भारत ने पाक को दिया करारा जवाब : बिक्रम सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 जुलाई 2014

भारत ने पाक को दिया करारा जवाब : बिक्रम सिंह


The Indian Army Chief Gen Bikram Singh
पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने पर पाकिस्तान को सेना ने करारा जवाब दिया था। पूर्व सेनाप्रमुख ने 2013 की हिंसात्मक घटना का जिक्र करते हुए कहा, "भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।"

सिंह ने कहा, "नियंत्रण रेखा पर हम सामरिक कार्रवाई कर रहे हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है और हमारे सैनिक अपना काम कर रहे हैं।" पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, "भारतीय सेना एक मजबूत और बेहद जवाबदेह संगठन है। यह बेहद संवेदनशील, बहुत शक्तिशाली और राष्ट्रीय शक्ति का एक प्रासंगिक औजार है। इसमें किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने की क्षमता है।"

पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ जनवरी, 2013 को नियंत्रण रेखा के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसकर दो सैनिकों की हत्या कर दी थी। भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि दोनों ही सैनिकों के अंग भंग किए गए थे। इस घटना में दो अन्य सैनिक घायल हो गए थे, जिसके बाद देश में रोष फैल गया था। लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने गुरुवार को नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: