झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)


श्रावण सोमवार व श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

jhabua news
पारा--श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बस स्टेण्ड स्थित प्राचीन शंकर मे सूबह से ही भगवान भोले नाथ के दर्शन के लिए दशर्नाथीयो का तांता लगा रहा श्रद्धालूओ ने मंदिर की आकृषक साज सज्जा के साथ भेाले नाथ का भांग से श्रृगार किया। वही शाम को दर्शन करने आए भक्तो को प्रसादी साबूदाने कि खिचडी व केसर मेवा यूक्त दूध का वितरण किया।मंदिर मे रामायण मण्डल द्वारा किए जा रहे मास पारायण का प्रतिदिन संगीत मय वाचन पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे किया जा रहा हे एक माह तक चलने वाले इस पारायण के सातेवे दिन के पारायण मे श्रीराम जन्मात्सव बडी धूमघाम से मनाया गया राम जन्म वाचन के मूख्य यजमान ओंकारसिह परमार ने रामयण कि पूजा व आरती कि इस अवसर पर भक्तजनो को केसर के छापे लगाए कर मेवा फल मिष्ठान की प्रसादी का वितरण किया व अतिश बाजी भी कि।

अक्टूम्बर तक होगे अध्यापको के प्रमोशन, विधानसभा मे प्रश्नकाल के दोरान उठाथा मामला

पारा--मध्यप्रदेश राज्य अध्यापक संघ की जिला ईकाइ के अध्यक्ष मनिष पंवार व महासचिव दिनेश चोहान ने कि विगत दिनो संघ के प्रांन्तीय संरक्षक मूरलीधर पाटीदार से दूरभाष पर चर्चा हूई जिसमे श्री पाटीदार ने बताया कि विधानसभा मे प्रश्नकाल के दोरान अध्यापक संवर्ग व शिक्षक संवर्ग के हित मे प्रमोशन संबधी मूद्दा उठाया था जिसे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने अध्यापको कि समस्याओ को सूनकर जवाब दिया कि सरकार ने स्विकार किया हे कि स्वीकृत पदो की संख्या के आधार पर खाली पदो को माह अक्टूम्बर तक भरा जावेगा। श्री पाटीदार ने यह भी बताया कि लम्बे समय से इन्तजार कर रहे वरिष्ठ अध्यापको को इस प्रमोशन सूचि मे शामील किया जावेगा।जिन की पदोन्नती 17-18 वर्ष से नही हूई हे।प्रश्नकाल के दोरान शिक्षा राज्य मंत्री ने घोषण कि की 25 फिसदी वरिष्ठ अध्यापको को जगह दी जावेगी जो कि प्रमोशन के पश्चात संकूल प्रार्चा बनेगे। मंत्री महोदय ने इस संबध मे शिध्र आदेश जारी करने को कहा हे।संघ ने श्री पाटीदार के माध्यम से शिक्षा मंत्री व सरकार से क्रमोन्नती व पदोन्नती कि ग्रेड समान रखने की मांग भी कि हे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री की इस घोषणा व शिघ्र आदेश जार करने के आश्वासन पर राज्य अध्यापक संघ के जिलाअध्यक्ष व महासचिव सहीत मकनसिह पचाया,अरविंद रावल,ब्लाक अध्यक्ष दिनेश टांक ,मानसिह भूरीया रामा,खीमा भूरीया रानापूर,कय्यूम खान मेघनगर,संयम शर्मा थांदला,निरज कोरन्ने पेटलावद,मानवेल भूरीया झाबूआ ने आभार माना हे ।

इन्दौर में 2-3 अगस्त को होगा महिलाओं का वृहद सम्मेलन, भाजपा महिला मोर्चे की बैठक में  दी गई जानकारी 

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की जिला स्तरीय विशेष बैठक  भाजपा कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें प्रदेश महिला मोर्चे की जिला प्रभारी श्रीमती राजकुमारी कुश्वाह एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गाबहिन पडियार ने की । श्रीमती राजकुमारी कुश्वाह एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेषदुबे ने महिला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश में अब दोनों स्थानों पर भाजपा की सरकार है और महिलाओं का दायित्व है कि वे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सतत सम्पर्क कर लोगों को जानकारी देते रहे । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की महिला कल्याण संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रचार प्रचार किया जावे ।श्रीमती कुश्वाह ने कहा कि त्यौहारों के समय में भी महिलाओंसे जीवित सम्पर्क बनाये रखा जावे तथा उन्हे भाजपा एवं प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जावे । आगामी स्थानीय चुनाव में भी भाजपा की जीत के लिये अभी से ही कार्य करना शुरू कर देवें। महिला नेत्रियों को अपनी वाणी मे संयम रखते हुए तथा क्षेत्रका ध्यान रखते हुए अपनी बात प्रभावी तरिके से पहूंचाना है । जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत होने वाले चुनावों का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा महिलाओं के लिये किये गये आरक्षण के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होने जानकारी दी की आगामी 5 से 20 अगस्त के बीच प्रदेश के निर्देशानुरूप जिले के सभी 11 मंडलों में महिला मोर्चे का मंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जावेगा ।मंडल स्तरीय मलिा मोर्चे के सम्मलन के लिये श्रीमती किरण शर्मा, मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गा पडियार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्या सुनिता भूरिया, एवं केसरी बेन द्वारा 11 मण्डलों में आयोजित कियेजाने वाले सम्मेलनों की तिथितय की जावेगी । श्री दुबे एवं श्रीमती कुश्वाह ने बैठक में बताया कि आगामी 2 एवं 3 अगस्त को इन्दौर में महिला मोर्चे का वृहद सम्मलन आयोजित किया जारहा है जिसमें महिलानेत्रिया नामोंकी सूची लेकर जावेगी । महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पडियार ने भी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के कारण भाजपा को मिली प्रचंड विजयका जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को पार्टी के कार्यक्रमों से जोडे जाने तथा विशेष कर महिलाओं के लिये सरकार द्वारा चलाईजारही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे सतत संपर्क बनाये रख कर एकजुटता के साथ कार्य करना है । कार्यक्रम में सुनिता भूरिया, शशि त्रिवेदी, किरण शर्मा, शांति सोलंकी, शांति मचार, हर्षा गिडवानी, साधना दुबे, सुनिता टेलर,सुनतापंवार निवेदिता सक्सेना, निर्मला अजनार, प्रवेशिका भाबर, केसरी बेन, सहित बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन किरण शर्मा ने व्यक्त किया।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।

नगर भाजपा मंडल मनायेगा आजाद जयन्ती 

झाबुआ --- अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा स्थानीय आजाद चैक में आजाद जयन्ती आज मनाई जावेगी । भाजपा नगर मंडल के महामंत्री बबलू सकलेचा द्वारा बताया गया कि आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर नगर मंडल भाजपा द्वारा 23 जुलाई प्रातः 11 बजे स्थानीय आजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजाद को पुष्पाजंलि अर्पित की जावेगी । इस अवसर पर जिला  भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर , सहित जिला भाजपा एवं नगर मंडल  के पदाधिकारीगण, नगरपालिका के पार्षदगण, भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहेगें तथा आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगें । श्री सकलेचा ने सभी नागरिकों से भी इस आयोजन में भाग लेनेकी अपील की है ।

बाडी हनुमान मंदिर पर हो रहा है अखण्ड रामायण पाठ 

झाबुआ--- श्रावण मास मंे नगर में घर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है । इसी कडी में रामायणमंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय बाडी हनुमान मंदिर में श्रावण माह के प्रथम सोमवार 14 जुलाई से पूरे श्रावण माह में अखण्ड रामायण पाठ आयोजित हो रहा है । श्री रामचरित मानस के इस पाठ में बडी संख्या में श्रद्धालुजन भाग ले रहे है । प्रतिदिन रामायण पारायण के लिये महिलाओं एवं श्रद्धालुओें का तातां लग रहा है । श्रावण माह की समाप्ति पर इसका समापन होगा । श्री बाडी हनुमान मंदिर अखण्ड रामायण मंडल ने नगर की धर्मप्राण जनता से इस घार्मिक आयोजन में भाग लेनेंकी अपील की है ।

भोले के दरबार में महिला मंडल ने किया सुंदरकांड का पाठ 

झाबुआ --- श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामिका व्रत एकादशी का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है । स्थानीय उमापति महादेव मंदिर विवेकानंद कालोनी में इस पावन अवसर पर श्रावण की रिमझीम बरसात के बीच उमापति महादेव महिला मंडल की सदस्याओं ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में मंगलवार को  सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया । श्रीमती विद्यादेवी व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह की इस पवित्र एकादशी के अवसर पर विश्व शांति एवं क्षेत्र में पर्याप्त बारिश की कामना के साथ सुन्दरकांड पाठ का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया । सुंदरकांड पाठ में श्रीमती विद्या व्यास के अलावा श्रीमती गीतादेवी शाह, शिवकुमारी सोनी,श्रीमती कंचनबेन, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने भक्ति भावना के साथ सुंदरकांड पाठ में भाग लिया । सुन्दरकांड के पूर्व श्रीमती व्यास के नेतृत्व में भगवान शिवजी की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया तथा संुदरकांड समाप्ति पर महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया ।

सत्य से बंधी लक्ष्मी स्थायी होती है - आचार्य रवीन्द्रसूरि

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा मे सामूहिक गुरूवंदन के पश्चात् श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जी के अट्ठमतप के तृतीय दिवस के अवसर पर शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने आराधको को ऊँ यं रं लं वां सः हंसः शंखेश्वर पाश्र्वनाथाय र्हृीं का 108 बार जाप करवाते हुऐ कहा कि दुनिया में जब बालक जन्म लेता है तब दोनो हाथ की मुठ्ठी बांधकर जन्म लेता है ओर जब बूढा व्यक्ति दुनिया से जाता है तो दोनों हाथ खुले रखकर जाता है । बालक अपने पूर्व जन्म के प्रारब्ध लेेकर दुनिया में जन्म लेता है और बूढा व्यक्ति उस प्रारब्ध का भोग करके अपने खाली हाथ लेकर जाता है । व्यक्ति जीवन में मेहनत करके में में का वजन उठाकर उसके नाम की रटन लगाये रहता है। व्यापार व्यवसाय कर जीवन में अशुभ कर्मो का संग्रह करता है । 50 की उम्र तक व्यक्ति को निवृति धारण कर लेना चाहिये लोग 60 वर्ष की उम्र तक भी निवृत नहीं होते है लक्ष्मी चंचल है आती धीरे - धीरे । जाती तेज गति से है बहू के रुप में कभी - कभी लक्ष्मी सौम्यरुप में आती है तो कभी इस रुप का त्याग करके भी आती है । जिस घर में साधु, संतों, बुजूर्गाे का सम्मान होता है वहां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है । पुण्यशाली व्यक्ति को भाग्य भी साथ देता है आत्मा की इच्छाशक्ति में सत्व गुण होता है । सत्व से बन्धी लक्ष्मी स्थायी होती है यदि आत्मा में सत्व- तत्व मौजूद है तो लक्ष्मी से भयभीत होने की जरुरत नही है । पूर्व समय में बहु को जब लक्ष्मी के रुप में लाते थे तब उसका खानदान देखा जाता था वर्तमान समय में लड़का - लड़की लवमेरेज करते है यह जुगार रुपी लक्ष्मी घर में कलह पैदा कर देती है । पाप कर्म से कमाई लक्ष्मी से घर में कलह और विनाश का कारण बनती है । बेईमानी की कमाई से खरीदा अनाज जब उदर में जाता है तब उपद्रव मचाता है । श्वांस से हमारे शरीर में 72 हजार नाडीयों में प्राण वायु प्रवेश करती है । मनुष्य के शरीर को जिन्दा वृक्ष की उपमा दी गई है । मस्तक फल है पेट हमारी जड़ है हमारे मस्तक की मुलायम नाडीयों में पानी और वायु का संचरण होता है महापुरुष हमारे मस्तक पर हाथ रखकर उर्जा प्रदान करते है । महापुरुषो के चरणों में उर्जा का संग्रह होता है महापुरुष की ठोकर भी व्यक्ति का भाग्य उदय कर देती है । धीरे - धीरे प्रयास से कायोत्सर्ग सिद्ध हो जाता है बैर भाव टुट जाते है हमारे मस्तक के पीछे भाग में शेषनाग का निवास है । मध्यभाग में हजारों मणियां मौजूद है मणियों के प्रकाश मान होने पर स्वत आभा मंडल का निर्माण होता है । आचार्यश्री ने कहा कि हमने बाह्य भय को समाप्त नही किया तो हमें परेशान होना पड़ेगा चारों और आतंकवाद फेला हुआ है धर्म रक्षा के लिये शस्त्रभय आवश्यक है । संसार सिर्फ आध्यात्मिकता से ही नही चलता है । प्रभु ने हमें अहिंसा का संदेश दिया है साथ ही स्वयं की सुरक्षा हमें स्वयं ही करना है । हमारी आत्मा सदगुणों से युक्त होगी तभी बूढा व्यक्ति अपने परभव के निर्माण के लिये सदगुणों को दोनों मुठ्ठी में बांध कर दुनिया से बिदाई लेगा । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा.ने सभी आराधको को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभी तपस्वीयों की सुखशाता पृच्छा की । मुनि श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि हमारा नियम हमारी प्रतिज्ञा यदि निर्बल है तो हमारा प्रतिफल मजबूत केसे बनेगा प्रभु के समक्ष हम प्रतिज्ञा करें की हम कठिन से कठिन परिस्थियों में भी हमारा साधना आराधना को पूर्ण कर उसमें सफलता हासिल करें । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना चल रही है । श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप की आराधना में 275 आराधक शामिल हुऐ । तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । 23 जुलाई की जय तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्री संतोषकुमार जी राठोर बोलिया वालो को प्राप्त हुआ । आज की संघ प्रभावना श्रीमती शांताबेन विमलचंद जी नानासेठ परिवार राजगढ़ द्वारा की गई । श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में तपस्वी आराधकों का बहुमान के लाभार्थी श्री दिलीपकुमार जी द्वारा बहुमान किया गया ।

श्री शंखेश्वर अट्ठम तप तुरन्त फलदायी - मुनि पीयूषचन्द्रविजय

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा सामूहिक गुरूवंदन के पश्चात् श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जी के अट्ठमतप आराधना के तृतीय दिवस पर शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने राजगढ में अट्ठमतप के आराधकों को धर्मवाणी का श्रवण कराते हुऐ कहा की आज श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अठ्ठमतप तेले की तपस्या अपने शिखर पर पहुंच चुकी है आराधकों ने अपने मन, वचन और काया को एकाग्र करके तपस्या आराधना की है।  श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु तीनो लोको में पुजित है एवं इनकी आराधना तुरन्त फलदायी होती है। पाश्र्वनाथ प्रभु का आज भी तीनो लोको मे उतना ही प्रभाव है जितना प्रभु के समय में था। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ की प्रतिमा भी अट्ठम तप तेले के प्रभाव सें धरती पर देवलोक सें अवतरित हुई थी। श्री कृष्ण महाराजा नें शंखपुर नगर बसा कर प्रभु प्रतिमा की प्रतिष्ठा श्री शंखेश्वर तीर्थ में की। तभी सें यह अट्ठम तप की आराधना चली आ रही है। ज्ञानी बताते है कि श्री कृष्ण महाराज नें अट्ठम तप करके प्रभु प्रतिमा का अभिषेक का जल अपनी सेना पर छिडक कर असुरी शक्तियो के साथ युद्ध में विजय प्राप्त की थी। अट्ठम तप के दौरान आराधक श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के 125 मालाओ के जाप भी कर रहे है। मुनिश्री नें आराधको को आगे बताया कि कही पर भी प्रतिष्ठा अंजनशलाका का विधान होता है वहा पर श्री जीरावला पाश्र्वनाथ प्रभु, श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु, श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ प्रभु के मंत्रोचार किये जाते है। 23 वे तीर्थकर प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान का हर स्थान पर प्रभाव देखा गया है। वर्तमान में श्री पाश्र्वनाथ प्रभु के यदि हम तीर्थो की गणना भी करे तो 108 पाश्र्वनाथ  तीर्थ हमे देखने को मिलते है परन्तु पाश्र्वनाथ प्रभु के नाम गुण, प्रतिमा एवं स्थानो के नाम पर भी देखे गये है। प्रभु के 1008 नामो का भी उल्लेख इतिहास में देखने में आता है। 

जनसुनवाई में 198 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 198 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में कुमारी रंजीता पिता श्री रतनसिंह भूरिया संविदा शिक्षक वर्ग 3 ईजीएस शाला कांजी फलिया गलती ने कांजी फलिया गलती से बालक प्राथमिक विद्यालय कुन्दनपुर में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दिया। उसने बताया कि एक्सीडेन्ट के कारण मेरे पैर क्षतिग्रस्त हो गये है। कुन्दनपुर में रहकर मुझे सेवाएॅ देने में सुविधा होगी। रमेश पिता गोबरिया निवासी संदला तहसील झाबुआ ने आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित कल्याणपुरा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। उसने कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को बताया कि उसके द्वारा कोई कर्जा नहीं नहीं लिया गया है। किन्तु सोसायटी शाखा प्रबंधक एवं अन्य लोगो द्वारा मेरे नाम से कर्ज निकाला गया एवं मुझे अब 117481 रूपये भरने का नोटिस शाखा द्वारा दिया गया है। संविता पति पुष्पेन्द्र गामड निवासी बडी देहण्डी विकास खण्ड पेटलावद ने ग्राम देहण्डी में आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के पद हुई नियुक्ति के संबंध में अपनी आपति दर्ज करवाई है। उसने बताया कि रिक्त पद पर जिस महिला का चयन किया गया है वह उससे कम योग्यता रखती है। अतः चयन सूची में उसका नाम प्राथमिकता पर दर्ज करवाने की कृपा करे। विकलांग भेरूलाल पिता बाबू भाभर निवासी मकोडिया झर तहसील पेटलावद ने स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। महाप्रबंधक उद्योग को लोन स्वीकृति की कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया। मोहन पिता बिल्दारी निवासी छापरी तहसील पेटलावद ने माॅ कालिका स्वयं सहायकता समूह द्वारा ग्राम छापरी की आंगनवाडी एवं उप आंगनवाडी दलपुरा में दो माह से बच्चों को खाना एवं नाश्ता नहीं देने तथा सोसायटी से बच्चों के लिए मिल रहे गेहू चावल बेचने की शिकायत की। थांदला से आई छात्राओं ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में कक्षा 12 वी में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को छात्राओं को प्रवेश दिलवाने के लिए निर्देशित किया। श्रीमती संतु पति लक्ष्मण आंगनवाडी सहायिका आंगनवाडी केन्द्र कुडवास तहसील पेटलावद ने पेटलावद परियोजना के बाबू द्वारा बिना कारण पद से हटा दिये जाने की शिकायत की। केगू पिता रमेश सिंगाड निवासी कंजावानी खास तहसील राणापुर ने स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनवाडी पर करीब 12 माह से भोजन नहीं दिये जाने की शिकायत की। श्रीमती कला निवासी ग्राम मिण्डल तहसील झाबुआ ने पति की मृत्यु के बाद विपक्षियों द्वारा कब्जा की गई जमीन वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आवेदिका कला को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी जनसुनवाई में समझाइस दी।

षिक्षक सम्मान पुरस्कार चयन के लिए समिति गठित

झाबुआ ----शासन के निर्देशानुसार जिला, राज्य, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार हेतु जिला चयन समिति में प्रस्ताव का चयन किया जाना है। जिला स्तर पर कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु समिति गठित की गई है। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ, अध्यक्ष प्राचार्य डाईट झाबुआ सदस्य, प्राचार्य उ0मा0वि0मोरडूण्डिया आरविंद कुमार नायक सदस्य, आनन्दीलाल राठौर सहायक ग्रेड-3 सहयोगी सदस्य प्राचार्य डाईट रहेगे।

बैक आॅफ बडौदा ने 107 वाॅ स्थापना दिवस समारोह मनाया

झाबुआ ---- बैक आॅफ बडौदा के 107 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बैंक आॅफ बडौदा की झाबुआ शाखा मंे शनिवार 19 जुलाई 2014 को ग्राहक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया एवं शाखा की ग्राहक सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक श्री आर एस मीणा ने शाखा की व्यावसायिक प्रगति में अतुलनीय योगदान प्रदान करने हेतु सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया एवं मिष्ठान वितरण किया।

नगर पालिका सीएमओ पर लोक संपत्ति क्षति का अपराध पंजीबद्व
    
झाबूआ---मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका झाबुआ ने पुलिस लाईन के सामने सांई मंदिर के पास में 15 वर्ष पुराने वृक्ष, जो कि निर्धारित सीमा से बहार लगा हुआ था, को नगर पालिका के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा सी0एम0ओ0 झाबुआ के आदेश से काटकर नुकसान किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 542/14, लोक संपत्ति क्षति नि. अधि.नि. 1984 की धारा 03 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर मे घूस कर की हजारो की चोरी 

झाबूआ---  फरियादी राजेश पिता मांगीलाल, उम्र 36 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर के पीछे कोट से चढकर घर में घुसकर 61,500 रू0 नगदी, कान के बाले, पायजेब 2 जोड चांदी के कीमती 8000, मोती 2 नग-कीमती 3600 रू0, कुल मश्रुका 95100 रू0 का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 261/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिले भर मे मारपीट के 10 अपराध पंजीबद्ध 
     
झाबूआ---  फरियादी मन्ना पिता कालिया सिंगाड, उम्र 65 वर्ष, निवासी जामदा ने बताया कि उसका पुत्र आरोपी बाबू पिता मन्ना सिंगाड, निवासी जामदा ने उसकी पत्नी (आरोपी की मां) राजलीबाई की चांदी की तागली गिरवी रखी थी, जिसे छुडाने को कहा तो गाली गुप्ता कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 333/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी चमना पिता मनिया, उम्र 55 वर्ष, निवासी नोगावा ने बताया कि उसके पुत्र आरोपी प्रकाश पिता चमना, निवासी नोगावा ने उसके खेत की सीमा तोडने की बात को लेकर मारपीट कर चोट पहुचाई, अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 335/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सप्पा पिता रावजी कटारा, उम्र 50 वर्ष, निवासी आमलीयार ने बताया कि उसके भाई आरोपी जयमल पिता रावजी कटारा, निवासी अमलियार ने उसको गांव में पटलाई करने की बात को लेकर अश्लील गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 176/14, धारा 323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी किलान पिता रायला निवासी धनजीपाडा ने बताया कि आरोपी मानसिंह पिता गमला एवं अन्य 1, निवासीगण सियाली ने खेत में बोने की बात को लेकर मारपीट कर चोट पहुचाई, अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 177/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सेकु पिता केरू रावत, उम्र 48 वर्ष, निवासी नवापाडा ने बताया कि वह अपने खेत में बुआई करने गया था, आरोपी थावरिया पिता दितिया एवं अन्य 30, निवासीगण कुबेरपुरा आये व बोले कि हमारा आदमी तुम्हारी वजह से जेल में बंद है, कल उसकी तारीख- पैशी है, तुम्हारे परिवार की गवाही बदलने की बात पर से एक साथ अश्लील गालिया देकर लट्ठ व पत्थर से मारपीट कर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 543/14, धारा 147,148,149,294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कालुसिंह पिता बुचा खराडी, उम्र 40 वर्ष, निवासी रातीमाल ने बताया कि वह अपने खेत में बुआई करने गया था, आरोपी रणसिंह पिता दितीया एवं अन्य 31, निवासीगण कुबरेपुरा आये व बोले कि सरपंच हमारे गांव में तडवी के बिना पूछे खेती करने क्यो आये हो, तुम्हें यह खेती नहीं करने देगे, इस बात को लेकर एक साथ अश्लील गालिया देकर लट्ठ व पत्थर से मारपीट कर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 544/14, धारा 147,148,149,294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मुनजी पिता लिमजी बबेरिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी बडी बावडी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता लालू एवं अन्य 01, निवासीगण बडी बावडी ने उसको जमीन में बोने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी, कुल्हाडी की मूंद से मारकर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 455/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मधुर पिता ढोला, उम्र 25 वर्ष, निवासी बडी बावडी ने बताया कि आरोपी सुखिया पिता लीमजी एवं अन्य 2, निवासीगण बडीबावडी ने उसको जमीन में बोने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी, कुल्हाडी की मूंद से मारकर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 456/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी भेरू पिता लक्ष्छा, उम्र 42 वर्ष, निवासी पांचपिपला ने बताया कि आरोपी रतन पिता मीनु एवं अन्य 01, निवासीगण पाचपिपला ने उसको जमीन की बात को लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 174/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सुगनबाई पति राधुसिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि आरोपी रवि पिता मोहन एवं अन्य 01, निवासी पिपलीपाडा ने उसको जमीन की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 175/14, धारा 323,294,341,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपिट कर हत्या करने का प्रयास किया 

झाबूआ---फरियादी सुगन बाई पति राधु अमलियार, उम्र 48 वर्ष, निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि आरोपी कान्जु पिता मुडिया, निवासी नाड ने उसके साथ मारपीट की थी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 176/14, धारा 307,323,504 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: