28 जुलाई को कृषि मंत्री बिसेन करेंगें बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 28 जुलाई को लांजी तहसील के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नकुसान का जायजा लेंगें और प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण के संबंघ में अधिकारियों से चर्चा भी करेंगें। कृषि मंत्री श्री बिसेन 28 जुलाई को प्रात: 6.10 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल से आमगांव पहुंचेंगें तथा वहां से 6.50 बजे लांजी पहुंचेंगें। श्री बिसेन प्रात: 9 बजे लांजी के विश्राम गृह में अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के आकलन एवं लोगों को राहत प्रदान करने के संबंध में चर्चा करेंगें। इसके बाद वे ग्राम कोचेवाही, टेमनी, भुवा, बोरगांव, सेवती बिनोरा, जामड़ी, किन्ही, पल्हेरा एवं बम्हनगांव का भ्रमण कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगें और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनेंगें।
जिले के 31 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई पी.एस.सी. की परीक्षा
म.प्र. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पी.एस.सी. की परीक्षा जिले में शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा के 12 हजार 497 परीक्षार्थियों के लिए बालाघाट, भरवेली एवं कनकी में कुल 31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को जरूरी दस्तावेजों को देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें