हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 जुलाई)

शाहपुर विस में पौधारोपण अभियान आरम्भ

धर्मशाला , 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 17,500 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जंगली जानवरों को वनों तक ही सीमित रखने के उद्देश्य से 25 प्रतिशत जंगली फलदार पौधे लगाए जायेंगे। पठानिया आज वन विभाग के वन मण्डल, धर्मशाला द्वारा शाहपुर विस क्षेत्र के दरीणी में सामुदायिक पौधारोपण का शुभारम्भ करने के उपरान्त बाल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष वनीकरण कार्यांे पर विभिन्न राज्य योजनाओं के अन्र्तगत 120 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। इससे पूर्व पठानिया ने अर्जुन का पौधा लगाकर इस सामुदायिक पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान पठानिया के नेतृत्व में दरीणी में अलग-अलग प्रजातियों के 50 जंगली और फलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह हम सब का दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों का सरंक्षण करने के साथ-साथ नए लगाए गए पौधों की रक्षा करें। उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निपटारे का निर्देश दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भलेड़, सल्ली तथा बोह सडक़ को तुरन्त खोलने के लिए भी निर्देश दिये। इस मौके पर कंजरवेटर पवनेश, डीएफओ देव कौशल, आरओ नरेश, एसडीओ लोक निर्माण जगतार ठाकुर, पूर्व बीडीसी अक्षय कुमार, उप प्रधान निर्मल सिंह, जोधा राम, निर्मला देवी तथा अशोक राज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।  इससे पहले कैप्टन रविन्द्र और पूर्व बीडीसी सदस्य हंसराज ने प्रगोड़ पंचायत में पशु औषधालय खोलनेे का धन्यवाद किया। 

नगरोटा-बगवां में बाल दिवस आयोजित

धर्मशाला , 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आज अपना  59वां जन्मदिन बाल मेले के रूप में नगरोटा-बगवां में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लाबसैंग सैनगे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में अन्यों के अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सुखबिन्द्र सिंह, मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल, विधायक राकेश कालिया, पवन काजल एवं कर्ण सिंह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरूण श्रीधर, उपायुक्त सी.पालरासु, एसपी कपिल शर्मा, सहित कांग्रेस पार्टी के जिला और ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बाली ने प्रात: कांगड़ा के वज्रेश्वरी मन्दिर में पूजा-अर्चना के साथ अपने दिन की शुरूआत की। इसे बाद उन्होंने नगरोटा-बगवां में लोगों की भारी उपस्थिति में केक काटकर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए बाली ने कहा कि उन्होंने अपना जन्मदिन बाल मेले के रूप में आयोजित करने का निर्णय लेकर विस क्षेत्र के बच्चों, बूढ़ों एवं युवाओं को ऐसा अवसर प्रदान किया है जिसमें वे सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर विभिन्न सुविधाओं एवं मनोरंजक गतिविधियों का पूर्ण लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय पीडि़त मानवता की सेवा करना है तथा समाज के ऐसे वर्ग को अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने का अवसर प्रदान करना है, जो अपनी आर्थिक तंगी के चलते पूर्ण नहीं कर पाते। इस अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंजाबी गायक जसवीर जस्सी तथा मुम्बईया पाŸव गायक ऐश्वर्य निगम ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए लगभग 3,500 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें विशेषज्ञ सेवाओं के अतिरिक्त नि:शुल्क परीक्षण भी उपलब्ध थे। बीमार व्यक्तियों को 15 दिन की नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। इस दौरान 50 व्यक्तियों को स्मार्ट कैन किटें तथा उनके उपयोग के लिए प्रशिक्षण तथा 50 व्यक्तियों को श्रवण यंत्र और 1000 नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए तिथियां दी गई। शिविर में 1000 व्यक्तियों को नजऱ के चश्मे भी प्रदान किये गए। मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने श्रवण यन्त्रों का वितरण किया।  मेला के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और मिस्टर तथा मिस बाइब्रैंट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों पर व्यय होंगे साठ करोड़ : लखनपाल 
  • धंगोटा में 22 लाख तथा सठवीं में 27 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
  • सीपीएस ने सठवंी, धंगोटा तथा समताना में लोगों की समस्याएं सुनीं

हमीरपुर, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।   बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने पर साठ करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को सठवीं, धंगोटा तथा समताना पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि जनैनी पुल के निर्माण पर तीन करोड़ 73 लाख की राशि व्यय की जाएगी, इससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि धंगोटा पंचायत में विकास कार्यों पर 22 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें जंज घर, जोरधार में सराय भवन, शमसान तथा हैंडपंप स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सठवीं पंचायत में पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत पच्चीस लाख की राशि व्यय की जाएगी इसके तहत पुरानी पेयजल पाइपों को बदलने का प्लान तैयार किया गया है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के  कार्यकाल में सठवीं पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों पर 27 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है तथा विकास कार्यों की गति को तेज करने के लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़सर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है इसके तहत सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों को भी चरणबद्व तरीके से भरा जा रहा है ताकि ग्रामीणों को उपचार के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सठवीं हमीरपुर जिला की पिछड़ी पंचायतों में शामिल है तथा इस पंचायत को विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया गया है इसके तहत दख्योड़ा संपर्क मार्ग को पक्का करने, बिजली की थ्री फेस लाइन पहुंचाने के लिए भी शीघ्र ही प्राकल्लन तैयार करने के दिशा निर्देश दिए हैं इसके अतिरिक्त दख्योड़ा तथा सठवीं पंचायत के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं देने के लिए बंद पड़े रूट को बहाल करने का भी प्रयास किया जाएगा। सीपीएस ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं इसके अतिरिक्त आम लोगों से जुड़े महकमों के अधिकारियों को भी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए। सीपीएस ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में चरणबद्व तरीके से आयेाजित किए जाएंगे ताकि लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर ही निदान सुनिश्चित किया जा सके।
                     
हमीरपुर जोन में पेयजल पर 138 करोड़ व्यय : स्टोक्स

हमीरपुर, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।   आईपीएच के हमीरपुर जोन में गत वर्ष सिंचाई एवं पेयजल पर 138 करोड़ की राशि व्यय की गई है जिसमें हमीरपुर जिला में 105 करोड़, बिलासपुर में 13 करोड़ तथा उना जिला में 19 करोड़ की राशि व्यय की गई है ताकि लोगों पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने रविवार को हमीरपुर में आईपीएच विभाग के हमीरपुर जोन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। आईपीएच मंत्री ने कहा कि 39228 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है तथा प्रदेश के सभी जनगणना गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1327 बस्तियों में पेयजल उपलब्ध करवाया गया है जबकि सूखाग्रस्त, अत्यधिक पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 1315 हैंडपंप लगाए गए हैं ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके।  उन्होंने बताया कि हमीरपुर जोन में 11187  हैंडपंप लगाए जा चुके हैं जिसमें हमीरपुर तथा बड़सर में 3309, देहरा में 1504, सरकाघाट में 1163, घुमारवीं तथा बिलासपुर में 2522 तथा उना जिला में 2489 हैंडपंप लगाए गए हैं। इन हैंडपंपों में 717 वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगाए गए हैं। उन्होंने कहा लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बचनवद्व है, इस उददेश्य की प्राप्ति के लिए राज्य में अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तथा क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित तौर पर फील्ड में जाकर पेयजल सप्लाई को लेकर भी निरीक्षण के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कल्याणकारी दायित्वों को बखूबी निभाते हुए निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं तथा प्रदेश का एक समान विकास को तरजीह देते हुए प्रदेशवासियों को संवेदनशील एवं स्वच्छ प्रशासन प्रदान किया गया है।  इस अवसर पर मुख्य अभियंता हमीरपुर जोन ईंजीनियर आरके कंवर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एससी एसके चौधरी, एससी डिजाइन श्री सिंह, एक्सीयन वीके डटवालिया, एक्सीयन एसके पटियाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। वीरभूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन हमीरपुर की बैठक भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष तिलकराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंगकर नई कार्यकारिणी(2014-17) का गठन किया गया। इसमें राकेश ठाकुर को सर्वसम्मति से पांचवीं बार प्रधान पद की कमान सौंपी गईं। वहीं जितेंद्र कुमार को चेयरमैन, विजय ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश पठानिया को महासचिव, उपाध्यक्ष सुशील पटियाल, कुलदीप कुमार, चमन लाल, सोनी कुमार, प्रेस सचिव गगनदीप, दीप कुमार, कानूनी सलाहकार प्रमोद कुमार, स्वरूप सिंह, धर्मचंद को चुना गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेंद्र राणा, सुनील कुमार, दौलत राम, बाबर अली, पवन कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, यशपाल, जिंदल पाल, सुनील कुमार और रमेश चंद को चुना गया है। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने उन्हें पांचवी बार प्रधान पद की कमान सौंपने को सभी टैक्सी आपरेटर्ज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टैक्सी आपरेटरों की समस्याओं को दूर करने में कर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने जिलजा प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि टैक्सी यूनियन की दशा को जल्द सुधारा जाए। वर्तमान में टैक्सी स्टेंड की हालत खराब है। ऐसे में टैक्सी चालकों को परेशानी हो रही है। समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन प्रशासन आपरेटरों की सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नए बस अड्डा के पास टैक्सी स्टेंड के लिए भी पर्याप्त भूमि का प्रावधान किया जाए। जिससे टैक्सी चालकों को वाहन पार्क करने में परेशानी से न जूझना  पड़े। उन्होंने सभी टैक्सी आपरेटरों से अपील की है कि वे टैक्सियों पर चालक रखने से पहले उनका लाइसेंस अवश्य जांच करें। यात्रियों से अभद्र व्यवहार आदि करने पर संबंधित टैक्सी आपरेट जिम्मेवार होगा। टैक्सी यूनियन उसके लिए जिम्मेवार नहीं होगी। हालांकि पहले भी ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं। भविष्य में अगर टैक्सी चालकों की ऐसी शिकायत आती है। तो संबंधित टैक्सी आपरेटर और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

शिमला, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्य संसदीय सचिव एवं जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री रोहित ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत झगटान में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर कहा कि कांग्रेस सरकार के बीते डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सडक़ निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही  है। गत डेढ़ वर्ष की अवधि में जुब्बल-कोटखाई में केन्द्रीय प्रायोजित एवं राज्य वित पोषित योजनाओं के माध्यम से सडक़ों के निर्माण, रखरखाव व मैटलिंग-टारिंग के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं और लगभग इन सभी सडक़ों के लिये निविदाएं भी आमन्त्रित की गई हैं। जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र में इन बीते डेढ वर्षों में एनुअल रिनुअल कोट/ए.एम.पी के तहत 105 कि.मी. सडक़ों की मैटलिंग-टारिंग करवाई गई जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में इस योजना के तहत जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र में मात्र 75 कि.मी. सडक़ें ही पक्की की गई थीं। इसी समयावधि में क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं जबकि पूर्व सरकार के कार्यकाल में 12 करोड़ रुपये की सिंचाई योजनाएं मंजूर हुई थी।ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार बागवानों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये प्रयासरत है और जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र में जुब्बल तहसील के अणू मेें सब्जी मण्डी का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बागवानों को घर-द्वार पर ही अपने उत्पाद का सही मूल्य प्रदान करने के लिये जुब्बल-कोटखाई में वातानुकुलित भण्डारण सुविधा आरम्भ करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है तथा अणू, खड़ापत्थर व बाघी में वातानुकुलित भण्डारण सुविधा आरम्भ करना प्रस्तावित है। रोहित ठाकुर ने कहा कि 81 कि.मी. लम्बे ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहडू सडक़ का निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा में पूरा किया जायेगा और सडक़ निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जायेगी। सेब उत्पादकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने 22.5 किलोग्राम के स्टेंडर्ड कार्टन बॉक्स आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने पूर्व सरकार पर इस सडक़ की उपेक्षा का आरोप लगाया। वर्ष 2010 में सेब सीजन में लचर व्यवस्था के तथा इस सडक़ की दुर्दशा के कारण बागवानों को लगभग 700 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। बागवानों को अपने उत्पाद को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए चार गुना अतिरिक्त भाड़ा देय करना पड़ा था।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेब सीजन को सुचारू रूप से चलाया जाएगा ताकि किसान-बागवानों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रोहित ठाकुर ने बागवानी क्षेत्र के लिए विश्व बैंक से 1000 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित होने पर प्रदेश सरकार को बधाई देते हुये कहा कि इस राशि द्वारा प्रदेश में बागवानी क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।

बाली ने दिखाई दो बसों को हरी झण्डी

himachal news
धर्मशााला , 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    परिवहन एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने आज अपने जन्मदिन पर प्रदेश के लोगों को तोहफा देते हुए, कांगड़ा से हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो नई बस सेवाओं, चम्बा-शिमला  तथा मक्लोडग़ंज-चण्डीगढ़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बाली ने इस अवसर पर कहा कि एचआरटीसी लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रक्रिया में परिवहन सुविधाएं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक भर्तियां की जा रही हैं और एचआरटीसी बेड़े में नई बसें शामिल की जा रही हैं। इन  दोनों बसों में एक वोल्वो भी शामिल है। शिमला से चम्बा वाया पठानकोट एसी बस प्रतिदिन कांगड़ा होते हुए प्रात: 6:30 बजे शिमला से रवाना होकर सायं 8:30 बजे चम्बा पहुंचेगी। चम्बा से यह बस प्रात: 7:10 पर शिमला के लिए रवाना होगी और पठानकोट-कांगड़ा होते हुए यह बस सायं 9:00 बजे शिमला पहुंचेगी। यात्रियों को इस बस में सफर करने के लिए 810 रुपये चुकाने होंगे। शिमला से कांगड़ा तक का बस किराया 410 रुपये एवं कांगड़ा से चम्बा तक का किराया निर्धारित किया गया है। मक्लोडग़ंज से चण्डीगढ़ जाने वाली नई वोल्वो बस सेवा प्रतिदिन मक्लोडग़ंज से प्रात: 6:15 बजे, 6:50 पर धर्मशाला, 7:40 पर कांगड़ा, 9:00 बजे देहरा, 11 बजे ऊना तथा दोपहर एक बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी। उसी दिन सायं 3:40 बजे चण्डीगढ़ से धर्मशाला के लिए रवाना होगी। इस बस का किराया 485 रुपये होगा।   

407 नए पात्र पैंशन सूची में शामिल

देहरा, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रदेश  के कमज़ोर वर्गों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़े  वर्गों, महिलाओं, अक्षम व्यक्तियों, विधवाओं तथा वृद्ध और अल्पसंख्यक समुदाय व्यक्तियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए उन्हें समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों के संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। इन तमाम कल्याणकारी योजनाओं की मदद से गरीब एवं कमज़ोर वर्गों के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। वर्तमान सरकार अपने बजट का कुल 30 प्रतिशत विभिन्न योजनाओं पर व्यय कर रही है। जि़ला काँगड़ा के देहरा विकास खण्ड में विभिन्न वर्गों के कल्याण पर वर्ष 2013-2014 के दौरान लगभग 44.50 लाख रुपये व्यय किए गए । यह जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी जेएस धीमान ने बताया कि वर्ष 2013-2014 के दौरान देहरा विकास खण्ड में पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा मुहैया करवाने पर गृह निर्माण योजना के तहत 53 परिवारों को 39 लाख 15 हज़ार रुपये अनुदान के रूप में व्यय किये गए । इसमें अनुसूचित जाति के 28 परिवारों को 21,00,000 /- लाख रुपये, अनुसूचित जनजाति के 2 परिवारों को 1,50,000 /- लाख रुपये व अन्य पिछड़ा वर्ग के 23 परिवारों को 16,65,000 /- लाख रुपये अनुदान दिया गया । इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा छुआछूत को समाप्त करने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत दंपत्ति को 50000 रूपए प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं । योजना के तहत देहरा में 5 दम्पत्तियों को 2,50,000 /- रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। विकलांग विवाह योजना के तहत सक्षम युवाओं को, 40 प्रतिशत से अधिक अक्षमता वाले व्यक्ति के साथ विवाह करने पर 40000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि है प्रदान की जाती है । बीते साल ऐसे चार दम्पत्तियों को 46000 की राशि महैया करवाई गयी । इसी तरह अपंग छात्रवृति योजना के तहत 29 पात्र बच्चों को 1,44,600 रुपये एवं अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 23 पात्र परिवारों को  34500 रुपये की सहायता प्रदान की गई। चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत सात दम्पत्तियों को 2,75,000 /- रुपये प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किए जा चुके हैं। विकास खण्ड देहरा में पिछले वर्ष तक 5,311 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही थी, जिसमें इस वर्ष अब तक 407 नए पात्र व्यक्तियों को शामिल किया जा चुका है । 

खेल चयन प्रक्रिया 7 अगस्त से

धर्मशााला , 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    भारतीय खेल प्राधिकरण ने केरल राज्य के त्रिवेन्द्रम में लम्बी कूद, ऊंची कूद, थ्रौज एवं मध्यम व लम्बी दौड़ जैसी एथलैटिक्स स्पर्धाओं के लिए तीन विशेष खेल केन्द्रों के साथ अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र, धर्मशाला के प्रभारी एमएस सैनी ने बताया कि इसी प्रक्रिया के तहत मध्यम तथा लम्बी दूरी के महिला एवं पुरूष धावकों के चयन हेतु 7 और 8 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र, धर्मशाला के परिसर में 3000, 5000 तथा 10,000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता-कम-चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी 7 अगस्त को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक सिन्थैटिक ट्रैक धर्मशाला में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। किसी भी प्रतिभागी को दैनिक व यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को अपने रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता-कम-चयन प्रक्रिया में 16 से 23 वर्ष की आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला खिलाड़ी तथा 2012-2013 एवं 2013-14 विद्यालय स्तर के  राज्य एवं राष्ट्रीय विजेता, जूनियर एवं सीनियर नेशनल, जोन, इन्टर जोन तथा ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिताओं के स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक विजेता 7 अगस्त को भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों की योग्यता को कई स्तरों पर परखने के बाद ही अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा। चयनित खिलाडिय़ों को व्यावसायिक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन तथा विदेशों में प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं मेें भाग लेने के अवसर प्रदान किये जाएंगे। 

अतिसार नियंत्रण पर कार्यशाला 28 से

धर्मशााला , 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला के सभागार में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक तीव्र अतिसार नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देेते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यशाला प्रात: 11 बजे आरम्भ होगी। कार्यशाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक  शिक्षा उपनिदेशक, आयुर्वेद एवं परिवार कल्याण विभागों के चिकित्सक, समन्वित बाल विकास परियोजना के अधिकारी, लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी, रैडक्रॉस के सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।

शिक्षकों को मौलिक कत्र्तव्यों बारे पढ़ाया

ऊना, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    उपमण्डल स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना द्वारा हरोली, बंगाणा तथा ऊना उपमण्डल के लगभग 300 प्राथमिक पाठशालाओं में मौलिक कत्र्तव्यों बारे बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से आज राजकीय महाविद्यालय, ऊना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को मौलिक कत्र्तव्यों बारे बताया गया। कार्यशाला में संविधान के विभिन्न पहलुओं तथा मूल रूप से मौलिक कत्र्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश श्री आरके चौधरी ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशानुसार पहले प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापकों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके बाद यह अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में 12 से 22 अगस्त से विद्यार्थियों को मौलिक कत्र्तव्यों बारे शिक्षित करेंगे तथा 23 अगस्त को अपने स्कूलों में मौलिक कत्र्तव्यों के बारे में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता करवाएंगे, जिनमें से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 20 सितम्बर को होने वाली उपमण्डल स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा और उपमण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र 18 अक्तूबर, 2014 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें से पहले पांच स्थानों पर आने वाले विद्यार्थी 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय मौलिक कत्र्तव्य निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रवीण चौहान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ऊना, दिव्य ज्योति जेएमआईसी कोर्ट नम्बर 2, राजेश चौहान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गौरव कुमार जेएमआईसी ऊना के अलावा एडवोकेट मनोज राणा तथा सीमा शर्मा ने भी मौलिक कत्र्तव्य बारे अध्यापकों को प्रशिक्षित किया। 

मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को पालकवाह में वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे

ऊना, 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री सोमवार 28 जुलाई को  प्रात: 11 बजे पालकवाह में जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 11 .30 बजे उद्योग मंत्री पोलियां में वन विभाग के विश्राम गृह का लोकापर्ण करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 29 जुलाई को उद्योग मंत्री 11 बजे बाथू में वर्षा शालिका व 3 बजे बाथड़ी में वर्षाशालिका का लोकापर्ण भी करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: