में जिलाध्यक्ष व नादौन के विधायक विजय अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री भाग लेंगे। बैठक में 26 अप्रैल से प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती के लिए भी गहन विचार विर्मश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: